/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *आपदा से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण* Gonda
*आपदा से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण*

गोण्डा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की टीम ने आज तरबगंज तहसील सभागार जनपद- गोंडा में क्षमता निर्माण कार्यक्रम किया।11 एन०डी०आर०एफ० वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व श्रीमती नेहा शर्मा जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में वाराणसी से आयी हुई प्रशिक्षित एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवम जन-जागरूकता व एरिया फैमिलाइजेशन ,का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने तरबगंज तहसील सभागार में आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम ने एनडीआरएफ का परिचय और भूमिका के बारे में बताया,भूकंप से बचाव का तरीका, सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, आगजनी से बचाव , घायलों का प्राथमिक उपचार करना , घायल की ब्लीडिंग को रोकना , तात्कालिक स्ट्रेचर, आपातकालीन कदम और गैर आपातकालीन कदम ,बिजली गरजना/बिजली चमकने के दौरान सतर्क रहने के बारे में , चोटों को एस्टेबलाइक करना एवम दामिनी ऐप और सचेत ऐप के बारे मे बखूबी डेमो देकर बताया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक, आपदा एक्सपर्ट ,लेखपाल व अन्य तहसील कर्मी लाभान्वित हुए।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने इस प्रोग्राम को बहुत ही लाभप्रद बताया इस प्रोग्राम के दौरान एन०डी०आर०एफ० टीम के टीम कमांडर निरीक्षक/सामान्य जितेन्द्र सिंह यादव व मुख्य आरक्षी/संचार जितेन्द्र के साथ चार सदस्यीय टीम एवं राजेश कुमार (आपदा एक्सपर्ट) मौजूद रहे।

*दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 12.10.2023 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त धर्मराज पाठक उर्फ धरमू को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना खरगूपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा दिनांक 09.10.2023 को थाना खरगूपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*डीएम की अध्यक्षता में होगी सलाहकार समिति की बैठक*

गोण्ड । जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत गठित जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

*कर्नलगंज सीएचसी पर 24वां विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन*

कर्नलगंज (गोंडा)। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण की तरफ से 24वां विश्व दृष्टि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा डॉ पी के श्रीवास्तव , डॉ. पुनीत श्रीवास्तव , डॉ. जीके श्रीवास्तव और वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ.योगेश चंद्र आदि ने विश्व दृष्टि दिवस पर दीप प्रज्ज्वलित कर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आप्टोमेट्री एसोसिएशन गोंडा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एके गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी कर्नलगंज द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन भी राजकीय ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन गोंडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किया गया।

*सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा राशन वितरण,घटतौली हुई तो कोटेदार के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई*

गोण्डा । गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 12 से 25 अक्टूबर के मध्य होने वाले राशन वितरण को लेकर सभी उचित दर विक्रेताओं एवं अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलो खाद्यान्न (14 किलो गेहूँ व 21 किलो चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर प्रति यूनिट 05 किलो खाद्यान्न (02 किलो गेहूँ व 03 किलो चावल) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेगें। प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन वितरण किया जायेगा। आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध रूप से वितरण प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा । नोडल अधिकारी उचित दर की दुकान पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण कार्य सम्पन्न करायेगें।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराने एवं व्यावर्तन तथा कालाबाजारी रोकने हेतु समस्त उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर विकास विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगायी गयी है।

नामित सभी नोडल अधिकारीगण सम्बन्धित दुकान पर अपनी उपस्थिति में सम्बन्धित कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार कराना जाना सुनिश्चित करेगें, साथ ही प्रत्येक 08-10 दुकानों पर ब्लॉक, तहसील व जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए नियत तिथियों में भ्रमणशील रहकर नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करेगें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता अथवा जनसामान्य को किसी विक्रेता के विरूद्ध किसी प्रकार की शिकायत हो तो जिला पूर्ति कार्यालय अथवा सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यदि किसी उचित दर विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में घटतौली अथवा अनियमितता किये जाने की शिकायत प्रकाश में आती है, तो उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

*ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों में लगेंगे सीसीटीवी*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आपरेशन त्रिनेत्र की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक का संचालय जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने किया। बैठक में आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण तथा सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों के तिराहों, चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाए जाने को लेकर रणनीति बनाई गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में ऐसे स्थान का चयन कर लिया जाए जहां पर सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाना है। कैमरे आदि उच्च गुणवत्ता के ही खरीदे जायें। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन त्रिनेत्र महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, मौसम पूर्वानुमान की सूचना ग्रामीण स्वच्छता के साथ-साथ अन्य कई व्यापक महत्व के लिए चलाया गया है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

इन स्थानों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक एड्रेस सिस्टम

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में प्रमुख स्थलों, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों, प्रमुख मार्गो ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार व मुख्य चौराहों एवं तिराहों पर सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लगाया जाएगा। इस दौरान व्यक्तिगत स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

