/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताहिक कार्यक्रम मनाई गई Ramgarh
रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताहिक कार्यक्रम मनाई गई

रामगढ़:-राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताहिक कार्यक्रम मनाई गई।

इस अवसर पर कुलाधिपति बी.एन. साह ने जीवों की महत्ता बताते हुए कहा की जीव हमारे पर्यावरण को संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है हमें पर्यावरण के बचाव में तत्पर रहना चाहिए।

कुलपति प्रोफेसर (डॉ) शुक्ला महन्ती ने इस अवसर पर कहा कि जीव जंतुओं का संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है बिना जीव जंतुओं के हमारा पर्यावरण संतुलित नहीं रह सकता है।

इस मौके पर कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा की वन्य जीव का संरक्षण महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे प्राकृतिक संसाधनों का हिस्सा है। यह हमारे वातावारण का संतुलन बनाता है और प्राकृतिक जीवों के लिए एक आवास प्रदान करता है। वन्य जीवन सभी जीवों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनके संरक्षण भी जरूरी है।

विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश ने अपने शब्दों को रखते हुए कहा की केवल वन्य जीवन के बारे में बात करने के लिए अब समय नहीं है। समय आ गया है कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए सार्थक कार्रवाई की जाए और हमारी बहुमूल्य प्राकृतिक विरासत की रक्षा की जाए।

विभाग के व्याख्याता श्याम महतो ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की वन्यजीवों का संरक्षण जैव विविधता को बढ़ावा देता है जो हमारे लिए फायदेमंद होती है। वन्यजीवों के बिना पूरे जीव संस्थान का संतुलन हिल सकता है, जिससे पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान कठिन हो सकता है।

इस कार्यक्रम में राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी वित एवं लेखापदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, समिति के सदस्त्य श्री अजय कुमार, विज्ञान विभाग के डीन डॉ. प्रतिभा गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

CCL सिरका में कार्यरत क्लर्क को 30 हजार रुपये घूस लेते ACB की टीम ने पकड़ा

रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका परियोजना में कार्यरत क्लर्क संदीप कुमार को एसीबी की टीम ने 30 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है.

 जानकारी के अनुसार सिरका कोलियरी परियोजना में कार्यरत डम्फर ऑपरेटर राजु मुण्डा की मौत के बाद उनकी पत्नी से अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के लिए 30 हजार रुपये की मांग की गई थी.

इसको लेकर सीबीआई, एसीबी, कार्यालय में शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच करने गई टीम ने कलर्क संदीप कुमार को 30,000 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है.

रामगढ़: जनता की बात सहजता से सुन कर तत्काल निदान करें ममता देवी


रामगढ़: दुलमी प्रखंड अंचल कार्यालय ग्रामीणों की समस्या को लेकर रामगढ़ के पुर्व विधायक ममता देवी व अंचल अधिकारी से मिलकर ग्रामीणो की समस्याओं निदान करने की बात कही।

 ममता देवी ने कहा कि 

अंचल कार्यालय मे चल रही गड़बडियों से अवगत कराया। कि अंचल कार्यालय के कर्मियों की मनमानी रवैये के कारण आम जनता को मोटेसन, राशिद कटवाने, जाति, आवासीय, आय, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने मे काफी परेशानी हो रही है। साथ ही आम जनों का काम पारदर्शिता के साथ हो व ओर कोई भी काम को लेकर आम लोगों को अंचल कार्यालय का चक्कर ना कटाए।

मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश पुर्व पार्षद राजू महतो खखु महतो सुमित महतो छोटन कुमार मुखलाल महतो विक्रम कुमार केशव प्रेमचंद महतो लखन महतो जगदीश महतो गौतम महतो तिलकधारी महतो तिलक महतो गुडिया महतो राजू कुमार कृष्ण कुमार युगेश महतो गणेश महतो मदेश मुंडा बासुदेव मुंडा आदि

हरित क्रान्ति के जनक स्वामीनाथन किए गए याद


रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग, कम्प्यूटर साइन्स एंड टेक्नालजी एवं कृषि विभाग के द्वारा संयुक्त सहयोग से समसामयिक व्याख्यानमाला के तहत 21वीं सदी में कृषि लोग, भोजन और प्रकृति के लिए नए परिदृश्य विषय पर व्याख्यान आयोजन किया गया। व्याख्यान का आयोजन हरित क्रांति के जनक डाॅ. एम एस स्वामीनाथन को याद किया गया। जिसमें इन तीनों विभाग के छात्र एवं छात्रों ने अपने अपने परिदृश्य से विचार रखे।माननीय कुलाधिपति बी.एन साह ने हरित क्रांति के उपलक्ष्य में कहा कि हरित क्रांति 1960 के दशक में शुरु हुई एक अवधि थी, जिसके दौरान कृषि को आधुनिक औद्योगिक प्रणाली में परिवर्तित कर दिया गया था। कुलपति प्रोफेसर (डाॅ.) शुक्ला महन्ती ने कहा उच्च उपज वाली किस्म (HYV) के बीज, मशीनीकृत कृषि उपकरण, सिंचाई सुविधाओं, कीटनाशकों और उर्वरकों का उपयोग करके आधुनिक प्रणाली में परिवर्तित किया गया था।

