पलवल में 6 साल बाद मिला लापता युवक, मिलकर फूट-फूटकर रोए परिजन
बेगूसराय ; जिले से 6 साल पहले लापता हुआ मानसिक रूप से बीमार युवक को हरियाणा के पलवल में मानव तस्करी निरोधी इकाई ने बरामद कर उसके परिजनों से मिलवाया। युवक साढ़े छह वर्ष पहले घर से दिल्ली के लिए निकला था और लापता हो गया था। परिजनों ने युवक को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला तो थककर घर बैठ गए।
मानव तस्करी निरोधी इकाई के प्रभारी संजय भड़ाना ने बताया कि 20 जुलाई को उनकी टीम को सूचना मिली कि KMP एक्सप्रेस-वे पर एक युवक घूम रहा है, जो कि मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। उनकी टीम मौके पर पहुंची और युवक को लेकर उससे पूछताछ की। मगर वह कुछ भी बता नहीं पा रहा था। इसके बाद उनकी टीम ने कोसीकलां (यूपी) के अनाथ आश्रम में छोड़ दिया।
पुलिस ने अनाथ आश्रम में कराया युवक का इलाज
युवक का अनाथ आश्रम में इलाज कराया गया। टीम वहां जाकर उसकी बार-बार काउंसलिंग करती रही। कई बार काउंसलिंग के बाद युवक ने अपना नाम बिहार के गांव सोपनापुर का रहने वाला गौतम पुत्र गीता बताया। इसके बाद टीम ने बिहार पुलिस से संपर्क किया। टीम को पता चला कि गांव सोनापुर जिला बेगूसराय में पड़ता है।
स्थानीय पुलिस ने गांव में सरपंच से संपर्क साधा और गुमशुदा युवक गौतम के परिवार का पता चला। गौतम के भाई विनोद ने बताया कि उसके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। उसका भाई गौतम 17 अप्रैल 2017 को घर से पिता के पास दिल्ली काम की तलाश में गया था। गौतम दिल्ली नहीं पहुंचा तो इसकी सूचना थाने में दी गई। उन्होंने अपने भाई की काफी तलाश की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
22 सितंबर को परिजनों को दी युवक की सूचना
उन्होंने कई सालों तक गौतम का इंतजार किया। अब 22 सितंबर को पलवल मानव तस्करी निरोधक इकाई के प्रभारी संजय भड़ाना द्वारा उन्हें सूचना मिली कि गौतम कोसीकलां के अनाथ आश्रम में है। वही गौतम को उन्हें सौंपा गया। युवक जब साढ़े छह साल बाद अपने परिजनों से मिला तो सभी की आंखों में आंसू थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 24 2023, 21:18