/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को मिलेगा लाभ* Gonda
*पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को मिलेगा लाभ*

गोण्डा । उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्धि, उन्नतशील टूल्स, कोलेट्रल फ्री लोन, डिजिटल भुगतान एवं ब्राण्डिंग सपोर्ट करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है।

18 ट्रेड को किया गया है शामिल

योजनान्तर्गत 18 ट्रेडों का सम्मिलित किया गया है, जिसमें बढ़ई, लोहर, कुम्हार सुनार, गोबी, राजमिस्त्री, डलिया बुनकर, दर्जी, नाव निर्माता, अस्त्रकार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, मरम्मत करने वाला, मूर्तिकार, टोकरी, चटाई बुनने वाले, सुनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी / चटाई / क्चर बुनकर / झाडू / बनाने वाला, गुडिया और खिलौने बनाने वाला, नाई, माली, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बुनने वाला इत्यादि शामिल है।

उपयुक्त उद्योग ने बताया कि लाभार्थी को स्वतः अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपने को किसी एक ट्रेड में पंजीकृत कराना है।

सम्बन्धित ट्रेड में लाभार्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा, जिसके उपरान्त लाभार्थी को 15 हजार ई-रूपी / ई-वाउचर दिया जायेगा, जिससे लाभार्थी अपने ट्रेड से सम्बन्धित टूलकिट को खरीद सकेगा। टूलकिट प्राप्त कर रोजगार प्रारम्भ करने वाले लाभार्थियों को इच्छुक होने पर एक लाख का ऋण 5 प्रतिशत के सामान्य बयाज पर बगैर किसी गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा।

आवेदक वेबसाइट पीएमवीआईएसएचडब्ल्यूएकेएआरएमएडॉटजीओवीडॉटआईएन pmvishwakarma.gov.in पर जरूरी अभिलेखों के साथ आवेदन कर सकते है।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे किया अपराध गोष्ठी, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश*

गोण्डा । रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में कजरीतीज व अन्य त्योहार शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न होने पर बड़ा खाना का आयोजन हुआ। समारोह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र एपी सिंह, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा पुलिस कर्मियों को स्वयं भोजन परोसकर खिलाया गया। तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपराध गोष्ठी की गयी जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम महत्वपूर्ण अपराधों, प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध व एससीएसटी ऐक्ट से सम्बन्धित अपराध की सर्किलवार/थानावार तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण को देखा गया साथ ही डकैती/लूट/हत्या/चौन स्नैचिंग/फिरौती अपहरण/नकबजनी /वाहन चोरी के पेंडिंग मुकदमों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया साथ ही आगामी कजरीतीज त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर अपह्ताओं/गुमशुदा की तलाश करने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई, महिला बीट व आगामी त्योहार में सतर्कता व अराजक तत्वों पर कार्यवाही तथा लोवर व सेशन कोर्ट में गम्भीर अपराधों में चिन्हित मुकदमों में साक्षियों की उपस्थिति कराकर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आई0जी0आर0एस0/जनशिकायती प्रार्थनापत्रो का समय बद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी अधि अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*माटी कला के प्रतिभागियों को मंडल स्तर पर मिलेगा पुरस्कार*

गोण्डा । माटीकला में मंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागियों का चयन फाइन आर्ट के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया जायेगा।

परिक्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के तहत मंडल स्तर पर कुम्हारों व कारीगरों के& उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस योजना को संचालित किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम पुरस्कार के बतौर 15 हजार , द्वितीय व तृतीय के तहत 12 व 10 हजार की पुरस्कार राशि विजेताओं को मिलेगी। शिल्पियों का चयन उनकी तरफ से प्रदर्शित उत्पादों को& फाइन आर्ट के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम करेगी।

आवेदक को अपने उत्पाद के साथ प्रतिभागी को अपना फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना जरूरी होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 122- राजा मोहल्ला, गोण्डा में संपर्क किया जा सकता है।