इस मौके पर कुलसचिव डाॅ. निर्मल कुमार मण्डल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मिट्टी ही पौधे का पेट है। जिसके तहत दूसरे विश्वयुद्ध के बाद जापान में कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय खोजों जैसे सोलोमन नाम के एक जीव विज्ञानी, नोरीन एक्सपेरिमेन्ट स्टेशन में गोंजिरो इनाजुका द्वारा विकसित गेहूँ, जिसमें प्रति हेक्टयर 10 टन से ज्यादा पैदावार की क्षमता थी, इसी से प्रेरित होकर भारत सरकार ने 1967 में गेहूँ, धान, मक्का, बाजरा और ज्वार में उच्च उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम शुरु किया। इसकी सफलता देख अक्टूबर, 1968 में अमेरिका के विलियम गुआड ने खाद्य फसलों की पैदावार में हमारी इस क्रांतिकारी प्रगति को हरित क्रांति का नाम दिया। 

अन्य वक्ताओं मेें कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार ने भारत सरकार द्वारा मिल्लेट फूड्स के 21वी सदी मे महत्ता, कम्प्युटर साइन्स एंड टेक्नोलजी के विभागाघ्यक्ष डाॅ. संजय में ड्रोन, जीआईएस एवंआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित आधुनिक स्वचालित तकनीक पे अपने विचार रखे। प्रबंधन विभाग की और से व्याख्याता पिंकी कुमारी सिंह ने किसानों की उपज को फूड प्रोसेसिंग कर होने वाले व्यापार एवं फायदे व इसके मार्केटिंग पे अपनी विचार रखी। 

इस कार्यक्रम में राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशोक कुमार, वित एवं लेखापदाधिकारी डाॅ. संजय कुमार, समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रश्मि एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजू कुमार महतो, श्री अमित सौरभ, विपुल कुमार एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र - छात्राएँ उपस्थित थे।

रामगढ़: जिले में हो रहे लगातार बारिश से नलकारी जलाशय, पतरातु का जलस्तर बढ़ा

रामगढ़: जिले में हो रहे लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय, पतरातु का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 

इसके जल्द ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना है। इस स्थिति में डैम की सुरक्षा के मद्देनजर डैम का फाटक किसी भी समय खोला जा सकता है।

 आत: सभी जिले वासियों को सूचित किया जाता है कि वह नलकारी एवं दामोदर नदी के किनारे पर ना जाए तथा नदियों के किनारे बसे लोग अपने सामान एवं मवेशियों के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाए।

रामगढ़: गांधी जयंती के अवसर पर जिले की सभी अनुज्ञप्ति प्रदत्त शराब दुकाने रहेंगी बंद, घोषित रहेगा शुष्क दिवस।


रामगढ़: महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर 2023 के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित रहेगा।

 इस दौरान जिले की सभी खुदरा देसी, विदेशी, कंपोजिट शराब दुकान, बार, रेस्टोरेंट, क्लब, कैंटीन, में० पाली हिल ब्रिवरी प्राइवेट लिमिटेड पतरातू सहित उत्पाद अनुज्ञप्ति इकाइयां पूर्णत: बंद रहेंगी। 

आदेश की अवहेलना पर अनुज्ञप्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रामगढ़: नमामि गंगे योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ गंगा आरती का आयोजन


रामगढ़: नमामि गंगे योजना अंतर्गत 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 30 सितंबर 2023, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं रामगढ़ जिले वासियों सहित अन्य की उपस्थिति में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन, राज्य समन्वयक नमामि गंगे योजना अंजना भारती सहित अन्य का दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर स्वागत किया गया। 

गंगा आरती के पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य के बनारस से आई टीम ने शिव तांडव स्रोत सहित अन्य मनमोहक नृत्यों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया जिसके उपरांत बनारस के ही पंडितों के द्वारा संस्कृत श्लोकों भजनों व मंत्रों के साथ गंगा आरती संपन्न कराई गई। 

गौरतलब होकि नमामि गंगे योजना के तहत पूर्व में भी रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है पर इस बार उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर भव्य तरीके से गंगा आरती का आयोजन कराया गया वहीं उपायुक्त द्वारा जारी किए गए वीडियो संदेश के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों ने गंगा आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

