टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत 17 टीबी मरीजों के बीच बांटा गया प्रोटीन युक्त आहार
बेगूसराय : जिला अंतर्गत गढ़पुरा पीएचसी में 17 टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार किट डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा उपलब्ध कराया गया। यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान के तहत चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के 17 चिन्हित टीबी रोगियों को पीएचसी में कार्यरत डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, कार्यालय कर्मी, एएनएम, सीएचओ ने गोद लिए गए मरीजों को पौष्टिक आहार प्रत्येक महीने दिया करते हैं।
इस जन भागीदारी अभियान में टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार देने वालो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रामकुमार, डा विनोद ठाकुर, डा चंदन कुमार, डा मुनेंद्र कुमार, एसटीएस सुजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राम विजय, लेखपाल मनीष कुमार, लिपिक अमित कुमार, जीएनएम पुष्पम कुमारी, एएनएम सुधीरा कुमारी एवं सभी सीएचओ शामिल हैं।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि टीबी के मरीजों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार मिलना जरूरी है> पौष्टिक आहार समय पर नहीं मिलने के कारण इन रोगियों का शारीरिक ग्रोथ कम जाता है। जिससे रोग भी समय पर ठीक नहीं हो पता है। हालांकि इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा टीबी मरीजों के लिए प्रतिमाह 500 रुपए खाता के माध्यम से भेजे जाते हैं। वह राशि समय पर नहीं मिल पाता है। जिसके कारण इन टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से नहीं मिल पाता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लोगों के द्वारा जन भागीदारी योजना के तहत प्रत्येक महीने पौष्टिक आहार के रूप में प्रोटीन युक्त किट का वितरण किया जाता है। इस अभियान के चलाए जाने के बाद टीबी रोगियों को काफी लाभ मिल रहा है।
बताया गया कि यह जन भागीदारी योजना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लोगों के लिए नहीं है। इसमें कोई भी व्यक्ति जुड़ सकते हैं और कम से कम एक मरीज को दिए जाने वाले कीट का सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 27 2023, 10:26