/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *ना खुद गंदगी करेंगे और न किसी को गंदगी करने देंगे - आयुक्त* Gonda
*ना खुद गंदगी करेंगे और न किसी को गंदगी करने देंगे - आयुक्त*

गोण्डा । गांधी जी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे उनके द्वारा दी गई शिक्षा आज भी दुनिया मे प्रांसंगिक है। गांधी जी के अहिंसावादी विचारों व आदर्शो को अपने जीवन में उतारें। ऐसे महापुरूष विश्व मे बहुत कम जन्म लेते है जो अहंकार को त्याग कर जनहित में सदैव कार्य करते उन्होंने कहा कि हमे अपने आस-पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना चाहिये तथा लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करना चाहिये। हमे अपने गली-मौहल्ले व कार्य स्थल को स्वच्छ रखना चाहिये जिससे शुद्ध वातावरण मिले और जीवन स्वस्थ हो।

ये अनमोल विचार देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने गांधी जयंती के अवसर पर व्यक्त किये। गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने आयुक्त कार्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज फहराकर सभी कर्मचारियों को “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ दिलाई और सभी को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। इस बाद उनके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद सभागार में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व अध्यापकों के साथ विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। सभी लोगों ने गांधी जी से प्रेरणा लेते हुए दूसरों की सहायता करने और देश को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। इस दौरान अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी कर मौजूद रहे।

*पीएचसी पिपरी में ओपीडी में कुल 28 मरीज देखे गए*

वजीरगंज (गोण्डा)। सीएचसी के तहत आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पीएचसी पिपरी में ओपीडी में कुल 28 मरीज देखे गए, 3 गर्भवती महिलाओं,86 बुखार के मरीज की जांच हुई।मेले में डा. नीना खुराना,फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, वार्ड ब्वाय एच के तिवारी मौजूद रहे।

वहीं पीएचसी डुमरियाडीह पर ओपीडी में कुल 46 मरीज देखे गए।6 गर्भवती महिलाओं व 4 लोगों के बलगम की जांच हुई। मेले में डॉक्टर शेखर तिवारी, डा. के के सिंह,फार्मासिस्ट अनुराग सिंह,एलए अंजनी मिश्र,एएनएम राधा त्रिपाठी व स्टाफ नर्स अर्चना तिवारी मौजूद रहे।

*हर्षोल्लास से मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती*

गोण्डा ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।

साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में तथा यह भी बताया कि गांधी जी कैसे देश के राष्ट्रपिता बन गए और हर भारतीय क्यों उन्हें बापू कहने लगे। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने 14 सफाई मित्र को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शिवराज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियो/थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।

चेयरमैन प्रतिनिधि नेतृत्व में कर्नलगंज में चला स्वच्छता अभियान

कर्नलगंज , गोंडा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन बापू जी के सपने को पूरा करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन-जन को स्वच्छता से जोड़ने का भागीरथी प्रयास और बापू को स्वच्छांजलि देते हुए कर्नलगंज नगर मंडल में मंदिर, शिवालयों तथा धार्मिक स्थलों व मुख्य मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस मौके पर भाजपा के नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि राम जी लाल मोदनवाल, भाजपा के मदन मोहन उर्फ अन्नू बाबा, आशीष गिरी, मोहित पाण्डेय, चंद्रशेखर गोस्वामी, राजेश निषाद, सभासदगण डाक्टर रामतेज, माधव राज, अनिल गुप्ता, नीरज जायसवाल, जनाब उजैर, जनाब गुफरान सत्य प्रकाश तिवारी तथा अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा अपने नगर पालिका टीम सहित सम्मिलित रही।

उक्त अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में शपथ भी दिलाया गया।

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । मपुलिस अधीक्षक गोण्डा

अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त-संजय ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा थाना वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली 09 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था।

जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

आयुक्त ने सीताद्वार मंदिर परिसर में झाडू लगाकर ’’स्वच्छता ही सेवा’’ श्रमदान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

गोण्डा । प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ’’स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त अभियान 15 सितम्बर से पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत दो अक्टूबर के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन आन्दोलन उत्सव के तहत ’’स्वच्छ भारत दिवस’’ के रूप में मनाया जाना है, जो महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर एक श्रृद्धांजलि है। इसके तहत श्रावस्ती जनपद के विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत स्थित सीताद्वार मंन्दिर परिसर में मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय, जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी/देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, ने विधायक जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने स्वयं झाडू लगाकर ’’स्वच्छता ही सेवा-2023 ’कचरा मुक्त भारत’’ 01 घण्टे श्रमदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस दौरान आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का मूल आधार है। किसी भी समाज के लिए स्वच्छता सामाजिक रूप से भी आवश्यक है और स्वास्थ्य के लिए भी आवाश्यक है। इसलिए साफ-सफाई अपनाकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है। देश के मा0 प्रधानमंत्री जी के मंशानुसार महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर ’’स्वच्छता ही सेवा-2023 कचरा मुक्त भारत’’ कार्यक्रम को जनआन्दोलन के रूप में मनाया जा रहा है, जो बहुत ही सराहनीय है।

