*स्पर्शाघात से विवाहिता की मौत, मचा कोहराम*
![]()
बभनजोत (गोंडा)।छपिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव खेत में गिरे विद्युत तार के चपेट में आने से विवाहिता की मौत हो गई। जिससे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। सोमवार को सुबह छपिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मजरा नयनजोतिया गांव निवासी त्रिभुवन वर्मा की (43 ) पत्नी जमुना देवी रोज की तरह सुबह के लगभग 8:00 बजे खेत में गोबर फेंकने के लिए गई थी ।
खेत के मेड़ पर रास्ते में विद्युत तार टूट कर गिरा हुआ था। तार के रात में टूट कर गिरने का विवाहिता को एहसास ना था। इसके बाद भी सिर पर गोबर का बोझ होने के कारण तार पर नजर नहीं आई। लेकिन तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। एकाएक विवाहिता तार के चपेट में आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताते चले कि विद्युत विभाग के लापरवाही वह जर्जर तारों के कारण आए दिन क्षेत्र में तार गिरने से हादसे होते रहते हैं। जिससे इसके चपेट में आने मे बाद ऐसे घटना होना आम बात सी होती जा रही है।
वहीं घटना के बाबत प्रशासनीय अभियंता राहुल बरनवाल से दूर भाषा पर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना संज्ञान में है और अवर अभियंता से जांच कराई जा रही है दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।विद्युत विभाग की कमी मिलने पर मृतका के परिजनों को सहायता राशि भी दिया जाएगा। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पंचनामा करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
Sep 18 2023, 18:55