देश में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान,फिर भी शहर में दिख रहा कूड़े का अंबार,लोगों ने किया आगजनी रोड जाम।
पटनासिटी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गांधी जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गांव गलियों और शहरों को स्वच्छ किया जा रहा है। समाजसेवी संस्था राजनीतिक पार्टियों के लोग सफाई अभियान में जुटे हुए हैं लेकिन बाबजूद इसके तस्वीरे कुछ और बयां कर रही है।
एक तरफ स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जो तस्वीर दिख रही है वह स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है जगह-जगह कूड़े कचरे का अंबार फैला हुआ है,लोग परेसान है।
जो तस्वीर निकाल कर सामने आई है वह राजधानी पटना के सबलपुर पंचायत के आलमपुर की है जहां पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है।अरमान अहमद ने बताया कि स्वच्छता अभियान चलाने बालो से मेरा सवाल है की मीडिया को बुलाकर और तस्वीर को खिंचा कर स्वछता अभियान मनाने वाले लोग धरातल पर जाकर देखें तो उन्हें स्वच्छता अभियान की हकीकत पता चल जाएगी।
हलाकि ग्रामीणों ने कूड़े कचरे से निजात के लिए आगजनी करके पंचायत के मुखिया मंसूर आलम और बिहार सरकार के प्रति आक्रोश भी जाहिर किया।
Oct 02 2023, 18:29