*कोचिंग पढ़ने निकले छात्र का रेलवे ट्रैक पर मिला शव*

मनकापुर(गोंडा) । मंगलवार देर शाम कोचिंग पढने गये छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से परिजनो में कोहराम मच गया।लापता छात्र के पिता ने छपिया थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेैजलपुर निवासी मस्तराम का 15 वर्षीय पुत्र हरिओम उर्फ़ गोलू बीते सोमवार की शाम 4 बजे पटखौली स्थित एक कोचिंग में पढ़ने निकला था। जब शाम को बेटा हरिओम वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कोचिंग अध्यापक से संपर्क किया तो पता चला कि हरिओम कोचिंग पढने आया था और पढ़कर 5 बजे वापस जा चुका है।जिस पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से पूरी रात आस पास तथा रिश्तेदारो में काफी खोजबीन की, कहीं कुछ पता नहीं चला, 19/09/23 मंगलवार को दोपहर में छपिया पुलिस को पुत्र के गायब होने की लिखित सूचना दी गई । किन्तु छपिया पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। बुधवार की सुबह परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के अमवा जंगल में एक लड़के का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है।

घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों ने शव की पहचान हरिओम के रूप में की जिससे पूरे परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों की मानें तो छात्र का किसी से कोई झगड़ा झंझट नहीं था तथा छात्र मोबाइल भी नहीं रखता था। छात्र गायत्री विद्या मन्दिर मसकनवा में कक्षा 10 का छात्र था। छपिया पुलिस की लापरवाही पूर्वक रवैये से परिजनो में काफी आक्रोश व्याप्त है। मनकापुर पुलिस के द्वारा शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर अमवां गांव मोड रोड पर रखवाकर 11बजे दोपहर तक कोई पंचनामा आदि की कार्यवाही न किये जाने से छात्र के गांव वालों ने मनकापुर मसकनवा मार्ग अमवां मोड रोड पर जाम कर दिया।सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनकापुर सुधीर कुमार सिंह अतिरिक्त निरीक्षक अरूण कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझा-बुझाकर कर शांत कराया । पोस्ट मार्टम हेतु शव को जिला मुख्यालय भेजा गया।

*अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन योजना अंतर्गत मत्स्य बीज का वितरण*

मनकापुर (गोंडा)। सोमवार को नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के मत्स्य अनुभाग द्वारा प्रदर्शन हेतु चयनित कृषकों को उन्नत किस्म के मत्स्य बीजों का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा, डॉ अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा तथा डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता वैज्ञानिक मत्स्य उपस्थित रहे । डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि जनपद गोंडा में तालाबों आदि सहित जलाशयों का क्षेत्रफल अन्य जनपदों की अपेक्षा काफी अधिक है । जलाशयों में मछली का उत्पादन कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । प्रदर्शन के अंतर्गत मत्स्य की उन्नतशील प्रजातियां कतला रोहू नैन का बीज वितरण किया गया ।

प्रदर्शन में चयनित प्रगतिशील कृषकों राजेश कुमार सिंह, प्रवीन कुमार सिंह, सहदेव यादव, राजेश कुमार वर्मा आदि को निशुल्क मत्स्य बीज का वितरण किया गया । मत्स्य तालाबों का वैज्ञानिक ढंग से प्रबंध कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं ।

सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए किसान भाई मत्स्य पालन विभाग गोंडा से संपर्क स्थापित कर सकते हैं । तकनीकी जानकारी प्राप्त करने हेतु नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र, मत्स्य विभाग आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या,राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिकी संसाधन ब्यूरो तेलीबाग लखनऊ से संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।

*पति-पत्नी के झगड़े को वजीरगंज पुलिस ने कराया खत्म, पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए राजी*


गोण्डा । आवेदिका मीना पत्नी अंकित मौर्या निवासी ग्राम कोठाथाना वजीरगंज गोंडा द्वारा थाना वजीरगंज पर आकर थानाध्यक्ष के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया।

जिसमे आवेदिका ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर पति अंकित मौर्य पुत्र हरिश्चंद्र मौर्या वा ससुर हरिश्चंद्र मौर्य निवासी ग्राम कोठा (मुरावन पुरवा) थाना वजीरगंज गोंडा आवेदिका को खर्चा नहीं देते हैं तथा बीमारी का इलाज भी नहीं करवाते हैं। आवेदिका को मारे पीटे भी हैं।

