वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर हटाने गई वन कर्मियों पर पत्थर से हमला, बाल बाल बच्चे लोग, टैक्टर किया गया जप्त
गया/डोभी: डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशा बीजा एवम पचरतन पंचायत से सटे बेला, बेलहंडा गांव के समीप वन विभाग की जमीन पर गांव के आसपास के महादलित लोगों का अवैध कब्जा है।
इसको लेकर वन विभाग के वनपाल दल बल के साथ उक्त स्थल पहुंचे। इसके बाद अवैध कब्जाधारी महादलित लोगों ने वन विभाग के कर्मियों को घेराव कर पत्थर बाजी किया। मौके पर डोभी पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है परंतु वाहन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है।
इधर वनपाल संजीत कुमार बताते हैं कि वन विभाग की जमीन पर बेला बेलहंडा गांव के समीप वन विभाग की जमीन पर काफी संख्या में झोपड़ी नुमा घर बन गया है जिसे पूर्व में भी हटाने का प्रयास किया गया था। इसके बावजूद इस स्थान पर स्थाई रूप से बसने को लेकर उक्त स्थान पर ट्रैक्टर से बोरिंग कराया जा रहा था।
जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची। इसके बाद घेराव कर पत्थरबाजी करने लगा। इस दौरान डोभी थाने की पुलिस सूचना देकर बुलाया गया जिसके बाद मामला शांत कराया गया।
मौके से बोरिंग कराई जा रही स्वराज कंपनी की ब्लू कलर की ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 27जी ए/ 0790 को जप्त कर लिया गया है। परंतु मौके से चालक फरार हो गया। वनपाल ने बताया इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध करवाई को लेकर डोभी थाने में प्राथमिकी को लेकर लिखित आवेदन दी जाएगी।
Sep 10 2023, 08:38