*डीएम ने किया सीएचसी कटरा का औचक निरीक्षण*
![]()
गोण्डा । बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी ने वहां का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, जिसमें पाया गया कि राज मिश्रा आरोग्य मित्र पिछले एक माह से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसके साथ ही पर्चा काउंटर पर जाकर जानकारी की गई कि यहां पर पर्चा काटने व देने में किसी प्रकार की मरीजों व तीमारदारों को कोई दिक्कत तो नहीं होती है।
इसके बाद उन्होंने प्रसव कक्ष , जननी सुरक्षा वार्ड, रिकॉर्ड रुम, दवा वार्ड, कोल्डचेन वार्ड, वैक्सीनेशन वार्ड, कम्प्यूटर कक्ष आदि का पूरी गहनता के साथ निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान सभी जगहों पर साफ-सफाई की और बेहतर करने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्चा काउंटर पर उपस्थित मरीजों / तीमारदारों से वार्ता करते हुए जानकारी ली कि यहां पर पर्चा देने में कोई समस्या तो नहीं होती है।
इसके साथ ही उन्होंने जननी सुरक्षा वार्ड में जाकर वार्ड में भर्ती जच्चा व बच्चा के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा वहां पर प्रसव वाली मरीजों को मिलने वाले खान पान व अन्य सुविधाओं के संबंध में मरीजों से जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिये हैं कि यहां पर आने वाले सभी मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाय।इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक कटरा बाजार, यूनीसेफ के पदाधिकारी डाक्टर शेषनाथ सिंह सहित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




Oct 05 2023, 18:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k