वर्ल्ड कप 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आठवीं बार टक्कर, अहमदाबाद में होगा महामुकबला
#icc_world_cup_2023_ind_vs_pak
वर्ल्ड कप तो 5 अक्टूबर से ही शुरू हो चुका है। लेकिन आज महामुकाबला होगा। आज क्रिकेट का सबसे बड़ा घमासान होगा। आज भारत के सामने पाकिस्तान होगा। जब ये दो घोर विरोधी एक-दूसरे के सामने होते हैं तो स्टेडियम का माहौल ही कुछ और होता है। सभी जानते हैं दोनों देशों के खिलाड़ी कहते तो यही हैं कि ये बस एक मैच है। लेकिन, ये उनकी उस मैच वाली सोच से कहीं बढ़कर होता है। वहीं, जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। बता दें कि दोनों ही टीमों ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था। अब रोहित शर्मा और बाबर आजम की नजरें लगातार तीसरी जीत पर रहने वाली है।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को विश्व कप 2023 का 12वां मैच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। वहीं पाकिस्तानी टीम ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को मात दी है। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर चेज किया था। उस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ भी मौजूद होंगे। पीसीबी चीफ इसके लिए एक दिन पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।वहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले टीम होटल में पाकिस्तानी टीम के साथ एक बैठक की। खबर ये भी है कि बीसीसीआई के सभी अधिकारियों ने उनके साथ डिनर भी किया। अब जका अशरफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठाते दिखेंगे।
इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है और वह काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं, साथ ही अहमदाबाद के किसी होटल में भी जगह नहीं बची है। दो महीने के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें पिछले महीने हुए एशिया कप में भिड़ी थीं। दो सितंबर को पल्लेकल में दोनों टीमों के बीच एशिया कप के ग्रुप राउंड का मुकाबला बेनतीजा रहा था। वहीं, 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-फोर में आमने-सामने आई थीं। उस मुकाबले को भारत ने 228 रन से जीता था। अब यह तीसरा मुकाबला होगा।
वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में भारत Vs पाकिस्तान 8वीं बार होने जा रहा है। सवाल है जीतेगा कौन? इस सवाल के जवाब के लिए अगर आप पिछले 7 मुकाबलों का रिजल्ट देखेंगे तो पलड़ा 100 फीसद जीत के साथ भारत का दिखता है। मतलब ये कि भारत ने पिछले सातों मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं पाकिस्तान हाथ मलता रहा है।
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान तो नहीं किया। लेकिन , इतना जरूर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बदलाव संभव है। इसके लिए टीम और खिलाड़ी दोनों तैयार हैं।भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग-11 का सिलेक्शन चुनौतीभरा रहेगा। भारतीय टीम के आठ खिलाड़ी तो तय हैं लेकिन बाकी तीन खिलाड़ियों के चयन में कई अगर-मगर जैसे सवाल हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण यह स्थिति बनी है। दरअसल, यह स्थिति टीम कॉम्बिनेशन और फिटनेस लेवल के कारण पैदा हुई है।
प्लेइंग-11 में सबसे बड़ा सवाल शुभमन गिल या ईशान किशन में से किसी एक के चयन को लेकर है। डेंगू होने के बाद से शुभमन की फिटनेस लेवल को लेकर थोड़ा संशय है। फिर, पिछले दो मुकाबलों में भी वह नदारद रहे थे। यानी गिल के पास अभी मोमेंटम नहीं होगा। ऐसे में टीम इंडिया उन्हें आज के बड़े मुकाबले में प्लेइंग-11 में रखने से बचना चाहेगी। संभव है कि वह ईशान को ही फिर से मौका दें। हालांकि ईशान भी पिछले दोनों मुकाबलों में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।
Oct 14 2023, 11:21