/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़ : विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर का ब्लाक प्रमुख मार्टीनगंज ने किया स्वागत* Azamgarh
*आजमगढ़ : विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर का ब्लाक प्रमुख मार्टीनगंज ने किया स्वागत*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ़) ।विकासखंड मार्टीनगंज के परिसर में प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर का भव्य स्वागत किया । उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर एमएलसी रामसूरत राजभर ने विकासखंड मार्टीनगंज के तमाम गांव में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही है ।

योजनाओं की क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जानकारी लिया और कहा कि सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजना गांव गरीब कल्याण के हित में चलाई जा रही है ,उसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए ।सरकार की चलाई जा रही हर योजना का अंतिम इकाई तक लाभ पहुंचे इसका सभी पंचायत सदस्य और प्रमुख प्रयास करें। स्वागत के क्रम में विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर का भव्य स्वागत सोहौली गांव में ग्राम प्रधान संतोष कुमार के यहां किया गया ग्राम प्रधान के घर आए जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कीआप सब आगामी लोकसभा की तैयारी में लग जाए और फिर हमारे देश के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे उन्हें जनता से प्यार और दुलार मिल रहा है इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह वीनू सिंह शैलेंद्र सिंह मोनू आनंद राय भानु राय शैलेंद्र सिंह उमेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : 10 हजार नगदी समेत डेढ़ लाख के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ ,ताबड़तोड़ चोरी से फूलपुर के सजई गांव में दहशत*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर और सजई में ताबड़तोड़ चोरी से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है । बीती रात सजई में लगभग 10 हजार नगदी से डेढ़ लाख रुपये का कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है । इस चोरी की घटना के एक दिन पहले 4 लाख की चोरी पड़ोसी गांव खांजहापुर में भी हुई थी । चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है ।

सोमवार की बीती रात फूलपुर कोतवाली के सजई निवासी राजेश मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य के घर मे छत के रास्ते चोरों ने घर मे नीचे उतर कर कमरे में रखी आलमारी में से लगभग 10 हजार नगदी समेत डेढ़ लाख रुपये का आभूषण चोर उठा ले गए । सुबह जगने पर परिवार जनों को चोरी की घटना पता चला । पीड़ित राजेश मौर्य का कहना है कि चोरों ने आलमारी में रखे लगभग 10 हजार रुपये नगद के अलावा सोने की अंगूठी ,कान की 3 जोड़ी बाली , नाक की नथुनी और कील ,दो जोड़ी पायजेब ,पायल ,बिछियां ,मीना आदि कीमती सामानों को चोर उठा ले गए । पीड़ित राजेश ने बताया सूचनापर 112 नम्बर और अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुँचे थे ।

इसके एक दिन पहले रविवार की बीती रात खांजहापुर में अनिता सिंह पत्नी कोमल सिंह के घर पर चोरों ने धावा बोला था ,जिसमे लगभग 4 लाख रुपये का आभूषण चोरों ने चुराया था । ताबड़तोड़ चोरी की घटना से लोगो मे दहशत व्याप्त हो गया है । वही लगातार चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं । कोतवाल फूलपुर गजानन्द चौबे का कहना है अम्बारी पुलिस चौकी क्षेत्र के सजई में चोरी की घटना जानकारी है । पीड़ित के द्वारा अभी तहरीर नही मिली है ।

आजमगढ़: शैलेन्द्र सिंह ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 15 साल पहले पत्नी ने भी लगायी थी फांसी

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के बिलारमऊ कटार में बीती रात दुकानदार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पवई थाना के बसही गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह 55 वर्ष पुत्र रामनाथ सिंह फूलपुर कोतवाली के बिलारमऊ कटार बाजार में हार्डवेयर की दुकान एवं रिहायसी मकान बनवाकर रहते थे । सोमवार की बीती रात शैलेन्द्र सिंह ने अपने मकान की छत में लगी कुंडी में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । 15 वर्ष पहले पत्नी ने भी इसी मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । पत्नी के मरने के बाद से ही शैलेन्द्र विछिप्त रहने लगे थे।

