/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़:झकहा गैस सिलेंडर की गोदाम में चोरी के मामले में तीन आरोपित और गिरफ्तार* Azamgarh
*आजमगढ़:झकहा गैस सिलेंडर की गोदाम में चोरी के मामले में तीन आरोपित और गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने झकहा गांव स्थित एचपी गैस सिलेंडर में चोरी के मामले में तीन और आरोपितों सहित तीन सिलेंडर एक बाइक और एक टेंपो पकड़ा है। इस मामले में अब तक 7 आरोपितों सहित 3 बाइक, 25 सिलेंडर और एक टैंपो पकड़ा जा चुका है।विगत 16 सितंबर को अनामिका पुत्री स्व कंसराज ग्राम शाहपुर, अंबारी थाना फूलपुर की झकहा स्थित गोदाम से सिलेंडर चोरी हो गए हैं।

बीती रात उपनिरीक्षक देवी प्रसाद मिश्रा द्वारा दुवार्षा मोड़ के सदरपुर बरौली के पास ही एक बाईक पर बैठे दो व्यक्तियो एवं एक टेम्पो में सवार एक व्यक्ति को पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का विशाल यादव 23 पुत्र बड़ेलाल यादव निवासी ऊदपुर थाना फूलपुर, मोनू गौड़ 26 पुत्र दयासागर निवासी माहुल थाना अहरौला पाँचू सोनकर 25 पुत्र प्यारेलाल निवासी माहुल थाना अहरौला शामिल हैं। तीनों आरोपितों को रात लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है।

*फसल अवशेष प्रबंधन पर गांव स्तरीय जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़ जिले के हिस्सामुद्दीनपुर गांव में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, लेदौरा, आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक 28 दिन बृहस्पतिवार को को अपर निदेशक प्रसार प्रोफेसर आर. आर. सिंह के निदेर्शानुसार फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत ग्राम स्तरीय कृषक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के कृषक धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा की गई प्रोफेसर आर आर सिंह द्वारा किसानों को बताया गया कि किसान भाई पराली को खेत में मिलाएं तथा खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं एवं अपनी पराली में बिल्कुल भी आग ना लगाएं जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है एवं आवश्यक पोषक तत्वों का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष हमारे खेत के लिए भोजन का काम करते हैं जो कि खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ उसमें उत्पादित उपज की गुणवत्ता को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों को पलवार या मल्च की तरह खेती में प्रयोग कर विभिन्न फसलों में खरपतवार के प्रकोप को भी कम किया जा सकता है साथ ही मृदा के सेहत में सुधार किया जा सकता है। फसल अवशेषों को सतह पर रखने से कम पानी की आवश्यकता होती है।

मृदा में पानी के प्रवेश की क्षमता में सुधार होता है तथा मृदा के अपरदन में कमी होती है। इसी क्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.एल. सी. वर्मा ने बताया गया कि 1 टन पराली को खेत में मिलाने पर 5.5 किलो ग्राम नत्रजन , 2.3 किलोग्राम फास्फोरस, 25 किलोग्राम पोटाश, 1.2 किलोग्राम गंधक के अलावा आवश्यक मात्रा में सूक्ष्म पोषक तत्व सूक्ष्मजीव होते हैं जो खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में काम आते हैं । 1 टन पराली में आग लगाने से 3 किलोग्राम सूक्ष्म कणों के भाग, 60 किलोग्राम कार्बन मोनोआॅक्साइड गैस, 1460 किलोग्राम कार्बन डाइआॅक्साइड गैस , 199 किलोग्राम राख , 2 किलोग्राम सल्फर डाइआॅक्साइड गैस अलावा विभिन्न तरह का प्रदूषण होता है जो हमारे शरीर में आंखों में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है। फसल अवशेष प्रबंधन की कई मशीनें हैं जो किसानों को अनुदान पर देय हैं जिनके द्वारा किसान पराली को आसानी से खेत में मिला सकते हैं तथा वेस्ट डिकम्पोजर द्वारा कम समय में पराली को सड़ा कर आगामी फसल बोई जा सकती है यह मशीनें हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, श्रम मास्टर मल्चर , रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ जो किसानों को 80% तक अनुदान पर देय हैं।

