चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला, कौन है इसके पीछे?
#israel_diplomat_stabbed_in_china_beijing
चीन की राजधानी बीजिंग में एक इस्राइली राजनयिक पर जानलेवा हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइली राजनयिक पर चाकू से हमला हुआ और फिलहाल पीड़ित राजनयिक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।इज़रायली विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को टाइम्स ऑफ इजरायल को दी जानकारी में इसकी पुष्टि की है। बताया कि चीन में इज़रायली राजनयिक को आतंकवादी हमले में चाकू मार दिया गया।इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच ये घटना सामने आई है।
इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग में इजरायली दूतावास के एक राजनयिक पर शुक्रवार को ये हमला किया गया। हालांकि, हमले की वजह सामने नहीं आई है।विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि राजनयिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।इससे पहले मिस्र में इजरायली पर्यटकों पर एक पुलिस अधिकारी ने फायरिंग कर दी थी।इस फायरिंग में दो इजरायली पर्यटक और एक मिस्र के नागरिक की मौत हो गई थी।
जहां एक तरफ इस्राइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है और इसके चलते पूरे मध्य पूर्व में हालात तनावपूर्ण हैं। वहीं ऐसे समय में बीजिंग में इस्राइली राजनयिक पर जानलेवा हमले को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि फिलिस्तीन के हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को जमीन, हवा और समुद्र के जरिए गाजा पट्टी के पास के शहरों में घुसपैठ करते हुए रॉकेटों की बरसात शुरू कर दी थी। इजरायल पर 5,000 रॉकेट से हमलों का दावा किया गया। इस हमले में कई इजरायली नागरिक मारे गए जबकि कई नागरिकों को बंधक बना लिया गया। इजरायल पर हमले के बाद से सवाल ये उठने लगे कि कैसे आयरन डोम और मोसाद जैसी खुफिया एजेंसी वाले देश को इस आतंकी हमले की भनक तक नहीं लगी।
Oct 13 2023, 15:12