परिवार का सदस्य बनकर जमीन लिखवाया और फर्जी तरीके से कर रहे बिक्री करने की कोशिश, अंचलाधिकारी को आवेदन देने के बाद किया स्थल निरीक्षण
गया। गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में दूसरे की जमीन को परिवार का सदस्य बनकर लिखवा लिया और फिर फर्जी तरीके से एकमत होकर बेचने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित की ओर से चंदौती अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई गई है. वही, इस मामले में गुहार लगाएं जाने के बाद सीएम के निर्देशानुसार चंदौती अंचल से एक कर्मचारी स्थल निरीक्षण करने के लिए रविवार को पहुंचे, जहां जमीन पर पहुंचकर कर्मचारी ने उसका निरीक्षण किया और जिसे इसकी रिपोर्ट सीओ को सौंपी जाएगी.
इस संबंध में लगाए गए गुहार में राहुल कुमार, पिता चितु यादव, ग्राम-सियाडी थाना मेडिकल निवासी ने चंदौती अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा था, कि उसका मौजा सियाङी कलेर थाना नंबर 334, नया खाता 7, नया प्लॉट 984 रकवा एक एकड़ 25 डेसिमल पैतृक खतिहानी जमीन है, जिसका नया सर्वे खतियान मेरे दादा उदित गोप, स्वर्गीय बंगाली गोप साकीन सियाडी थाना मेडिकल के नाम पर दर्ज है.
मेरे दादा की मृत्यु 10 जुलाई 2023 को हुई थी. उनके मरने के बाद कुछ सामाजिक तत्व एवं भूमि माफिया के द्वारा एकमत होकर मेरे दादा द्वारा छोड़े गए उपरोक्त संपत्ति पर लालच भरी निगाहें रखते हैं और हड़पने की ख्याल से नंंदकिशोर यादव, मुकेश कुमार यादव, छठिया देवी सभी ग्राम कलेर काशीपुरा मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी जिनका मेरे दादा से कोई संबंध नहीं है. वे लोग मेरे दादा के पुत्र एवं पत्नी बनकर मेरे उपरोक्त जमीन को फर्जी तरीके से कारा यादव मुरकट्टा चाकन्द थाना क्षेत्र निवासी, राजकुमार प्रसाद यादव कुुजापी चंदौती, अवधेश यादव मगध कॉलोनी रोड नंबर 12, अभिषेक कुमार धनसीर टोला मुरली बीघा मेडिकल, अमर कुमार घुुठिया टोला कठौतिया के नाम से फर्जी ढंग से एकमत होकर जमीन हङपकर भारी भरकम रकम में बेचने की कोशिश कर रहे हैं.
राहुल कुमार के अनुसार जब हम लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो रजिस्ट्री ऑफिस के क्षेत्र में सिविल लाइन थाना आने के कारण कांड दर्ज कराया, जो सिविल लाइन थाना कांड संख्या 493/23 है. 5 अगस्त 2023 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें सभी अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं के तहत केस हुआ है. उक्त लोग मेरे गांव के भी नहीं हैं. फर्जी केवाला के आधार पर उन्होंने यह सब किया है. अंचलाधिकारी से गुहार लगाया कि उनके दाखिल खारिज आवेदन को अस्वीकृत कर कृपा की जाए, ताकि मुझे न्याय मिल सके.
Sep 10 2023, 18:36