शेरघाटी अनुमंडल इलाके से दो अलग-अलग थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा, 3 वाहन समेत 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार
गया/शेरघाटी: बीते 24 घंटे के दौरान अनुमंडल इलाके के दो अलग-अलग थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा, तीन अदद् वाहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। शेरघाटी डीएसपी राज किशोर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीते कल आमस थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गंगटी मोड के समीप छापेमारी की थी।
इस दौरान संदेह होने पर एक ब्लू रंग की बाइक से आ रहे एक शख्स पकड़ा गया था, उक्त दौरान पीछे से आ रही एक ब्लोरों नामक वाहन का चालक का नजर बाइक सवार को पुलिस के कब्जे पर पड़ी तो वह वाहन छोडकर भाग गया। पकड़े गए बाइकर से पूछ-ताछ के दौरान अपनी पहचान 35 वर्षीय कृष्णा सिंह, ग्राम बंशी खुर्द, थाना मनातु झारखंड के तौर पर बताया है जो फिलहाल इमामगंज थाना क्षेत्र के गांव चपरी वासी लखन महतों के घर पर बतौर किरायेदार के तौर पर रहता था। साथ ही उसने यह भी बताया कि ब्लोरों चालक की पहचान अपने ही पुत्र कुंदन कुमार के तौर पर उजागर किये। उक्त दौरान वाहन पर सवार शंकर यादव को पकडा गया।
जब्त वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से 10 क्विंटल 78 किलो ग्राम प्रतिबंधित डोडा बरामद हुए। साथ ही बाइक सवार कृष्णा सिंह के पास से कुल 15 हजार एक सौ रूपये के अलावा एक मोबाईल हैन्ड सेट बरामद हुए। वही, शेरघाटी थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि आज शेरघाटी नया बाजार अन्डर पास के समीप से संदेह होने पर एक ट्रक का पकड़ा गया था। जिसे कब्जे में लेकर जब तलाशी ली गई तो वाहन से प्रतिबंधित 10 बोरा वजन 500 किलोग्राम डोडा बरामद हुए है। वाहन को जब्त करते हुए चालक राम स्वरूप यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसके बिरूध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल जेल भेजा गया है।
Sep 09 2023, 21:35