*विश्व हिन्दू परिषद ने प्रारंभ किया गौरक्षा सूत्र अभियान*
![]()
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ : रविवार को विहिप बजरंगदल आर्यमगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा निराश्रित बेसहारा गौवंशों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले मे रेडियम की पट्टी बांध कर बेजुबान पशुओं की जान बचाने की मुहिम शुरू की गई।
विहिप के प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने बताया की गौवंशों के रात में सड़क पर साफ सुथरा देखकर बैठ जाने या अचानक सामने आ जाने से सड़कों पर बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे की टकराने वाले व्यक्ति एवं गौवंश दोनों की हानि होती है इसको कम करने के लिए गौवंशों के गले में रेडियम बांधकर दुर्घटना की संभावनाओं को कम किया जा सकता है ।
बजरंगदल के विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह ने समाज से आग्रह किया कि इस अभियान के साथ जुड़कर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करें एवं प्रदेश सरकार भी इस विषय पर गंभीरता से ध्यान दे व खुले में घूम रहे सभी बेसहारा गौवंशों को गौआश्रय स्थलों में भेजा जाए और जो निराश्रित हैं उनके गले मे रेडियम लगवाएं जाएं। रेडियम पर प्रकाश पड़ते ही दूर सेचमकने लगता है और वाहन चालकों को सुगमता से सड़क पर गौवंश आसानी से दिख जाएंगे जिसके चलते अधिक से अधिक व्यक्तियों और गौवंशों की जान बचाई जा सकती है।
अभियान का नेतृत्व कर रहे विहिप के नगर कार्याध्यक्ष अरविंद मोदनवाल ने बताया कि अभियान का प्रारंभ आर्यमगढ़ नगर के ब्रह्मस्थान स्थित बैकुंठ धाम मंदिर से होते हुए करतालपुर, भंवरनाथ, ठंडी सड़क, रैदोपुर, कालीचौरा, पुरानी कोतवाली इत्यादि स्थल पर घूम रहे गौवंशों के गले मे रेडियम की पट्टिका बांधी गयी।विशेष रूप से विहिप के प्रांत गोरक्षा प्रमुख सतीश राय, प्रान्त उपाध्यक्ष गोरक्षा दीनानाथ सिंह एवं बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी की उपस्थिति रही।
इस अभियान में विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल,जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र पांडेय,जिलाध्यक्ष गोरक्षा विभाग अधिवक्ता मनोज सिंह, जिला संयोजक बजरंगदल शशांक तिवारी, सह संयोजक उत्कर्ष, नगर कार्यवाह आरएसएस डॉ पारिजात बरनवाल, जिला विद्यार्थी प्रमुख अंकुर गुप्ता, गोरक्षा प्रमुख सूरज निषाद, नगर मंत्री विहिप राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, नगर संयोजक बजरंगदल हिमांशु राज,मिथुन निषाद सभासद,विशाल श्रीवास्तव सभासद, हर्ष गुप्ता,गौरव गुप्ता,आशीष यादव,विमल निषाद,राजा बाबू प्रजापति,रोहित वर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sep 09 2023, 19:19