इस इसका उद्देश्य सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में जन भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में जिले के सभी अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों एवं सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की जायेगी।

इस अभियान के माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े से जुड़़कर सभी जनपदवासी स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत चला श्रमदान कार्यक्रम

गोण्डा । रविवार को जनपद की नोडल अधिकारी निबन्धक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन कंचन वर्मा तथा जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता प्लाग रन / स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की ग्ई।

शहर के गुरु नानक चौराहा से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। इसके बाद नोडल अधिकारी में हरी झंडी दिखाकर फ्लाग रन का शुभारंभ किया।

उन्होंने जिलाधिकारी व अधिकारियों के साथ गुरु नानक चौराहे से गांधी पार्क तक स्वच्छता ही सेवा की रैली निकाली। गांधी पार्क पहुंचकर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रमदान किया। नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने स्वच्छता सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली।

टाउन हॉल में स्वच्छता पर आधारित एक कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया जिसे नोडल अधिकारी ने देखा और उसकी प्रसंशा की।

नोडल अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

आगामी दिनों में जिले के सभी अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों एवं सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की जायेगी। इस अभियान के माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया जायेगा।

उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े से जुड़़कर सभी जनपदवासी स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें।

*

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जनपद के वृद्धजनों, वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया

गोण्डा । रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोण्डा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने जनपद के वृद्धजनों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में वृद्ध व्यक्तियों / वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर सभी वृद्धजनों स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला विकास अधिकारी के द्वारा आश्रम में रह रहे सभी वृद्ध पुरुष व महिलाओं को सम्मानित किया गया।

अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा श्रमदान करते हुए की गई प्रांगण की साफ सफाई

गोण्डा । शासन के मंशा के अनुरूप एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत आज दिनांक 01.10.2023 को जनपद गोण्डा के समस्त थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुए पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई की गयी। पुलिस लाइन, बैरक व पुलिस कार्यालय की चहारदीवारी के चारों तरफ उगे घास-फूस को हटाया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को स्वच्छ रहने व अपने आसपास के स्थानों को साफ-सुथरा रखने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहने की अपील की।

इसी तरह पुलिस कार्यालय व थानों में कार्यरत समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया तथा लोगों को अपने आस-पास के वातावरण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देकर जागरूक किया गया।

केला की खेती से मालामाल होंगे किसान- अतुल

मनकापुर(गोंडा)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अनिमेष कुमार सिंह को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण संचालित है ।

कार्यक्रम में डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह, प्राध्यापक पशुपालन विभाग गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, अनिमेष कुमार सिंह छात्र ने कुंवरानी कृष्णा कुमारी फॉर्म के मालिक अतुल कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक से खेती की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की । श्री सिंह ने बताया कि एक एकड़ खेत में केला प्रजाति जी-9 के 1000 पौधे एक वर्ष पूर्व जून माह में रोपित किए गये थे । प्रति पौधा औसतन 25 किलोग्राम घार का वजन है । इस समय केला ₹20 प्रति किलोग्राम व्यापरी द्वारा खेत पर लिया जा रहा है । प्रति एकड़ कुल आय रू 5.0 लाख रुपया प्राप्त होगी । केला फसल की लागत लगभग सवा लाख रुपए प्रति एकड़ है । रू. 3.75 लाख प्रति एकड़ शुद्ध आय प्राप्त होगी ।

फॉर्म में आम के साथ केला की सह- फसली खेती, सुगंधित धान की खेती, गन्ना की ट्रेंच विधि से खेती, परवल की खेती, अनन्नास की खेती, मौसमी, नींबू, आम की बागवानी, वर्मी कंपोस्ट इकाई द्वारा वर्मी खाद का उत्पादन, जय गोपाल वर्मी कंपोस्ट टेक्नोलॉजी, नेट हाउस में फल एवं सब्जियों की पौधशाला, अरहर की मेड़ पर बुवाई मोटे अनाजों ज्वार बाजरा कोदों सांवा रागी की खेती आदि के संजीव मॉडल उपलब्ध हैं ।

कीट एवं रोग प्रबंधन हेतु एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के अंतर्गत फसलों में फेरोमैन ट्रैप, स्टिकी ट्रैप, गंधपाश आदि का प्रयोग किया गया है । पशुपालन के अंतर्गत उन्नत किस्म की साहीवाल गाय का पालन किया गया है । प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान रक्षाराम पांडेय प्रक्षेत्र प्रबंधक, रामशरण पाल सुपरवाइजर, रक्षा राम यादव चालक, ध्रुव कुमार आदि उपस्थित रहे ।

यह प्रक्षेत्र कृषकों, कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों, वैज्ञानिकों के ज्ञानवर्धन हेतु अत्यंत उपयोगी है । डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित पौधशाला इकाई का भ्रमण कराया ।