आमस में भारी मात्रा में डोडा बरामद, दो वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गया/आमस: जिले के आमस थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां शुक्रवार की संध्या गंगटी मोड़ के पास से भारी मात्रा में डोडा एवं दो वाहन को जब्त करते हुए दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
डीएसपी डॉ राजकिशोर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की दिनांक 08/09/23 को आमस थाना को गुप्त सूचना मिली की गंगटी मोड़ के पास जी टी रोड से होते हुए औरंगाबाद की तरफ एक बोलेरो पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02W 4876 से अवैध मादक पदार्थ लेकर जाया जा रहा है।जिसे आमस पुलिस ने उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ गंगटी मोड़ के पास से जीटी रोड के दक्षिणी लाइन पर पहुंच कर वाहन चेकिंग कार्य शुरू किया गया।
इसी क्रम में एक व्यक्ति ब्लू रंग के ग्लैमर X tec मोटरसाइकिल से जिस पर चालक के पीछे प्लास्टिक के बोरा बंधा हुआ था। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया। मोटरसाइकिल के कुछ दूरी पर पीछे से एक बोलेरो पिकअप का आ रही थी। जो मोटरसाइकिल को पकड़ते देख चालक पिकअप छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ने के प्रयास किया गया परंतु वह भागने में सफल रहा। मोटरसाइकिल से पकड़ाया व्यक्ति से नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम कृष्णा सिंह उम्र 43 वर्ष पिता जंग बहादुर सिंह ग्राम बांसी खुर्द थाना मनातू जिला पलामू झारखंड बताया है जो वर्तमान में गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरी गांव में लखन महतो पिता स्व: धनी महतो के मकान में किराए पर रहता हैं।
साथ दूसरा तस्कर से पूछे जाने पर आमस नाम शंकर दयाल प्रसाद पिता वीरेंद्र यादव ग्राम धर्मपुर थाना आमस बताया है।पुलिस के गिरफ्त में आए व्यक्ति कृष्ण सिंह ने बताया की बोलोरो पिकअप चालक मेरा पुत्र कुंदन कुमार है। व्यक्ति का बदन तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक narjo 50a कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल पाया गया। जिसमें जिओ एवं एयरटेल कंपनी का सिम बरामद हुआ साथ ही ₹500 का 21 नोट एवं ₹200 का 23 नोट यानी कुल 15100 रुपया एवं मोटरसाइकिल एवं पिकअप वाहन से 10 क्विंटल 87kg मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया है। इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या 325/23 दिनांक 8/9/2013 धारा 8/20(b)(ii)(c)/25/35 NDPS एक्ट दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Sep 09 2023, 22:07