अब ओलंपिक में लगेंगे चौके-छक्के, 128 साल बाद हुई वापसी, जानें कब से होगा शामिल
#cricket_approved_by_international_olympics_committee_for_2028_olympics
क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में शामिल कर लिया गया है।2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होगा। इंटरनेशनल ओलंपिक्स कमेटी ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है।इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने शुक्रवार को अधिकारिक तौर पर क्रिकेट और स्क्वैश को 2029 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने की जानकारी दी।
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड के अधिकारियों ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट को ओलंपिक में पांच नए खेलों में से एक के रूप में शामिल करने के लॉस एंजिलस आयोजकों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, सभी नए खेलों को 2028 खेलों में जगह सुनिश्चित करने से पहले आईओसी सदस्यता द्वारा सोमवार को होने वाले मतदान में मत हासिल करने की आवश्यकता होगी।
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा- 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर हम अभी भी प्रस्ताव मोड में हैं। भाग लेने वाली टीमों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। हम आईसीसी के साथ काम करेंगे। हम किसी भी देश के व्यक्तिगत क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम नहीं करेंगे। ICC के सहयोग से हम देखेंगे कि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है।
इससे पहले ओलंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया था। 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था, जहां इंग्लैंड और फ्रांस स्वर्ण पदक के लिए भिड़े थे।ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धा टी20 प्रारूप में होगी, क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है। ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी।
बता दें कि इसे पहले महिला टी-20 क्रिकेट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में और पुरुष के साथ महिला टी-20 क्रिकेट को हांगझोऊ एशियाई खेलों में शामिल किया गया। एशियाड में भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते।
Oct 13 2023, 18:39