महादेव ऐप के सौरभ चंद्राकर का दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम, आईएसआई का भी मिला समर्थन
#ed_revelation_on_mahadev_app_and_kheloir_app_saurabh_connection_with_dawood_d_company
बहुचर्चित महादेव ऐप की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है। ईडी के मुताबिक महादेव ऐप को ऑपरेट करने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पाकिस्तान में डी-कंपनी का सहयोग कर रहे थे।महादेव ऐप प्लेटफॉर्म के सरगना सौरभ चंद्राकर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुश्तकीम इब्राहिम के साथ पार्टनरशिप की है। सौरभ ने मुश्तकीम इब्राहिम कासकर के साथ मिलकर पाकिस्तान में एक बेटिंग ऐप लॉन्च किया है। जिसके जरिए वह मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है। इस बेटिंग ऐप का नाम 'खेलोयार' है, जो भारत में भी चल रहा है।
ईडी को जानकारी मिली है कि खेलोयार बेटिंग ऐप के जरिए सौरभ चंद्राकर और दाऊद इब्राहिम का भाई मुश्तकीम इब्राहिम कासकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। तीन साल पहले महादेव ऐप की सफलता के बाद सौरभ चंद्राकर भी दुबई के शेखों की मदद से मुस्तकीम से संपर्क में आया। जिसके बाद उसने अपनी करोड़ों रुपये की योजना मुस्तकीम से साझा की। जिसके बाद उसने डी कंपनी से साझा किया और दाऊद इब्राहिम की मंजूरी के बाद इसे लॉन्च किया गया। दाऊद ने सौरभ को अपनी सिक्योरिटी भी दी हुई है। दोनों मिलकर दुबई से ही करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं। सौरभ को दाऊद का संरक्षण मिला हुआ है।यही वजह है कि जब गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जब उगाही करने की कोशिश की तो उसे सौरभ ने धमका दिया था।
इसमें आईएसआई का कनेक्शन भी सामने आया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक सौरभ चंद्राकर ने दाऊद इब्राहिम के संरक्षण और आईएसआई के समर्थन से पाकिस्तान में सट्टेबाजी ऐप लॉन्च किया। जानकारी के मुताबिक उसने पाकिस्तान में खेलॉयर बेटिंग ऐप को संचालित करने के लिए 2021 में 300 से 500 करोड़ रुपये का निवेश किया।
चंद्राकर और मुश्तकीम की सांठगांठ तब बनी, जब चंद्राकर महादेव सट्टेबाजी ऐप चलाने में सफल हो गए और संयुक्त अरब अमीरात में कुछ प्रभावशाली लोगों से मिले, जो कथित तौर पर कासकर के करीबी थे। सूत्रों ने बताया कि उस समय चंद्राकर का परिचय कासकर से हुआ था। इसमें कहा गया है कि दाऊद के भाई सट्टेबाजी मंच के विचार से प्रभावित हुए जब उन्हें पता चला कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर प्रतिदिन 200 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। इसके बाद कासकर ने कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों (चंद्राकर और रवि उप्पल) को पाकिस्तान स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए एक समान मंच डिजाइन करने के लिए कहा। महादेव सट्टेबाजी ऐप को डिजाइन करने वाले डेवलपर्स को पाकिस्तान के लिए एक समान मंच बनाने के लिए शामिल किया गया था।
बता दें कि पूरे मामले में फिल्मी सितारों का कनेक्शन भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस ऐप को फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों का भी समर्थन मिला था। फिल्मी सितारों ने इस ऐप का प्रचार प्रसार किया। इस केस में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आए हैं। मामले में पिछले दिनों कुछ सितारों से पूछताछ भी की गई थी। इन सितारों पर वीडियो क्लिप के माध्यम से इस ऐप का प्रमोशन करने का गंभीर आरोप लगा है। वहीं सौरभ चंद्राकर की शादी संयुक्त अरब अमीरात में फरवरी में हुई थी।इस शादी में शानदार इवेंट रखा गया था, जिसमें कई फिल्मी सितारों और गायकों ने परफॉर्म किया था।आरोप लग रहा है कि शादी में परफॉर्म करने वाले फिल्मी कलाकारों को हवाला के माध्यम से 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा दिए गए थे।वहीं फैमिली मेंबर्स को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए किराए पर प्राइवेट जेट लिए गए थे।
Oct 13 2023, 19:29