मृतक के पिता रामनाथ सिंह के हार्डवेयर दुकान चलाकर परिवार जनों की परवरिश करते हैं । पुत्र की मौत से पिता रामनाथ पर पहाड़ टूट पड़ा है । मृतक शैलेन्द्र के पास दो बेटिया एवं एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो गयी है। बेटा बैभव 19 और बेटी आकांक्षा पढ़ रही है । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । फूलपुर पुलिस ने पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कोतवाल फूलपुर गजानन्द चौबे का कहना है कि मृतक शैलेन्द्र के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम में भेजा गया है ।

*आजमगढ़: हैं तो सारी दवाएं पर डॉक्टरों की आदत में शामिल है बाहर से दवा लिखना*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते क्षेत्र को गरीब जनता इलाज के दौरान लुटने पर मजबूर है। जांच और दवाएं बाहर से लिखने का यहां फैशन बन गया है। जनता का आरोप है कि कमीशन के चक्कर यह सब हो रहा है। वहीं जिम्मेदार आंख बंद किए हैं।

सौ शैया युक्त हॉस्पिटल/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर इलाज के लिए काफी संख्या में मरीजों का प्रतिदिन आगमन होता है। हॉस्पिटल पर चिकित्साधीक्षक सहित चार विभिन्न रोग फिजिशियन एम डी डाक्टर की तैनाती की गयी है। हॉस्पिटल पर मरीजों के पहुँचते ही मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा उन्हें अपने जाल में फंसा लिया जाता है।

आरोप है कि बाहर से जांच और दवाएं लिखने पर मेडिकल स्टोर संचालकों और पैथालॉजी संचालको द्वारा डॉक्टरों को कमीशन दिया जाता है। हॉस्पिटल पर सर्दी, खांसी और दर्द की दवाएं ही दी जाती हैं। बाकी की दवाएं बाहर से लिखी जा रही है। फरीदपुर निवासी लक्ष्य सिंह ने बताया कि आंख दिखाने आया हूं मात्र विटामिन दी गयी ,शेष दवा बाहर से लिखी गयी। इसी तरह राम प्रकाश शुक्ल पूरा , चित्तू बुखार, सुजीत फूलपुर देहात, एक्जिमा अंगद महुवारा, टाई फाईड मलेरिया राम आसरे साहिजना, पैर में कटे की चोट डाक्टर के यहां दिखाए एकाध दवा छोड़कर सब बाहर से लिखी गई थी।

चिकित्साधीक्षक सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र फूलपुर डा शशिकांत का कहना है । दवा सब उपलब्ध है। पर फरीदपुर निवासी लक्ष्य सिंह आंख की दिक्कत में मात्र विटामिन की गोली शेष दवा बाहर से वही राम प्रकाश शुक्ल पूरा, चित्तू बुखार ,सुजीत फूलपुर देहात एक्जिमा , अंगद महुवारा टाई फाईड मलेरिया राम आसरे सहिजना पैर में कटे की चोट, डाक्टर के यहां दिखाए एकाध दवा छोड़कर सब बाहर से लिखी गई थी। हॉस्पिटल पर डा अमित सिंह अतरौलिया में संबद्ध है ,वहीं डा अशोक यादव इटौरा जेल में पर पर नाम सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र फुलपुर में चल रहा है। महिला दंत रोग विशेषज्ञ सहित दो महिला रोग की महिला डाक्टर है। पाच चिकित्साधीक्षक सहित चार विभिन्न रोग फिजिशियन एम डी डाक्टर उपलब्ध है।

डाक्टरों का अभाव हैं। सर्जन सीट के साथ ही हड्डी रोग, नाक कान गला, आंख के डाक्टर की तैनाती नही है। चिकित्साधीक्षक डा शशिकांत के अनुसार सर्दी जुखाम बुखार मरीज वर्तमान समय में आ रहे हैं। किसी चीज की कोई कमी नही है। हॉस्पिटल पर सारी दवाएं उपलब्ध हैं।