पादप प्रजनन वैज्ञानिक डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि यदि आधा किलोग्राम यूरिया प्रति विस्वा की दर से फसल अवशेष पर छिड़काव किया जाए तो पुआल खेत में गलकर खाद में परिवर्तित हो जायेगा। फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. महेंद्र गौतम ने बताया कि पूसा डी कंपोजर से फसल अवशेष प्रबंधन का कल्चर तैयार करने के बाद 10 लीटर डीकंपोजर घोल को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़का जाता है डीकंपोजर का छिड़काव करने से फसल का अवशेष जैविक खाद में बदल जाता है। और रासायनिक उर्वरकों के कारण बिगड़ी मिट्टी की दुर्दशा में भी सुधार होता है

गांव के किसानों ने जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं खेती किसानी पशुपालन एवं बागवानी से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। गांव के लोगो में राम उग्रह सिंह, शीतला सिंह, अरविन्द सिंह, बिरेंद्र सिंह, श्री राम यादव, रामनारायण यादव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रामदीन मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: नव नियुक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का हुआ भव्य स्वागत*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज( आजमगढ़ ) । दीदारगंज बाजार स्थित माँ दुर्गा मैरिज हाल पर बुधवार को नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में लालगंज जिÞलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने किया। सम्मान समारोह का आयोजन लालगंज जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल एवं मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह ने किया।

कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शीर्ष नेतृव ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन करने का काम करेगें। हमारे युवा कार्यकतार्ओं का उत्साह कम नहीं होने देंगे और पूरे लालगंज क्षेत्र के भाजपा कार्यकतार्ओं का मान सम्मान तथा उनके कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे।। इसके लिए हमारे हर कार्यकतार्ओं को संगठन को मजबूत करना होगा। भाजपा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इसी क्रम में किशुनीपुर गांव के पास शाहिल आजमी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस मौके दीदारगंज, प्रदुम्न मिश्रा, सुभाष गुप्ता, अजीत भारती, अखिलेश राय, सूर्यभान मौर्य, कमला सिंह, महेन्द्र दूबे, जितेन्द्र सिंह, जनार्दन निषाद, हर गोविन्द, सूर्यभान यादव, इन्द्रपति सेवक, मुन्ना गुप्ता, बालमुकुन्द यादव, शशांक जायसवाल, रमेश यादव, सर्वेश कश्यप, आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़:- तमंचा और कारतूस के साथ गो-तस्कर गिरफ्तार, पत्नी और दो भाई पहले ही जा चुके हैं जेल*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के नेवादा गांव में प्रतिबन्धित मांस की बिक्री में फरार चौथे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित के दो भाइयों और पत्नी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे ने बताया कि नेवादा गांव निवासी शमशाद पुत्र जुल्फेकार के घर से 110 किलो प्रतिबंधित मांस, चार चापड़, एक लकड़ी का ठीहा के साथ 3 आरोपितों की गिरफ्तारी पहले की जा चुकी थी।

चौथा आरोपित शमशाद फरार चल रहा था। शमशाद को चौकी प्रभारी अंबारी रज्जन द्विवेदी ने पलिया पुलिया के पास से बीती रात लगभग 8:30 गिरफ्तार किया गया है।

शमशाद के पास से एक 315 बोर कट्टा व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद किया गया। शमशाद को आर्म्स एक्ट एवं गोबध निवारण अधिनियम में चालान कर दिया गया है।

*आजमगढ़ : अहरौला से कप्तानगंज तक जर्जर सड़क को लेकर अनशन जारी ,समाजसेवी लक्ष्मी चौबे हालत बिगड़ी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।अहरौला के लंगड़गंज चौक पर अहरौला कप्तानगंज रोड को बनाने की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार आमरण अनशन पर बैठे लक्ष्मी चौबे का स्वास्थ्य चेकअप के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला से पहुंची स्वास्थ्य टीम में डाक्टर योगेश कुमार गौतम ने जांच किया। जिसमें उन्होंने बताया लक्ष्मी चौबे का आमरण अनशन के कारण लगातार शरीर में ग्लुकोज़ की कमी हो रही है पानी की कमी से पेट में दर्द हो रहा है बीपी लो हो रहा है पेशाब में जलन हो रही है ।

