एक्स का बड़ा एक्शन, हमास से जुड़े सैंकड़ो सोशल मीडिया अकाउंट हटाए गए
#elon_musks_x_removed_hundreds_of_hamas_affiliated_accounts
इजरायल पर आतंकी हमले के बाद इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स ने हमास के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।एलन मस्क की कंपनी एक्स ने हमास से जुड़े सैंकड़ो अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया है, साथ ही नफरती और भ्रामक कंटेंट पर भी एक्शन लेते हुए इसे प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है। एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने आपत्तिजनक कंटेंट पर नियंत्रण के लिए एक्स द्वारा किए गए प्रयासों की गुरुवार को जानकारी दी।
कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इज़राइल पर हमले के बाद से सैकड़ों "हमास-संबद्ध खातों" को हटा दिया है और भ्रामक सामग्री के हजारों टुकड़ों को हटाने या लेबल करने की कार्रवाई की गई है। यूरोपीय संघ के आयुक्त ब्रेटन को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि हम यूरोपीय संघ के सदस्य देशों सहित दुनिया भर से कानून प्रवर्तन अनुरोधों का तुरंत जवाब देना जारी रखते हैं।
इससे पहले यूरोपीय संघ (ईयू) ने हमास हमले के बाद प्रसारित कंटेंट को लेकर एक्स के मालिक एलन मस्क को चेताया था। ईयू के कमिश्नर थिएरी ब्रेटन ने कहा था कि हमास के हमलों के बाद एक्स का इस्तेमाल ईयू में अवैध कंटेंट और दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा रहा है।मस्क को संबोधित पत्र में ब्रेटन ने कहा था कि ईयू डिजिटल सेवा अधिनियम (डीएसए) कंटेंट माडरेशन के संबंध में दायित्व निर्धारित करता है। अल्टीमेटम देते हुए जानकारी मांगी गई थी कि यूरोपीय संघ के डिजिटल नियमों का एक्स कैसे अनुपालन कर रहा है।
बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद एक्स पर कई ऐसे फोटो और वीडियो वायरल हुए, जो बेहद ही आपत्तिजनक थे। कई वीडियो तो ऐसे थे, जिनमें आतंकी लोगों का कत्ल करते हुए दिख रहे थे। इसको लेकर यूरोपीय यूनियन के इंडस्ट्री चीफ थियरी ब्रेटन ने मस्क ने तुरंत एक्शन लेने और 24 घंटे में इसपर जवाब देने को कहा था।
Oct 13 2023, 13:43