हटाया गया मल्हीपुर चौक से कसहा गांव तक बनाए गए अवैध स्पीड ब्रेकर
बेगूसराय: जिले के बरौनी प्रखंड क्षेत्र के मल्हीपुर चौक से चकिया व कसहा गांव होते हुए बरियाही गुप्ता बांध तक जाने वाली पीसीसी सड़क पर अवैध रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकर को जेसीबी से हटाया गया।
बरौनी सीओ सुजीत सुमन की उपस्थिति में मल्हीपुर चौक से कसहा रेलवे केबिन तक बनाये गए लगभग 10 ब्रेकर को हटाया गया।
सीओ सुजीत सुमन ने कहा कि कसहा, बरियाही, चानन, बिंदटोली व गुप्ता बांध सड़क पर से भी अवैध रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकर को हटाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपने-अपने घर के सामने से शीघ्र ही अवैध स्पीड ब्रेकर को हटा लेने की बात कही।
विदित हो कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 के जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार ने बरौनी सीओ को आवेदन देकर मल्हीपुर चौक से बरियाही गुप्ता बांध सड़क समेत पंचायत के अन्य सड़कों पर अवैध रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग की थी।
जिला पार्षद श्री कुमार ने कहा कि जल्द ही चकिया से बड़ियाही तक सड़क किनारे से अतिक्रमण को भी खाली करवाया जाएगा, ताकि आवागमन के दौरान राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हो।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार, उपसरपंच सुमन कुमार, संतोष कुमार, राज कुमार, राजेश राय, जितेंद्र कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 12 2023, 16:28