विश्व कप 2023: भारत के हाथों मिली करारी हार पाकिस्तान को नहीं पचा, बौखलाए मिकी आर्थर ने बोले-लगा ICC नहीं BCCI का टूर्नामेंट हो
#mickey_arthur_reaction_india_vs_pakistan_match_world_cup_2023
वो कहावत तो सुनी ही होगी आप सभी ने “खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे”। ये कहावत पाकिस्तान पर एकदम सटीक बैठती है। दरअसल, शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।पाकिस्तान इस करारी हार को पचा नहीं पा रही है, और “इस बदहजमी” में बेतुकी बयानबाजी की जा रही है।
भारत के खिलाफ एकतरफा अंदाज में रौंदे जाने के बाद पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने रक्षात्मक खेल दिखाया और अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सकी क्योंकि एक लाख भारतीय समर्थकों के सामने यह विश्व कप का मैच नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित द्विपक्षीय मैच लग रहा था।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए, आर्थर ने पाकिस्तान के लिए समर्थन की कमी की ओर इशारा किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में इसकी भूमिका होती है। ईमानदारी से कहूं तो यह आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लग रहा था। यह द्विपक्षीय सीरीज जैसा लग रहा था; यह बीसीसीआई इवेंट जैसा लग रहा था। मैंने इस मैच में माइक्रोफोन पर एक बार भी दिल दिल पाकिस्तान गाना नहीं सुना।उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसे हार का बहाना नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘इसका असर तो रहा लेकिन इसे बहाना नहीं बनाया जा सकता।इस बयान के जरिए आर्थर का इशारा विश्व कप में अभी तक पाकिस्तानी प्रशंसकों को वीजा नहीं दिए जाने की ओर था।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जबकि पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप 2023 में पहली हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए।
Oct 15 2023, 13:39