ज्ञात हो कि उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक के समीप स्थित गांधी घाट को भी पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का निर्णय लिया गया है जिसके उपरांत उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं वहीं उन्होंने जिले वासियों से भी किए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित सुझाव मांगे है। गंगा आरती के आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधियों, जिले के वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कर्मियों, गंगा समिति रामगढ़ के सदस्यों, दामोदर बचाओ संस्था के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कमल किशोर बगड़िया के द्वारा किया गया।

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान ।

भारत सरकार के आदेशानुसार राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग, मास्टर ऑफ सोशल वर्क विभाग, के विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि, सहायक प्रोफेसर संगीता कुमारी एवं पवन कुमार के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने नगर परिषद क्षेत्र के चेटर गाँव में स्वच्छता ही पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया।

 साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजू महतो, अमित सौरभ और पिंकी सिंह एवं कम्प्यूटर एंड साइंस टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार एवं विपुल कुमार द्वारा हाउ टू डू प्रोपर हैंड वॉश और कॅम्पस क्लीनस्ट ड्राइव का आयोजन कर लोगों के बीच अभियान चलाने का शपथ लिया गया।

मौके पर कुलाधिपति बी.एन. साह ने बधाई दी एवं कुल सचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि हमें महात्मा गाँधी के कथनों का अनुसरण करने की आवश्यकता है अतः यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो स्वस्थ नहीं रह सकता है। साथ ही समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आदोलन उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए डीडीडब्ल्यूएस और एम ओएच यूए के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।

 इस कार्यक्रम में राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियका कुमारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, वित एवं लेखापदाधिकारी डॉ संजय कुमार, समिति के सदस्य अजय कुमार एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। -

रामग़ढ़ के पूर्व विधायक ने दुर्घटना के बाद दोनों पैर गंवा चूके पीड़ित से मिला और मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हज़ार रुपये दिलाया


रामगढ़:-गोला प्रखंड के टोनागातु गांव में विकास कुमार स्वर्णकार का सड़क एक्सीडेंट में दोनो पैर कट गया था ईलाज काफ़ी दिनो से चल रहा था जब जानकारी पुर्व विधायक ममता देवी जी को पता चला तो विधायक जी ने मुख्यमंत्री को अनुसंशा की जिसके बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार का चेक कांग्रेस की ओर से विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो उनके आवास पहुंच कर चेक दिए।

 विकास के घर वालों ने पुर्व विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही नवाडीह स्तिथ कैंसर पीड़ित कृष्णा सिंह जी से मुलाकात किए उनका ईलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है इनका ईलाज के लिए पांच लाख का आसाध्य रोग से ईलाज हेतु पेपर जमा है आवंटन के बाद जल्द ही उनको ईलाज के लिए भैल्लोर भेज दिया जाएगा ।

साथ ही बजरंग महतो ने कहा की क्षेत्र की हर छोटी मोटी समस्या के लिए हमलोग 24 घंटे लोगो के समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करते हैं रोज गोला स्तिथ कार्यालय में जनता दरबार लगाकर समाधान करने का प्रयास करते हैं ।

मौके पर आंदोलनकारी बासुदेव प्रसाद समाजसेवी सुनील राज चक्रबर्ती मनोज पुजहार पुर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो लखेश्वर महतो रीना देवी जादू महतो ताहिर अंसारी सहित कई लोग शामिल थे!

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।


रामगढ़: विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व हृदय दिवस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने विशेष रूप से हृदय रोग के उपचार एवं निदान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही हृदय रोग में क्या करें, क्या ना करें और कैसे हम अपने जीवन शैली को बेहतर बना सकते हैं इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी सिविल सर्जन के द्वारा दी गई।

 वहीं उन्होने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम एवं ध्यान, संतुलित पौष्टिक आहार, समुचित आराम करना बहुत ही आवश्यक बताया साथ ही उन्होंने अनियमित एवं अनियंत्रित खान-पान, वसा युक्त भोजन, जंक फूड का सेवन, धूम्रपान,तम्बाकू एवं शराब का सेवन से दूर रहने की सलाह भी दी।कार्यक्रम के दौरान जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (एनसीडी) डॉक्टर तूलिका रानी ने हृदय रोग लक्षण, कारण, टाइप और उपचार के विषय में विस्तृत पूर्वक जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष विश्व में विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर रामगढ़ जिला द्वारा भी विभिन्न स्तरों के स्वास्थ्य संस्थानो पर विशेष रूप से हृदय रोग जांच (एनसीडी अंतर्गत अन्य जांच) का विशेष शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाता है और इसके माध्यम से हृदय रोग तथा इससे बचाव से संबंधित जानकारी आम जनों तक पहुंचाय जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉअमरेंद्र कुमार, डॉ उदय शरणश्रीवास्तव, डॉ शशी भूषण, डॉ स्वराज, सभी चिकित्सा पदाधिकारी,सदर अस्पताल सभी कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित थे।