*आजमगढ़ : फूलपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर कहीं मंदिर में पूजा तो कहीं हुआ मिष्ठान वितरण*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के भाजपा मंडल दीदारगंज के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पल्थी (चकिया) में पीएम नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यकताओं ने प्रधान मंत्री के दीर्घायु होने की कामना की । इस दौरान उनकी प्रशंसा की और मिष्ठान्न वितरण किया।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज दिनेश जायसवाल,मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुबाष गुप्ता,विकास सिंह,अभिषेक,त्रिभुवन चौहान,पतिराम यादव,गुफरान अहमद,राधेश्याम पांडेय,राज सिंह,शशांक जायसवाल,रमेश यादव,धीरज यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, डीजे राजभर, राजू सिंह आदि लोग उपस्थित थे। उधर नगर पंचायत क्षेत्र माहुल के सिद्ध पीठ दक्षिणमुखी काली चौरा मन्दिर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान उनकी लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना के साथ ही माँ काली से उनके स्वस्थ रहने की कामना की गयी। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक मंडल महामंत्री माहुल हरिकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह, जिला मंत्री दिलीप सिंह, विमलेश पाण्डेय, विष्णु पाण्डेय, बृजेश मौर्य, धरणीधर पाण्डेय एवं समस्त क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : फूलपुर में मिट्टी और चावल के सहारे सरकार की नीतियां बता रह भाजपा कार्यकर्ता*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। भाजपा कार्यकतार्ओं ने फूलपुर तहसील के सरैया गांव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फूलपुर मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान एवं प्रधान प्रमोद कुमार बिंद के नेतृत्व में घर घर मिट्टी और चावल इकट्ठा किया गया।

इस दौरान मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे मव बताया गया। मंडल अध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को भाजपा की डबल इंजन सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी गयी वहीं कार्यकताओं ने घर घर जाकर ग्रामीणों से मिट्टी एवं चावल इकट्ठा किया। इस दौरान कार्यकतार्ओं द्वारा लगाए गए भारत माता के जयकारे से पूरा गांव गूँज उठा। गुलजार शेख ,प्रधान प्रमोद कुमार बिंद ,ग्राम पंचायत संचिव इन्द्रेश यादव ,प्रेम सागर ,प्रमिला ,भगत आदि लोग रहे।

*काली माता के मंदिर पर मंत्र उच्चारण और केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया गया*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। लालगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पर अकोल्ही ग्राम सभा काली माता के मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय योगी वाहिनी के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों ने बहुत धूमधाम से मनाया और एक दूसरे को केक खिला कर बधाई दी और उनके लंबे आयु की कामना की।

प्रदेश सचिव राष्ट्रीय योगी वाहिनी प्रवीण मिश्र, जिला अध्यक्ष नित्यानंद सिंह,जिला अध्यक्ष धर्मराज सिंह युवा मोर्चा, जिला मंत्री इंद्रेश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, जिला अध्यक्ष मिर्ज़ा तारिक बेग अल्पसंख्यक मोर्चा, अशोक विश्वकर्मा,नरेंद्र मिश्र,योगेश विश्वकर्मा,दीपक मिश्रा, डॉक्टर राजेंद्र मिस्र,सुधाकर मिश्रा,भूपति मिश्रा,बहादुर राजभर,किशन मिश्रा, रजनीश मिश्रा,चंद्रदेव मिश्रा, देवी प्रसाद मिश्रा,पुजारी,राम लाल,मिथलेश राम, के साथ संगठन के अन्य पाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*आज़मगढ़: फूलपुर सीएचसी पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर सीएचसी में रविवार को आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डाक्टर शशिकांत, नपा अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल और भाजपा के रानू प्रताप राना राजभर ने सयुक्त रूप से किया। यह अभियान सेवा पखवाड़ा आयुष्मान 2 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान रक्त शिविर एवं मृत्यु के पश्चात अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा के रानू राजभर ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। नपा अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने नेत्र दान का संकल्प लिया। अधीक्षक डाक्टर शशिकांत और शिक्षा स्वास्थ्य अधीक्षक मुन्नी लाल अग्रहरि ने स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सभी महत्व पूर्ण जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया। मरीजों में फल वितरित किए गए। संचालन डाक्टर आर बी वर्मा ने किया। इस मौके पर डाक्टर कुंदन कुमार गुप्ता, डाक्टर प्रमोद, डाक्टर जावेद, डाक्टर मोहम्मद अजीम, डाक्टर अखिलेश, डाक्टर संदीप, मुकेश कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र यादव आदि लोग थे।

*आजमगढ़ : फूलपुर के खांजहापुर गांव में आलमारी का ताला तोड़कर 4 लाख का जेवर उठा ले गए चोर ,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