ऑपरेशन त्रिनेत्र से मिलेगी जनता को यह सहूलियतें

ऑपरेशन त्रिनेत्र से मिशन शक्ति को ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्र में लागू करने में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। मौसम संबंधी जानकारी तथा चेतावनी को भी जन सामान्य तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उन्हें सशक्त बनाने में इसका अहम योगदान होगा। इसके अलावा पंचायतों के संसाधन के छय को रोकने, आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने, उपयुक्त लाभार्थियों की पहचान करने, स्वच्छता अभियान में आने वाली विसंगतियों की पहचान करने, लोगों को जागरूक बनाने आदि में इसका काफी अहम रोल होगा।

कमेटी करेगी उच्च गुणवत्ता के कैमरे के मानक का निर्धारण

गोरखपुर मॉडल से प्रेरणा लेते हुए व उच्च गुणवत्ता के कैमरे हेतु मानकों का निर्धारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति द्वारा किया जाएगा। समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी सदस्य के रूप में होंगे। आवश्यक होने पर जिलाधिकारी द्वारा अन्य सदस्यों को भी समिति में जोड़ा जा सकता है। इस अभियान में कैमरों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे कि किसी परिसंपत्ति की हानि की दशा में सटीक फोटो प्राप्त हो सके एवं रात के समय में भी फुटेज कैप्चर हो सके।

समिति करेगी कैमरा लगाने के स्थल का चयन

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों में कैमरे के अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व गणमान्य सदस्य जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह, पंचायत सदस्य इत्यादि की समिति द्वारा किया जाएगा, जिनमें सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालय व हाज बाजार जैसे भीड़ के स्थान शामिल।

*राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया गोंडा के राजकुमार मिश्र*

गोण्डा । लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई साइनटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों के मंडल स्तर पर विजई बाल वैज्ञानिक एवं नवप्रवर्तकों ने प्रतिभाग किया ,गोंडा जनपद के नवप्रवर्तक राज कुमार मिश्रा ने प्रथम स्थान एवं राम सजीवन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया, राज कुमार मिश्रा जी को रू 10,000/,राम सजीवन जी को रू 3000/ धनराशि देकर विज्ञान एवम प्रोधौगिकी मंत्री माननीय योगेन्द्र उपाध्याय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित किया गया सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अमृत राज सिंह ,सूर्य शुक्ला एवं नारायणा पब्लिक स्कूल के सौरभ सिंह,सचिन सिंह के मॉडल की भी बहुत सराहना की गई।

अमृतराज सिंह का मॉडल हाइड्रो लिंक सिटी पर था जबकि सौरव सिंह ने सोलर ट्रेकिंग सिस्टम पर मॉडल तैयार किया था साथ ही जिला विज्ञान क्लब की समन्यवक डॉ रेखा शर्मा को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। राजकुमार मिश्रा गोंडा जनपद के परसपुर ब्लाक के पसका क्षेत्र के निवासी हैं जिन्होंने कबाड़ से बुलारो गाड़ी उपलब्ध की और उस पर कम लागत में धान कूटने वाली मशीन लगा कर घर घर जाकर धान कूट कर स्वावलंबी बने वही राम सजीवन ने छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए एक ऐसा यंत्र बनाया जिससे आसानी से सड़क पर घूमने वाले छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशाला भेजा जा सकता है।

जिला विज्ञान क्लब की इस सफलता पर जिला विज्ञान क्लब की अध्यक्ष जिलाधिकारी नेहा शर्मा , मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सचिव जिला विज्ञान क्लब , प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज रवींद्र कुमार पांडे , डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ महामंत्री प्रो जीतेंद्र सिंह, शिक्षकसंघ अध्यक्ष शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रो शैलेंद्र नाथ मिश्र, माध्यमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष अजीत सिंह एवम शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने नव प्रवर्तको एवम छात्रों को बधाई दी।

*नारी शक्ति को बढ़ावा देना ही है उद्देश्य: चन्द्रमोहन*

गोण्डा । महिला कल्याण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘आवर टाइम इज नाउ-आवर राइट्स, आवर फ्यूचर’ थीम पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इण्टर कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने किया।

उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुये बालिकाओं को बताया कि इस खास दिन मनाने का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना। बालिकाओं के जीवन को विकसित करना और जागरूक करना है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक राज कुमार आर्य ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि महिलाएं भी देश और समाज के विकास में योगदान दे सकें। उन्हें सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें बालिकाओं ने हस्ताक्षर किये, साथ ही वहां उपस्थित अध्यापिकाएं व अन्य ने भी हस्ताक्षर कर बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर पात्र बालिकाओं को आवेदन कराये जाने के बारे में बताया गया। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज राव द्वारा समस्त योजनाओं के पम्पलेट व स्टीकर वितरित किये गये। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।

*कार्यदायी संस्थाएं समय व मानक के अनुरूप करें निर्माण कार्य - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डल की पचास लाख से अधिक लागत वाली भवन व सड़क परियोजनाओं, जल जीवन मिशन कार्यक्रम तथा मनरेगा कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। जिसमें उन्होंने पाया कि मण्डल में पचास लाख से अधिक लागत वाली कुल 245 भवन परियोजनाएं लक्षित है जबकि पचास लाख से अधिक लागत वाली सड़क परियोजनाओं के अन्तर्गत लक्षित 547 सड़को के सापेक्ष 201 पर कार्य पूर्ण हो चुका है तथा तीन अनारम्भ है व 343 निर्माणाधीन है। मंडलायुक्त द्वारा इन परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये।

उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा में पाया कि मण्डल में कुल 3980 राजस्व ग्रामों हेतु कुल 2603 परियोजनाएं स्वीकृत है, जिसमें से 296 परियोजनाएं पूर्ण तथा 77 शिरोमणि जलाशय पूर्ण है। मण्डल में अब तक लक्षित 14 लाख 51 हजार 731 के सापेक्ष 7 लाख 24 हजार 563 हाउस कनेक्शन दिये गये है। वहीं मनरेगा के अन्तर्गत मण्डल में कुल वार्षिक अनुमोदित श्रम बजट 178.46 लाख के सापेक्ष मासान्त तक निर्धारित लक्ष्य 153.64 लाख के सापेक्ष 159.26 लाख मानव दिवस सृजित किये गये है। मण्डलायुक्त ने सभी सड़क निर्माण व भवन निर्माण तथा जल जीवन मिशन से सम्बन्धित सभी कार्यदायी विभागों को कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए एवं कहा कि जिन कार्यो पर धनराशि उपलब्ध नही है, उनके लिये सक्षम स्तर पर पत्र प्रेषित किया जाये।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत यह भी निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दिये जा रहे हाऊस कनेक्शन में जो ग्रामीण सड़कें खोदी जा रही है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाय। मनरेगा में प्राप्त शिकायतों को समय से संज्ञान लेते हुये तत्काल निस्तारण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।

*जिलाधिकारी ने मनकापुर चीनी मिल में किसान समृद्धि मेले का फीता काटकर किया उद्घाटन*

मनकापुर (गोंडा ) ।बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप की दतौली स्थित मनकापुर चीनी मिल में किसान समृद्धि मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया ।इस मौके पर चीनी मिल परिसर में कृषि उपकरणों के निर्माण करने वाली विभिन्न कंपनियों ने अपने उपकरणों के स्टाल लगाए। अग्रणी उपकरण निर्माता कंपनियों के अधिकारियों ने उपकरणों के उपयोग को लेकर किसानों को आकर्षित भी किया और तकनीकी जानकारी साझा की । कृषि उत्पादों को कीटों से बचाव को लेकर बेहतर करने के लिए तमाम कीटनाशक कंपनियों ने भी किसानों को फसल सुरक्षा को लेकर जानकारी मुहैया कराई ।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मेले का उद्घाटन करने के बाद कृषि उपकरणों के स्टॉल का अवलोकन किया और किसानों से कहा कि किसान भाई नवीनतम तकनीक की जानकारी लेकर बेहतर उत्पादन कर सकते हैं । कृषि में तकनीकी पद्धतियों का बेहतर प्रयोग कर अच्छा उत्पादन करने वाले किसानों को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चीनी मिल की ओर से सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि तभी बढ़ेगी जब वह तकनीक का बेहतर उपयोग करके अच्छा उत्पादन हासिल करें । डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को तकनीकी जानकारी के बहुत करीब लाते हैं इसमें बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप का प्रयास सराहनीय है डीएम ने कहा की किसानों को तकनीकी के करीब लाना चीनी मिल का एक अच्छा व सराहनीय योगदान है। इसका लाभ किसानों को लेना चाहिए।

बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप की प्रमोटर व बिजनेस लीड अवंतिका सरावगी ने अपनी संबोधन में कहा कि हमारे संगठन का यही प्रयास है कि हमारे किसान भाई समृद्धि हो । उन्हें नवीनतम जानकारी मुहैया हो ,नई तकनीक और उन्नत बीजों का उपयोग कर सकें।और किसानों का जीवन बेहतर हो सके। यही हमारे बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप का उद्देश्य है उन्होंने कहा कि किसान समृद्धि मेले की परिकल्पना मनकापुर चीनी मिल का किसानों के साथ बेहतर तालमेल की उपज है उन्होंने कहा कि आधुनिक पद्धति को अपनाकर किसान बेहतर उपज ले सके ।

यही चीनी मिल का प्रयास रहा है उन्होंने बताया कि मेले के दौरान किसानों के साथ विभिन्न कंपनियों ने तकनीकी साझेदारी करके उन्हे बेहतर उत्पादन के लिए उत्साहित किया है जिसका परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। मनकापुर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल ने कहा कि किसानों को तकनीकी जानकारी मुहैया कराकर मनकापुर चीनी मिल ने किसाने की आय बढ़ाने में मदद करना मुख्य उद्देश्य रहा है । उन्होंने कहा कि हमारे चीनी मिल के अधिकारियों कर्मचारियों मेले के आयोजन में सहयोग अपेक्षित रहा है उन्होंने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप का ग्रामीण क्षेत्र को आर्थिक समृद्ध और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान विकास की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर चीनी मिल ग्रुप के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौजूद रहे।