बेगूसराय में शिवलिंग का एक हिस्सा टूटने के विवाद में हिंदुओं पर केस से भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा-मुझे भी गिरफ्तार करो
बेगूसराय : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर हिंदू होना गुनाह है, तो मैं इस गुनाह को कबूल करता हूं। बेगूसराय जिला प्रशासन से अपील करता हूं कि मुझे भी गिरफ्तार करे।भाजपा सांसद ने ये बातें शहर में शिवलिंग का एक हिस्सा तोड़ने के विरोध में आक्रोशित भीड़ द्वारा हंगामा करने और दुकान में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर कही।
दुकानों में तोड़फोड़ और हंगामा के मामले में पुलिस ने 30 लोगों की पहचान कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।
बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पुलिस पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि जिला पुलिस सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को टारगेट कर रही है। सिर्फ हिंदुओं को ही गिरफ्तारी की जा रही है।
हालांकि पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले मुख्य आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इधर, बीजेपी बेगूसराय समाहरणालय के सामने हिंदुओं की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना पर बैठ गई है
फुटेज में तो मैं भी दिख रहा हूं, मुझे भी पकड़ लीजिए
गिरिराज ने कहा कि शिवलिंग का एक हिस्सा टूटा तो हिंदुओं में आक्रोश होना स्वाभाविक है। जिला प्रशासन ने फुटेज खंगाल कर 40-45 लोगों को डिटेन कर रखा है।
मुस्लिम आरोपियों पर रियायत, हिंदू टारगेट
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू प्रदर्शनकारियों को टारगेट किया जा रहा, जबकि जो मुख्य मुसलमान समुदाय के आरोपी हैं, उन पर रियायत बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उस आधार पर सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मुख्य आरोपी सहित मुस्लिम समुदाय के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
12 लोगों गिरफ्तार, 30 के खिलाफ नामजद शिकायत
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत खातोपुर के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में शिवलिंग में तोड़फोड़ की थी। इस घटना को लेकर गुस्साई भीड़ ने एनएच 31 को जाम करके घंटों तक हंगामा मचाया और वहां पर बने दर्जनों दुकान को तोड़फोड़ की।
जब पुलिस ने मौके पर हालात को काबू करने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया था।
एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जो 12 व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। वह वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार हुए हैं। और जो इसमें शामिल हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी योगेंद्र कहा कि फिलहाल स्थिति वहां पर सामान्य बनी हुई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 26 2023, 21:01