वी के यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांजहापुर गांव में घर मे अकेली सो रही महिला का फायदा उठाकर चोर पूरी रात घर को खंगालते रहे। सुबह महिला की नींद खुलने पर उसके पैरों से जमीन खिसक गई। महिला ने आरोप लगाया है कि लगभग 4 लाख रुपये का जेवर चोर उठा ले गए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही में लगी रही।

फूलपुर कोतवाली के खानजहापुर डीहवा गांव में बीती रात छत के ऊपर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते से चोर घर में घुस गये। इस दौरान चोरों ने पांच दरवाजा के साथ ही अलमारी का ताला तोड़कर अकलेंद्र सिंह पुत्र राना सिंह का लगभग 4 लाख का जेवर उठा ले गए। घर पर अकलेंद्र सिंह की भाभी अनिता सिंह पत्नी कोमल सिंह ही रहती हैं। अकलेंद्र सिंग प्रयागराज में नौकरी करते हैं। सुबह लगभग 3 बजे जब अनिता की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि ताले टुटे पड़े थे। सामान घर में बिखरे पड़े थे। अलमारी सूटकेस में रखे जेवरात गायब थे।

अनिता के शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुँच गए। पड़ोसियों द्वारा पुलिस की सूचना दी गयी। मौके पर कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे चौंकी इंचार्ज अंबारी ने पहुँचकर जांच पड़ताल किया। घटना की गंभीरता को देखते हए जिले से डॉग स्क्वायड की टीम भी आयी थी । घर पूरब लगभग 5 सौ मीटर पर टूटी पेंटी मिली है। अनिता सिंह पत्नी कोमल सिंह ने बताया कि जेवर मेरे देवर अकलेंद्र सिंह का था। लगभग 4 लाख का जेवर चोरी हुआ है। परिवार के सभी बाहर रहते हैं। मौके पर पुलिस आयी थी। लिखित तहरीर दी गयी है। कोतवाल गजानन्द चौबे का कहना है मौके का निरीक्षण किया गया है। तहरीर अभी नही मिली है । जांच पड़ताल की जा रही है।

*आजमगढ़ : जागरूकता दिखाएं अपने मवेशियों को लंपी चर्म रोग से बचाएं*

सुबास सिंह

आजमगढ़ - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, लेदौरा, आजमगढ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एल. सी. वर्मा ने बताया कि इस समय गोवंश पर लंपी चर्म रोग का खतरा मडर आ रहा है। जिससे पशुओं के दुग्ध उत्पादन में कमी देखी गई है, और उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। इसी कड़ी में मवेशियों में लंपी चर्म रोग एक महामारी के रूप में उभर कर आया है। इससे बचाव के लिए पशुपालकों को जागरूक एवं सचेत होने की आवशयकता है।

लंपी रोग गोवंश में एक विषाणु जनित चर्म रोग है । जिसमें पशुओं को तेज बुखार, आंख नाक से पानी गिरना , पैरों में सूजन, कठोर एवं चपटी गांठ से शरीर का ढक जाना होता है । इसके अलावा पशुओं में नैक्रोटिक घाव, स्वसन और जठरांत्र का होना, सांस लेने में कठिनाई, वजन घटना, शरीर कमजोर होना तथा गर्भपात एवं दूध का कम होना । लंपी का  संक्रमण मनुष्यों में नहीं फैलता है।

     

निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सूचित करें । प्रभावित पशु को स्वस्थ पशुओं से अलग करें। प्रभावित पशु का आवागमन प्रतिबंधित करें। पशुओं को सदैव स्वच्छ पानी पिलाएं। प्रभावित पशुओं के दूध को उबालकर पियें। मच्छर, मक्खियों, किलनी आदि से बचाने के लिए कीटनाशक का उपयोग करें । पशु बाड़े,  गौशाला में फिनायल या सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करें । बीमार पशुओं की देखभाल करने वाले पशुपालक को भी अन्य पशुओं से दूर रखें।

   

लंपी बीमारी के सफल इलाज के लिए काला जीरा-200 ग्राम, सनय पत्ती-200 ग्राम, मुलैठी- 200 ग्राम, मजीठ-200 ग्राम, हल्दी- 200 ग्राम  एवं आंवला - 200 ग्राम।  सभी औषधियों को लेकर चूर्ण बना लें व 50-50 ग्राम की पैकिंग बना लें। 50 ग्राम सुबह 50 ग्राम शाम को  गुड़ या दलिये का प्रयोग करें।