4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार
बेगूसराय के फुलवरिया थाने की पुलिस ने छापेमारी करने के दौरान 4 लाख के जाली नोट समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गरिफ्तार युवकी की पहचान मंजर आलम के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने समस्तीपुर जिले से एक महिला कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों कारोबारियों से पूछताछ कर रही है।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तार
तेघड़ डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के सुजीत होटल के समीप जाली नोट के कुछ कारोबारी जाली नोट समेत आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी योगेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। और उसकी निशानदेही पर उक्त स्थल पर छापेमारी की जहां से मंजर आलम को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
जब उससे पूछताछ की गई तब उसने बताया कि समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला के पास से उसने जाली नोट लिया था। और उसे फुलवरिया थाना क्षेत्र में कारोबारी के नजदीक पहुंचना था। लेकिन इसी क्रम में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा जाली नोट के सैंपल को लैब में भी भेजा जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 18 2023, 16:35