बेगूसराय के इन दो पंचायतों पुलिस बल के साथ पहुंचीं सीओ की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण
बेगूसराय : जिले के नरहरिपुर और लखनपुर पंचायत मे आज अवैध कब्जे को हटाया गया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न रहा। बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरहरिपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव व लखनपुर पंचायत के समस्तीपुर गांव में गैरमजरूआ आम जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए सीओ वीणा भारती के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया।
सीओ ने कहा कि लखनपुर पंचायत के समस्तीपुर गांव निवासी स्व. ब्रह्मदेव राय के पुत्र अमरेश राय ने गैरमजरुआ आम सड़क के दस धुर भूमि को अतिक्रमण कर लिया गया था, जो थाना संख्या 229, खाता 234, खेसरा 455 में पड़ता है। जिसे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेघड़ा के आदेश और न्यायालय भूमि सुधार उप समाहर्ता तेघड़ा की ओर से पारित आदेश के आलोक में अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
दूसरे पक्ष के लोगों के प्रभाव में आकर अतिक्रमण हटाया
अवधेश कुमार ने कहा कि हमारी पुश्तैनी जमीन को अंचल अधिकारी ने दूसरे पक्ष के लोगों के प्रभाव में आकर अतिक्रमण मुक्त करवाया। जगदीशपुर गांव निवासी पर स्व. रामकिशुन राय के पुत्र राजेन्द्र राय ने वाटरवेज के एक कठ्ठा 13 धुर भूमि को अतिक्रमण कर लिया था, जो थाना संख्या 292, खाता 167, खेसरा 872 में पड़ता है। इसे भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
सीओ ने कहा कि इस मामले को लेकर अगर किसी को परेशानी है तो वो आगे अपील कर सकते हैं।
कार्रवाई में बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार, भगवानपुर अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित जिले से प्रतिनियुक्त महिला और पुरुष पुलिस बल मौजूद थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 22 2023, 12:09