/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़ : दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा किया गया भूमि पूजन* Azamgarh
*आजमगढ़ : दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा किया गया भूमि पूजन*

उपेन्द कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।लालगंज तहसील परिसर में मंगलवार को दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह द्वारा भूमि पूजन, मंत्र उच्चारण के साथ कर प्रसाद वितरण किया गया।

दी बार अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने कहा कि इस भवन में अधिवक्ताओं के लिए सुचार रूप से बैठने के लिए बनाया जा रहा है जिससे कि अधिवक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो और अधिवक्ता सुचार रूप से यहां पर बैठकर फरियादियों के समस्याओं का निस्तारण तथा क्षेत्र की जनता का सहयोग कर सके ।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगेंद्र सिंह, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ यादव ,राजेश सिंह, रामस्वारथ राम, विनय चतुर्वेदी, सुधांशु, मोहन सिंह, संतोष राय, संतोष सिंह ,धर्मराज सिंह, घनश्याम सिंह, शिव प्रसाद यादव शिवेंद्र राय सहित आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*अवैध निर्माण की सीलिंग सम्बन्धी सभी कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाय: मण्डलायुक्त*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में आज़मगढ़ विकास प्राधिकारण की 20वीें बोर्ड बैठक सोमवार को आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की सीमा के अन्तर्गत अवैध निर्माण को सील किये जाने की सभी कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि मास्टर प्लान रोड के अतिक्रमण की संभावना को समाप्त किये जाने के दृष्टिगत प्रस्तावित महायोजना-2031 में प्राविधानिक मास्टर प्लान रोड को बोर्ड लगाकर चिन्हित किया जाय।

इस सम्बन्ध में सचिव, आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुपालन में बोर्ड लगाकर चिन्हित कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में विकास प्राधिकरण का डिजिटाईज्ड मैप शीघ्र तैयार कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह के अनुरक्षण की जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण को सौंपे ।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सीमा विस्तार के अन्तर्गत उन क्षेत्रों को लें जहॉं कालोनियॉं, विद्यालय, चिकित्सालय आदि विकसित करने की संभावनायें हैं। सचिव, विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि 25 ग्रामों को एनएच-233 के संरेखन के क्रम में सीमा विस्तार हेतु शासन को भेजा गया है।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने निर्देश दिया कि जनपद आज़मगढ़ में राजकीय मेडिकल काले, होम्योपैथिक कालेज, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यलय, मुबारकपुर सिल्क साड़ी केन्द्र, निजामाबाद ब्लैक पाटरी, एयरपोर्ट, औद्योगिक पार्क, पर्यटन स्थल, आज़मगढ़-वाराणसी फोरलेन मार्ग, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आदि बन जाने से यहॉं विकास की बहुत अधिक संभावयें उत्पन्न हो गयी हैं।

जिसके दृष्टिगत सीमा विस्तार हेतु प्रेषित 25 राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव के अतिरिक्त भी अन्य राजस्व ग्रामों को आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने विकास प्राधिरण द्वारा प्रस्तुत नक्शे में क्षेत्र विस्तार हेतु उपयुक्त राजस्व ग्रामों का चिन्हांकन करते हुए पूरा विवरण उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, सचिव, आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण बैजनाथ, संयुक्त निदेशक, कोषागार एवं पेंशन जेएम झा, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम, (ग्रामीण) मुकीम अहमद, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि डीके सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद आज़मगढ़ मनोज कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*कोयलसा महाविद्यालय में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ समापन*


सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के गांधी शताब्दी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा और उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा के प्रांगण में 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया । कैंप के कमान अधिकारी कर्नल विवेक कुमार चुण्डावत के नेतृत्व में 10 दिवसीय कैंप का विधवत समापन हुआ।

बता दे की 10 दिवसीय शिविर में कई जिलों के कैडेट ने हिस्सा लिया आजमगढ़ वाराणसी मऊ जौनपुर मिजार्पुर अंबेडकर नगर के कैडेट ने कार्यक्रम में विधवत प्रशिक्षण और अनुशासन का परिचय दिया लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एनसीसी कैंप के माध्यम से सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने का काम किया सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान ने बताया कि एनसीसी कैडेट द्वारा पौध रोपण स्वच्छता अभियान परेड सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुशासन के साथ- साथ अनेक सामाजिक सरोकार किए गए सभी कैडेट ने विधवत अपनी प्रस्तुति देकर के कार्यक्रम को सफल बनाया कैंप के असिस्टेंट डॉक्टर पंकज सिंह ने कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी कैडेट को सम्मानित किया ।

