शादी के 4 महीने बाद मौत, पति बोला-उसका अफेयर था, चाचा ने कहा-बुलेट के लिए हत्या कर दी; पोस्टमार्टम रूम के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा
बेगूसराय में एक नव विवाहित (19) की संदिग्ध मौत के बाद शनिवार को पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर जमकर बवाल हुआ। अस्पताल परिसर में ही मायके पक्ष और ससुराल पक्ष आपस में भिड़ गए। मायके वालों का आरोप है कि दहेज में बुलेट नहीं देने के कारण फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है।
वहीं, पति का आरोप है की प्रेम प्रसंग में पत्नी ने सुसाइड किया है। 4 महीने पहले ही लड़की की शादी हुई थी। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट वार्ड नंबर 33 स्थित सुदी स्थान की है।
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
इधर, मृतका की पहचान एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट वार्ड नंबर 33 के रहने वाले सुजीत कुमार की 19 साल की पत्नी रूमा कुमारी के रूप में की गई। रूमा का शव शुक्रवार की दोपहर परिजनों को फंदे से लटका मिला।
रूमा के चाचा पंकज कुमार महतो ने बताया कि बिहट गांव के रहने वाले सुजीत कुमार के साथ 29 मई 2023 को शादी हुई थी। लड़का बुलेट की डिमांड करता था और लगातार मारपीट करता था। इस घटना के बाद लगातार कई बार लड़के को समझाया भी गया। पर वो नहीं माना। आखिरकार लड़की की हत्या कर दी।
इधर, मृतका के पति सुजीत कुमार ने बताया कि पत्नी रूमा का मायके में ही किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रूमा की मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती मेरे साथ उसकी शादी करा दी गई। बाद में मुझे उसके अफेयर की जानकारी मिली।
पति ने कहा- रूमा को कई बार समझाया, लेकिन इसके बावजूद भी वो उस लड़के से बातचीत करती रही। जब इसका विरोध मेरे द्वारा किया गया तो इससे नाराज होकर शुक्रवार को गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने एफसीआई थाना की पुलिस को दे दी है। मौके पर एफसीआई थाने की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 17 2023, 20:01