शिवलिंग के क्षतिग्रस्त करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय : जिले के खातोपुर शिव मंदिर का शिवलिंग का एक हिस्सा तोड़ने का मुख्य आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम गठित की गई थी। जिसके फल स्वरुप आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
इस टीम में डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ सदर, एसडीपीओ तेघरा और मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में चार विशेष टीम का गठन किया गया। कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. अंततः एस.डी.पी.ओ. सदर एवं एस.डी.पी.ओ. तेघरा के नेतृत्व वाली टीम द्वारा उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम में मुफस्सिल थानेदार, रिफाइनरी थानेदार, नगर थानेदार, सिंघौल थानेदार, रतनपुर थानेदार, डीआईयू शामिल थे।
आपको बता दें कि 22 तारिख की रात्रि में पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि लाखो ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत खातोपुर चौक स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग का एक भाग क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ओ०पी० अध्यक्ष, पु०नि० प्रमोद कुमार, लाखो ओ०पी० अपने सशस्त्र बल के साथ 10 मिनट के अंदर खातोपुर शिव मंदिर पहुँचकर सूचना का सत्यापन किया गया जिसमें शिवलिंग का एक भाग टुटा हुआ पाया गया।
स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं छानबीन के क्रम में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपी की पहचान स्थापित की गई तथा गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने पर वह घर से फरार पाया गया। इस संबंध में मुफसिल (लाखो) थाना कांड सं0 556 / 23. दिनांक 23.09.23 धारा-427/295ए / 153 (a ) (ii) भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 26 2023, 20:20