कमजोरी बढ़ रही है ऐसे में इनको स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराने की जरूरत है लेकिन लक्ष्मी चौबे कहीं से भी मानने को तैयार नहीं है मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को इसकी सूचना दे दी गई है उनका निर्देश है कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी ही कुछ कर सकते हैं वह अपने निर्देशन में इनका स्वास्थ्य चेकअप करवाए इसकी सूचना उपजिलाधिकारी को भी दे दी गई है इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी बुढनपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचना दे दी गई है उनका स्वास्थ्य केंद्र पर लें जाकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय और उनकी जो भी लोकल मांगे हैं जिला पंचायत से कराई जाएगी।

इसके लिए समय दिया जाए अगर उनकी बड़ी मांग है तो उसके लिए शासन अस्तर से कराया जाएगा इसके पहले बीते बुधवार को पीडब्लुडी प्रांतीय खंड के एई और बुढ़नपुर तहसील के नायब तहसीलदार श्रीं राम गौड़ भी पहुंचे थे धरना समाप्त करने की अपील किया लेकिन नहीं माने लक्ष्मी चौबे आज दिन गुरुवार को तीसरे दिन48 घंटे के आमरण आसन के बाद क्षेत्रीय लोगों का समूह इनके साथ जुड़ता जा रहा है समर्थन में लंगड़ गंज बाजार पुरी तरिके से बंद है लक्ष्मी चौबे भी इस बार पीछे हटने को तैयार नहीं है उनका कहना है कि जब तक सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा इसके लिए भले ही मेरी जान क्यों नहीं चलीं जाय शायद इसी से कुंभकरण की निद्रा में सोई सरकार जाग जाए इस मौके पर सामाजिक संगठन स्वाभिमानी सेना के अध्यक्ष विनित रंजन,शाहआलम नट, दिलीप अग्रहरि ,सिरताज नट, लालबहादुर,सुबास चौधरी,विसम्भर, राजू निषाद, मंगेस,आकाश मौर्य, मेवा मौर्य शिवम चौबे, अमरनाथ, कृष्ण मोहन गिरी गिरिश गौड़ मुन्ना मौर्य आदि रहे।

*ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव के पास ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस हादसा में बाइक सवार को गंभीररूप से घायल हो गया ।

जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उदपुर गांव स्थित लखनऊ बलिया मार्ग पर बच्चू लाल पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ की तरफ जा रही ट्रक और फूलपुर बाजार से शाहगंज की तरफ जा रहे बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी।

इस सड़क हादसा में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चकनुरी सूदनीपुर निवासी बाइक सवार सोनू कुमार 20 वर्ष पुत्र रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया ।

जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से आजमगढ़ की तरफ फरार हो गया।

मृतक तीन भाईयो में मृतक सोनू दूसरे नम्बर का था। मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसको लेकर लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे , कि अगर हेलमेट पहने होता तो उसकी जान बच जाती ।

कोतवाल फूलपुर गजानन्द चौबे का कहना अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

*आजमगढ़ : आमगांव नहर के पास मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख़्त*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज ( आजमगढ़ ) : दीदारगंज थाना क्षेत्र में आमगांव नहर के पास ख़ून से लतपत अज्ञात शव की पहचान पुलिस द्वारा करवा ली गयी हैं । वहीं दीदारगंज पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद 36 घण्टे के अंदर ही गुरुवार को शव की शिनाख्त हो गयी। मृतक की शिनाख्त मनोज राजभर पुत्र फिरतू निवासी असरफपुर उसरहटा, थाना शाहगंज जिला जौनपुर के रूप में हुई है।

मृतक मनोज के परिजनों के द्वारा शव की पहचान होने पर

मृतक के बड़े भाई विनोद पुत्र फिरतू ने थाना दीदारगंज में अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव को फेक देने की तहरीर दिया है।

परिजनों के अनुसार

मृतक घर पर ही रहकर मधुमक्खी के छत्तों से शहद निकालने का काम करता था। सोमवार को दो युवक स्पेंडर गाडी से मनोज का नाम पूंछते हुए घर पर आए और उनको अपने साथ बैठाकर ले गये।