थाना वजीरगंज के उ0नि0 बृजेश कुमार, हे0का0 आनन्द सिंह वा महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद म0का0 पूनम सिंह के द्वारा दोनो पति पत्नी को थाना स्थानीय पर बुलाया गया तथा दोनो के आपसी मतभेदों को दूर कर पत्नी की समस्याओं का निस्तारण किया गया जिसमे पति ने भविष्य में पत्नी को ऐसी समस्याएं न होने का आश्वासन दिया दोनो पति पत्नी ने आपसी मतभेद खत्म करते हुए सुलह समझौता कर लिया। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।

*स्पर्शाघात से विवाहिता की मौत, मचा कोहराम*

बभनजोत (गोंडा)।छपिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव खेत में गिरे विद्युत तार के चपेट में आने से विवाहिता की मौत हो गई। जिससे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। सोमवार को सुबह छपिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मजरा नयनजोतिया गांव निवासी त्रिभुवन वर्मा की (43 ) पत्नी जमुना देवी रोज की तरह सुबह के लगभग 8:00 बजे खेत में गोबर फेंकने के लिए गई थी ।

खेत के मेड़ पर रास्ते में विद्युत तार टूट कर गिरा हुआ था। तार के रात में टूट कर गिरने का विवाहिता को एहसास ना था। इसके बाद भी सिर पर गोबर का बोझ होने के कारण तार पर नजर नहीं आई। लेकिन तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। एकाएक विवाहिता तार के चपेट में आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताते चले कि विद्युत विभाग के लापरवाही वह जर्जर तारों के कारण आए दिन क्षेत्र में तार गिरने से हादसे होते रहते हैं। जिससे इसके चपेट में आने मे बाद ऐसे घटना होना आम बात सी होती जा रही है।

वहीं घटना के बाबत प्रशासनीय अभियंता राहुल बरनवाल से दूर भाषा पर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना संज्ञान में है और अवर अभियंता से जांच कराई जा रही है दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।विद्युत विभाग की कमी मिलने पर मृतका के परिजनों को सहायता राशि भी दिया जाएगा। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पंचनामा करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।

*दुष्कर्म व दहेज प्रताड़ना का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दुष्कर्म व दहेज प्रताड़ना के वांछित अभियुक्त- विनय चौहान उर्फ राकेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपनी विधवा भाभी के साथ शादी करने के नाम पर शारीरिक सम्बन्ध बनाये थे तथा बाद में शादी करने से मना कर दिया था तथा सास ससुर के साथ मिलकर दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करते हुए घर से भगा दिया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*शिवभक्तों का पुष्प वर्षा और फलाहार से हुआ स्वागत*

गोण्डा। भगवान भोले शंकर के पावन पर्व कजरीतीज से एक दिन पहले करनेलगंज सरयू घाट से शिव भक्त काँवारियों का प्रथम स्वागत नरेंद्र सिंह कैसरगंज द्वारा किया गया, पूर्व मन्त्री पंडित सिंह के अनुज नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक शिव भक्त भगवान भोले शंकर का रूप है।

कजरीतीज पर्व देवीपाटन मण्डल का प्रसिद्ध पर्व है।सरयू घाट के तट पर नरेंद्र सिंह ने शिवभक्तों को फलाहार काराया। नरेंद्र सिंह ने कहा कि कजरीतीज पर्व में न सिर्फ काँवरिया बल्कि आम जनमानस में भी उत्साह है, ऐसे पुनीत कार्य में सभी सनातन प्रेमियों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा पिछले पंद्रह सालों से मंत्रीजी सहित परिवार के लोग करते आ रहे हैँ।

शिवभक्तों का पुष्प वर्षा से स्वागत किशनु चाचा संतोष सिंह ध्रुव दुबे राजकुमार सिंह सुनील सिंह ननकवा सिंह सत्येंद्र प्रताप सिंह संजय सिंह पप्पू फहीम अहमद जे० पी० श्रीवास्तव देवेंद्र सिंह त्यागी सिंह कल्लू सिंह सोमनाथ तिवारी राहुल सिंह बृजेश सिंह रणंजय सिंह शुभम जायसवाल उत्तम सिंह विशाल जिंदर सिंह आदि ने किया।

*नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धोनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बहिकमत अमली स्टैण्ड से दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त- सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना धानेपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की माता द्वारा थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्ता अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।