/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *एक अक्टूबर को होगा वानिकी नव वर्ष का शुभारम्भ, वन विभाग के कार्यो की लगेगी प्रदर्शनी* Gonda
*एक अक्टूबर को होगा वानिकी नव वर्ष का शुभारम्भ, वन विभाग के कार्यो की लगेगी प्रदर्शनी*

गोण्डा- गोण्डा वन प्रभाग द्वारा वानिकी नव वर्ष 2023-24 का शुभारम्भ कार्यक्रम एक अक्टूबर को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिला वृक्षारोपण समिति गोण्डा की अध्यक्ष जिलाधिकारी गोण्डा व समिति के सचिव डीएफओ ने वृक्षारोपण समिति के सभी सदस्यों, पर्यावरण सम्बंधी एनजीओ, संगठन, मीडिया, स्कूल के बच्चों को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में वन विभाग के कार्यों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

*एसडीएम का आदेश हवा हवाई, दबंगों ने नाव चलाई*

गोण्डा- जिले में कुछ लोगों की दबंगई इस कदर हावी है कि वे प्रशासन की भी नहीं सुनते हैं। लेकिन ऐसा तभी सम्भव होता है ज़ब प्रशासन के ही कुछ लोग दबंगों को शरण देते हो। क्षेत्र के दत्तनगर गाँव कि सीमा पर स्थित ढेमवा पुल और वही से बहती है सरयू नदी। रास्ता कट जाने कि वजह से यहां आवागमन कि समस्या बरकार हो गयी थी। प्रशासन ने पानी कि अधिकता को देखते हुए नाव पर भी रोक लगा दी थी। किन्तु पानी घटने के साथ नाव संचालन में ढील दे दी गयी।

अब गाँव के ही कुछ दबंग इसमें अपनी नाव चलाने लगे और कुछ हिस्सा निगरानी करने वाले जिम्मेदार को देकर यात्रियों से मनमानी वसूली करने लगे। इसी बीच मंगलवार को नाव पलटने से मामला और प्रकाश में आ गया। उपजिलाधिकारी भरत भार्गव ने शुक्रवार को ढेमवा जाकर नाव को रोकने के लिए चौकी प्रभारी साहब कुमार को निर्देशित किया। और बिना जिलाधिकारी के अनुमति के बिना नाव ना चलाने तथा चलता हुआ पाए जाने पर कार्यवाही को कहा।

हालांकि, पहले से ही मिली भगत से नाव चलवाने वाले तथा सवालों पर अनजान बन जाने वाले चौकी प्रभारी ने एसडीएम के आदेश को भी हवा में उड़ा दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि शनिवार को दबँगो ने पुनः नदी में नाव उतारी और चलाई। अब देखना यह है कि आदेश को ना मानने वाले चौकी प्रभारी व दबँगई से नाव चलाने वाले गाँव के कुछ लोगो पर तहसील प्रशाशन क्या कार्यवाही करता है।

*न्यायालय से निकाली जायेगी स्वच्छता प्रभात फेरी, स्वच्छता जागरूकता पर होगी निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता*

गोण्डा- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के द्वारा आगामी दो से आठ अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों द्वारा स्वच्छता के महत्व का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रभात फेरियां, रैलियों, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद न्यायालय गोण्डा से प्रातः आठ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

प्रतियोगिता में विद्यालयों द्वारा तीन-तीन उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजी जायेंगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टियों को सम्मानित किया जायेगा।

*डीएम ने की जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश*

गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोण्डा के मानदेय प्रस्ताव के लिए जिला प्रबन्धकीय समिति (डी०एम०टी०) की बैठक के साथ ही लोकल लेबल कमेटी तथा जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक एवं यू०डी०आई०डी० की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया।

इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोण्डा का मानदेय प्रस्ताव ससमय भारत सरकार / निदेशालय को प्रेषित किया जाय साथ ही लोकल लेवल कमेटी के अन्तर्गत नामित सदस्यों को निर्देशित किया गया कि मानसिक दिव्यांगजनों लीगल गार्जियन नामित कराने के साथ-साथ निर्भया योजना के अन्तर्गत नियमानुसार मानसिक दिव्यांगजनों का बीमा कराना सुनिश्चित करे, साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ शासन / विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र दिव्यांगजनों को योजना का लाभ दिलाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सचिव रेडक्रास सोसाइटी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, प्रबन्धक एल०डी०एम० कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा तथा लोकल लेबल कमेटी हेतु नामित संस्थाये प्रबन्धक गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान मूडाडीहा छपिया एवं प्रबन्धक कृषक ग्रामोद्योग विकास समिति गोण्डा आदि उपस्थित रहें।

*सहायक श्रमायुक्त सौंपा गया दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों में नियोजित कर्मकारों के लिए मांग पत्र*

गोंडा- सीआईटीयू गोंडा उत्तर प्रदेश द्वारा दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों में नियोजित कर्मकारों के लिए मांग पत्र सहायक श्रमायुक्त मुहम्मद अब्बास को श्रमायुक्त कार्यलय देवीपाटन मण्डल गोण्डा को दिया।

जिसमें मुख्य मांगें- दूकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के लिए घोषित साप्ताहिक अवकाश का कड़ाई से पालन किया जाए। नियोजित संस्थानों में काम कर रहे कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतनमान तथा 8 घंटे का कार्य दिवस का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा वेतन भुगतान पंजिका रखा जाए। सभी कर्मियों के लिए नियोजित स्थल पर काम पर आने और काम समाप्ति करके जाने के लिए उपस्थिति पंजिका में दर्ज किया जाए तथा समय समय पर श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाए, सामाजिक सुरक्षा हित लाभ तथा चिकित्सा सुविधा एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसी आदि का लाभ सुनिश्चित किया जाए।

सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि देवीपाटन मण्डल के सभी जनपदों दूकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व बडे़ बड़े शॉपिंग मॉल पर काम करने वाले कामगारों का शोषण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है तथा दुकान एवं वाणिज्यिक एक्ट 1963 के किसी भी प्रावधानों को लागू नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए सीआईटीयू अन्य जनसंगठनों के साथ मिलकर व्यापक आन्दोलन शुरु करेगी। ज्ञापन देते समय सुनील सिंह अध्यक्ष बभनान चीनी मिल, सन्तोष कुमार शुक्ला अध्यक्ष यूपीएमएसआरए, विनीत तिवारी सचिव यूपीएमएसआरए, खान हामिद रजा बहराइच, उमाशंकर शुक्ल एचएमएस आदि मौजूद रहे।

*अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना कौडिया पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मिश्रनपुरवा मौजा पूरेवादल के पास से अभियुक्त गुड्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 87 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौडिया में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

*उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों को दो अक्टूबर को दिया जाएगा पुरस्कार*

गोण्डा । जनपद के सरकारी कार्यालयों की स्वच्छता की परीक्षा शुक्रवार को शुरू हो गई। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों की आठ टीम कई कार्यालयों में मूल्यांकन के लिए पहुंची। यह मूल्यांकन कार्य स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा के अन्तर्गत किया जा रहा है।

मूल्यांकन के पहले दिन 35 सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई की स्थिति को परखा गया। अन्य कार्यालयों का मूल्यांकन शनिवार को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को गांधी जयंती के अवसर पर आगामी दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वाले जनपदवासियों को स्वच्छ माहौल मुहैया कराने मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा की शुरूआत की है। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इसमें जोड़ा गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आरके पाण्डेय ने बताया कि मूल्यांकन के लिए सभी कार्यालयों से एक स्व-मूल्यांकन फार्म भरवाया गया है।

कॉलेज स्तर पर पांच-पांच सदस्यों की आठ टीम बनाई गई हैं। यह टीम स्व मूल्यांकन फार्म में दी गई जानकारियों के आधार पर कार्यालयों की समीक्षा कर रही है। इतना ही नहीं, टीम द्वारा कार्यालयों में पहुंचने वाले आगंतुकों से भी स्वच्छता की स्थिति के संबंध में प्रतिक्रिया ली जा रही है। प्रिंसिपल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले दिन टीम ने सिटी मजिस्टेट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक गोण्डा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी समेत करीब 35 कार्यालयों का मूल्यांकन किया है।

*साहब के नाम पर घूस मांगने वाला वरिष्ठ सहायक निलम्बित*

गोण्डा । विकास खण्ड वजीरगंज के वरिष्ठ सहायक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि के बाद यह अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में वरिष्ठ सहायक को विकास खण्ड झंझरी से संबद्ध कर दिया गया है।

मामला वजीरगंज विकासखण्ड का है। जिला विकास अधिकारी द्वारा यहां कार्यरत वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार शुक्ल के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। आरोप है कि आरोपी वरिष्ठ सहायक उच्चाधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।

ग्राम प्रधान से फोन पर संवाद के दौरान आपरोपी ने उच्चाधिकारियों को कमीशन के रूप देने के लिए पैसे मांगे। आरोप में अपने इस कृत से उच्चाधिकारियों की छवि धूमिल की। जांच में पाया गया कि अनुचित लाभ पाने के लिए आरोपी द्वारा सरकारी पत्रावलियों को दबाया जा रहा था। जिसके चलते न केवल आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था बल्कि, सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंच रही थी। जिसके चलते सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने और समय से पत्रावली प्रस्तुत न करने जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि के बाद यह कार्यवाही की गई है।

बता दें, भ्रष्टाचार जैसी गतिविधियों को लेकर जिला प्रशासन बेहद सख्त है। जिलाधिकारी भ्रष्टाचार के मामालों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही करने के साथ ही स्पष्ट संदेश भी दे चुकी हैं। उन्होंने साफ किया है कि इस तरह की गतिविधियां किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं।

*करनैलगंज में अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी, 3553 घन मीटर बालू बरामद*

गोण्डा । जनपद में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर की गई छापेमारी में करनैलगंज में साधारण बालू का अवैध खनन पकड़ गया है। जांच में कोई पट्टा परमीशन प्रस्तुत न किए जाने के चलते जमीन के सहखातेदार के खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है। शुक्रवार को आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जवाब देने के लिए 07 दिन का समय दिया है। इस दौरान स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर करीब 18,85,866 रुपये का जुमार्ना भरना होगा।

मामला करनैलगंज तहसील के नगवा कला ग्राम का है। उप जिलाधिकारी करनैलगंज एवं खान निरीक्षण गोण्डा की संयुक्त जांच में ग्राम नगवा कला, परगना पहाड़ापुर में साधारण बालू के अवैध खनन की पुष्टि हुई थी। 3553.5 घन मीटर साधारण बालू के अवैध खनन की पुष्टि हुई। जांच में इस खनन के लिए कोई पट्टा परमीशन किसी के भी द्वारा टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे स्पष्ट है कि इनके द्वारा साधारण बालू का खनन अवैध रूप से किया गया। इसके चलते शुक्रवार को ग्राम नगवा कला के निवासी राम उजागर को नोटिस जारी किया गया है।

बता दें, जनपद में अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही हैं। खनन विभाग द्वारा रात-रात भर छापेमारी की जा रही है।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में चैपाल लगाकर दी गई जानकारी

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा, अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जगह- जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो/बैंको/स्कूल में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।