इसके बाद उनका शव मृत अवस्था मे मिला है। मृतक के पास पत्नी ललिता देवी एवं तीन बच्चे हैं।

बच्चों में सबसे बड़ी पुत्री काजल उम्र17वर्ष के बाद दो पुत्र अनिस और मनीष हैं ।

पारिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी ।

*उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक में धारा 18 और 21 के बहाली पर हुई चर्चा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । आजमगढ़ स्थित वेस्ली इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद आजमगढ़ की बैठक डॉ अजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान बैठक में कार्यकारिणी के चुनाव पर विचार किया गया।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले चुनाव तक सभी पदाधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे ।

बैठक में धारा 18 और धारा 21 की बहाली के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के माध्यम से शासन को ज्ञापन देने की चर्चा किया गया । शीघ्र ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के माध्यम से शासन को दिया जाएगा। धारा 21 की समाप्ति के बाद आने वाली समस्याओं पर विचार किया गया। एवं उससे निपटने के लिए रणनीति बनाई गई ।

बैठक में इन बिंदुओं के अलावा अन्य अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई । संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी प्रधानाचार्य से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की गई एवं अपनी समस्याओं से अध्यक्ष व मंत्री को अवगत कराने की बात कही गई । इस अवसर पर संरक्षक शिव प्रसाद मिश्र, जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवनीश कुमार यादव जिला मंत्री डॉ देवेंद्र नाथ पांडेय,जिला कोषाध्यक्ष डॉo विश्वनाथ गुप्ता,जिला संगठन मंत्री जावेद अहमद अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामजन्म दुबे के अलावा आदि लोग रहे ।

आजमगढ़:थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों व सभासदों के साथ की बैठक

फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना परिसर में मंगलवार शाम 5:30 बजे थानाध्यक्ष दीदारगंज की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र व मार्टिनगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व सभासदों के साथ शांति व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक बैठक की गई। बैठक में थाना अध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी ने क्षेत्र के सभी प्रधानों व सभासदों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि सभी ग्राम प्रधान व सभासद अपने-अपने ग्राम सभा में सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

जिससे कि गांव में होने वाले अपराध व अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाया जा सके। तथा ग्राम सभा की समस्याओं के बारे में भी थाना अध्यक्ष ने जानकारी ली, और कहा कि क्षेत्र की कोई भी छोटी, बड़ी घटनाओं की जानकारी होने पर हमें तत्काल अवगत काराएं। इस मौके पर उप निरीक्षक नागेंद्र पांडे, संजय मौर्य, सुधांशु राय ग्राम प्रधान राम सहाय चौहान, भैया लाल यादव, दिलीप यादव, मनीष सिंह सहित क्षेत्र के प्रधान व सभासद मौजूद रहे।

आजमगढ़:- मंडलीय खो खो प्रतियोगिता में तीन छात्राओं का हुआ चयन


फूलपुर(आजमगढ़)। जन सेवक इंटर कालेज सलारपुर की तीन छात्राओं का मंडलीय खो खो प्रतियोगिता में चयन हुआ है। चयन होने से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। 

खो खो प्रतियोगिता में चयनित तीन छात्राएं कु चन्द्रिका, कु नन्दिनी एवं लाजो शामिल हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश्वर पांडेय ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है।

 पूरा विद्यालय परिवार इनके चयन से खुश है। संस्था के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों में ओम प्रकाश यादव, चंद्रेश कुमार, संध्या सिंह, अखिलेश कुमार यादव,मनोज कुमार पाल,शिवम् कुमार सोलंकी, अमरदीप कुमार,अनिल कुमार,राम तिलक मौर्य,दीपक कुमार गुप्त, सत्य नारायण,नारायन ने छात्राओं को ढेर सारी बधाइयां और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

 छात्राओं के चयन में संस्था के व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार पाल का प्रयास सराहनीय है। इसमें शिक्षक ओम प्रकाश यादव का सहयोग रहा। इस दौरान तीनों छात्राओं को सम्मानित किया गया।