वहीं गांधी शताब्दी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा के एनसीसी प्रभारी डॉ धीरेंद्र कुमार गुप्ता एवम उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी कौशलेंद्र रघुवंशी द्वारा कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों और सेवा के जवानों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नितिन सिंह कॉलेज के अनुशासन अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक डॉक्टर रणधीर सिंह प्राचार्य डॉक्टर स्वास्तिक सिंह दिनेश सिंह उदय राज यादव पंकज कुमार सिंह मनोज सक्सेना चंदन कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कुश्ती कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव का पत्रकारों ने किया बहिष्कार


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । सोमवार को अहरौला ब्लाक के पूर्व प्रमुख विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर अहरौला बाईपास पर कुश्ती का आयोजन किया गया था , जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव पहुंचे थे । ड्यूटी पर तैनात अहरौला थाना के दरोगा के बर्ताव से नाराज पत्रकारों कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल आये । नाराज पत्रकारों ने थानाध्यक्ष सहित जिले के कप्तान को अवगत कराया ।

पुर्व मंत्री एवं सपा नेता शिवपाल यादव तय समय से एक घंटा लेट पहुंचे थे । भारी बारिश के चलते जहां कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न किया । वही कार्यक्रम में 12:30 बजे मुख्य अतिथि शिवपाल यादव को पहुंचना था ,लेकिन वह लगभग 1:30 बजे कार्यक्रम में पहुंचे थे । जहां उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस बीच समाचार कवरेज के लिए पत्रकार मंच की तरफ फोटो लेने के लिए बढ़ ही रहे थे कि अहरौला थाने के एक एस आई फूलन यादव जिनकी ड्यूटी वहां लगाई गई थी। वह सपा नेताओं को सम्मान से मंच तक पहुंचा रहे थे ,और जैसे ही पत्रकारों का ग्रुप फोटो लेने के लिए मंच की तरफ बढ़ा , तो उन्होंने पत्रकारों को धक्का देते हुए बाहर जाने के लिए कहा और तत्काल खाली करिए । धक्का देते हुए बाहर की तरफ निकलने के लिए कहा पत्रकारों ने अपना परिचय भी दिया । इस दुर्व्यवहार को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों ने नाराजगी जताई ।

जिसके बाद नाराज पत्रकार कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल आए और तत्काल मामले की सूचना संबंधित थाना अध्यक्ष को भी दी और पुलिस अधीक्षक को भी मामले से अवगत कराया । पत्रकारों का आरोप हैं कि कुल मिलाकर थाने के एसआई फूलन यादव सपा के एजेंट की तरह काम करते नजर आ रहे थे ।

आजमगढ़ : सांसद ने 200 दिव्यांगों को वितरित किया उपकरण

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के तहसील परिसर में लालगंज लोकसभा सांसद संगीता आजाद के नेतृत्व में निशुल्क कृत्रिम उपकरण वितरित किया गया ।बता दे कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज लोकसभा की संसद संगीता आजाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कृत्रिम उपकरण 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों को दिया जा रहा है साथ ही दिव्यांग जनों को भी वितरित किया जा रहा ह।

ै जिसमें ट्राई साइकिल छड़ी चश्मा व्हीलचेयर कान मशीन सहित अनेक उपकरण वितरित किए गए जिसमें 200 से अधिक लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कि उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सरकार की इस पहल की सराहना करता हूं सरकार द्वारा जरूरतमंदों की इस कार्यक्रम के माध्यम से मदद की जा रही है वह अपने को अपाहिज अब नहीं समझेंगे इस उपकरण के माध्यम उनमें जीने का हौसला बढ़ा है खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी कर्मचारी और लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर नीरज तिवारी हरिकेश परमार अमरजीत सिंह मुन्ना प्रधान सुरजीत कमवधारी रूद्र शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

*ओमप्रकाश मिश्रा हॉस्पिटल में निशुल्क चश्मा वितरण 5 सितंबर को*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल दीदारगंज में समाजसेवी स्व ओमप्रकाश मिश्र के त्रयोदश वार्षिक पूण्य तिथि पांच अक्टूबर के अवसर पर हास्पिटल की तरफ से सुबह 9बजे से 3बजे दिन तक ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क जांच एवम परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । शिविर में समय से पहुंच कर अपनी जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ लें । इस अवसर पर नेत्र परीक्षण कर नि:शुल्क चश्मा भी वितरण किया जायेगा । इसकी जानकारी युवा समाज सेवी प्रद्युम्न मिश्र ने दी ।

*कैफियात से कटकर अधेड़ की मौत, नहीं हो सकी पहचान*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ )। सोमवार को कैफियात ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दुर्घटना में बाद ट्रेन खड़ी रही। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

