गया में बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कही यह बड़ी बात
गया : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। वहीं, इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया। 'जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया' कार्यक्रम के तहत गया में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की।
उन्होंने चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी सीट आरजेडी, माले, जेडीयू या कांग्रेस के कोटे में जाए, लेकिन पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। आपसी कड़वाहट को दूर करने की जरूरत है। 'इंडिया' गठबंधन में 28 पार्टियों का वोट अनुपात 60% पहुंच जाता है। लोकतंत्र में हटाने के लिए सिर्फ 51% ही काफी है। 'इंडिया' के नाम से नरेंद्र मोदी को चिढ़ हो गया है।
इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि G 20 का हमलोग स्वागत करते हैं, लेकिन जिस तरह से हो रहा है वह आज तक नहीं हुआ था। वह परंपरा नहीं रही थी। कांग्रेस शासन में संयुक्त राज्य संघ सरकार का प्रतिनिधितत्व करने अटल बिहारी बाजपेयी और नरसिम्हा राव को राजीव गांधी ने भेजा था। सबको आमंत्रित किया गया और विपक्ष के नेता को नहीं आमंत्रित करना, यह तकलीफदेह है।
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जिसकी डिग्री का पता नहीं है तो लोग इसको विद्वान बना देते हैं और राहुल गांधी को पप्पू बना देते हैं। आरएसएस के लोगों की आजादी में कोई भूमिका नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया था।
गया से मनीष कुमार
Sep 10 2023, 18:07