शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक आगामी आम लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर हुए। इस संबध में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि अगामी आम लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर बीएलओ बैठक बुलाई गई थी। बैठक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की गई। जिसमे शामिल तमाम बीएलओ को अपने अधीनस्थ बूथो की मतदाता सूचि से तमाम मृतकों के अलावा दोहरे प्रविष्ठियो को हटाने का निर्देश दिये गये।
मतदाता सूचि में पुरूष के अनुपात में महिला मतदताओ का अनुपात में इजाफा करने, वर्ग 9 से 12वीं कक्षा वाली तमाम विद्यालयों यानी मतदान केन्द्र पर निर्वाचक सक्षारता कल्व की स्थापना करने के अलावा तमाम मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला का गठन करने के निर्देश बीएलओ को दिये गये है। चुनाव पाठशाला के तहत मतदताओं को मतदाता सूचि में नाम जोडने व हटाने की प्रकिया से अवगत कराये जायेंगे। वहीं निर्वाचक साक्षरता कल्व के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने व प्रेरित करने के मक्सद से की गई है।ताकि भारत निर्वान आयोग द्वारा जारी शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल व इजाफा के निर्देश का पालन सुनिश्चित की जा सके।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Sep 10 2023, 18:33