फूलपुर कोतवाली के सामने कैफी आजमी पार्क के पास कैफियात डाउन ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद बज मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इस दौरान कैफीयात ट्रेन कुछ समय के लिए खड़ी रही। आरपीएफ ने पटरी पर बिखरे पड़े अंगों को रेलवे ट्रैक से हटाया। इसके बाद स्टेशन पर खड़ी गोदान अप खुरासन रोड से शाहगंज के लिए रवाना हुई।

मामला जीआरपी होने के चलते जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सोमवार को लगभग 11 बजे होम सिगनल के पास हुयी। कैफियत ट्रेन के चालक ने खुरासन रोड रेलवे स्टेशन मास्टर को मेमो के माध्यम से सूचना दी। व्यक्ति ट्रेन के सामने कूदा या फिर ट्रेन से गिरकर चपेट में आया, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

*गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजायमान हो रहा फूलपुर कस्बा*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़। गणेश चतुर्थी के अवसर पर फूलपुर नगर में तीन स्थानों पर विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके साथ ही गणपति बप्पा मोरया की गूंज से पूरा कस्बा गूंजायमान हो रहा है। इस दौरान बप्पा के स्वागत के लिए घर और पंडालों को विशेष रुप से सजाया गया है। शनिवार को श्री गणपति क्लब द्वारा मंगल बाजार में विशेष पूजन अर्चना की गई। सात दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर लोगो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

फूलपुर कस्बा के गल्ला मंडी में श्री गणपति क्लब और दो स्थानों पर अन्य क्लब द्वारा विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना किया गया है। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे है। वहीं पंडाल में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे भी लगाए जा रहे है। कई श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापना की है। सात दिनों तक चलने वाले इस पर्व की वैसे तो मुंबई में काफी धूम रहती है। लेकिन नगर में स्थापित पंडालों में सातों दिन पूजन अर्चन के साथ साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। कस्बा के गल्ला मंडी में श्री गणपति क्लब द्वारा सोमवार को महाआरती और 56 भोग का आयोजन होगा। मंगलवार को भंडारा और बृहस्पतिवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। आरती के दौरान अमित, सुमित, विशाल, शनि आदि रहे।

*दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

फूलपुर(आजमगढ़)। पवई पुलिस ने सरायपुल तिराहा के पास से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गिरफ्तार युवक पर पवई थाना के एक गांव निवासिनी महिला ने अपनी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

गिरफ्तार युवक चन्द्रकेश पुत्र लालचन्द्र केवट निवासी सरैया खुर्द (छोटी सरैया) थाना फूलपुर का निवासी है। पुलिस ने युवक के खिलाफ 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पवई थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना है कि रविवार को पवई थाने के अपराध निरीक्षक अनुराग कुमार सरायपुल तिराहा के पास से गिरफ्तार किया हैं ।

*आजमगढ़: झाड़ियों में छुपे रजवाहा के सहारे टेल तक पानी पहुचाने की कोशिश में विभाग*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर रजवाहा कई जगहों पर तलहटी से लेकर बन्धों तक झाड़ियों में छुप गया है। इसी रजवाहा के सहारे सैकड़ों किसान अपनी फसलों की सिंचाई की राह जोहते रहते हैं। झाड़ियों में छुपे रजवाहा के सहारे विभाग के इंजीनियर टेल तक पानी पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन समय से पर्याप्त मात्रा में किसानों को पानी नहीं दे पा रहे हैं।

फूलपुर रजवाहा खेमीपुर गांव से लेकर दुर्वाषा तक जगह जगह झाड़ियों में छुप गया है। रजवाहा में पर्याप्त मात्रा में पानी न होने से एक तरफ धान की सिंचाई बाधित हो रही है तो दूसरी तरफ रजवाहा की तलहटी में जलीय घास जमा हो गयी हैं। तलहटी के किनारे से बन्धों तक बड़ी बड़ी जंगली झाड़ियां हो गयी हैं। इन झाड़ियों में जहरीले जानवरों का बसेरा बन गया है। वहीं छुट्टा पशु के साथ ही नीलगाय भी अचानक झाड़ियों से निकलने पर राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बन जाते हैं। रजवाहा पर बने पिच मार्ग से आने जाने वाले राहगीर कई बार जानवरों से बचने के चक्कर में गिरकर घायल हो जाते हैं।

वहीं किसानों की रजवाहा से पानी खोलने जाने पर जहरीले जनवरों के कारण भय बना रहता है। लोगों की हिम्मत नहीं पड़ती है कि वे सुबह शाम रजवाहा पर पानी खोलने के लिए जाएं। क्षेत्र के अरविंद, जेपी यादव, महफूज, शिवकुमार, बबलू, अच्छेलाल, लालमन आदि किसानों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के चलते रजवाहा की स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। रजवाहा पर उगी हुई बड़ी बड़ी झाड़ियां परेशानी का सबब बनी हुई हैं।