/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शेरघाटी अनुमंडल इलाके से दो अलग-अलग थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा, 3 वाहन समेत 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार Gaya City News
शेरघाटी अनुमंडल इलाके से दो अलग-अलग थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा, 3 वाहन समेत 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी: बीते 24 घंटे के दौरान अनुमंडल इलाके के दो अलग-अलग थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा, तीन अदद् वाहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। शेरघाटी डीएसपी राज किशोर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीते कल आमस थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गंगटी मोड के समीप छापेमारी की थी।

इस दौरान संदेह होने पर एक ब्लू रंग की बाइक से आ रहे एक शख्स पकड़ा गया था, उक्त दौरान पीछे से आ रही एक ब्लोरों नामक वाहन का चालक का नजर बाइक सवार को पुलिस के कब्जे पर पड़ी तो वह वाहन छोडकर भाग गया। पकड़े गए बाइकर से पूछ-ताछ के दौरान अपनी पहचान 35 वर्षीय कृष्णा सिंह, ग्राम बंशी खुर्द, थाना मनातु झारखंड के तौर पर बताया है जो फिलहाल इमामगंज थाना क्षेत्र के गांव चपरी वासी लखन महतों के घर पर बतौर किरायेदार के तौर पर रहता था। साथ ही उसने यह भी बताया कि ब्लोरों चालक की पहचान अपने ही पुत्र कुंदन कुमार के तौर पर उजागर किये। उक्त दौरान वाहन पर सवार शंकर यादव को पकडा गया। 

जब्त वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से 10 क्विंटल 78 किलो ग्राम प्रतिबंधित डोडा बरामद हुए। साथ ही बाइक सवार कृष्णा सिंह के पास से कुल 15 हजार एक सौ रूपये के अलावा एक मोबाईल हैन्ड सेट बरामद हुए। वही, शेरघाटी थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि आज शेरघाटी नया बाजार अन्डर पास के समीप से संदेह होने पर एक ट्रक का पकड़ा गया था। जिसे कब्जे में लेकर जब तलाशी ली गई तो वाहन से प्रतिबंधित 10 बोरा वजन 500 किलोग्राम डोडा बरामद हुए है। वाहन को जब्त करते हुए चालक राम स्वरूप यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसके बिरूध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल जेल भेजा गया है।

गया में मुख्यमंत्री का स्वागत चंदन सिंह, अभय कुशवाहा और कुमार गौरव ने किया

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया आगमन पर जदयू मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह पूव विधायक सह जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने मुख्यमंत्री का भव्य तरीके से स्वागत किया।

इस दौरान युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा भी मौजूद रहे। चंदन सिंह और अभय कुशवाहा ने मुख्यमंत्री के गया में किये गए कार्यों की सराहना की तथा कहा कि जिस धरती पर दुनिया से लोग आते हैं उसकी स्मिता और गरिमा को कायम रखने के लिये मुख्यमंत्री लगातार काम कर रहे हैं साथ में युवा नेता शिवा पांडे , छोटू गुपुत भी मौजूद थे ।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार: गया जी डैम में पानी देख मुस्कुराए, 120 करोड़ की लागत से बनेगा गया जी धर्मशाला, रिमोट दबाकर सीएम ने किया शिलान्यास

गया। बिहार के गया में 120 करोड़ की लागत से गया जी धर्मशाला बनेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया पहुंचकर शिलान्यास किया. सीएम ने रिमोट दबाकर गया जी धर्मशाला की योजना का शिलान्यास किया. गया में शुक्रवार को कई कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. गया पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री सीताकुंड के पास सीतापथ एवं नदी तट के विकास कार्यों का रिमोट दबाकर लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सीता कुंड पहुंचे और माता सीता का दर्शन पूजन किया। वही, गया जी डैम को पानी से लबालब देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी हर्षित हुए और मुस्कुराते दिखे. 

इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुपद मंदिर को पहुंचे. विष्णुपद मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. गौरतलब हो कि सूखी रहने वाली फल्गु नदी में गया जी डैम बनाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही हुआ है. करीब चार अरब की लागत से गया जी डैम बनाया गया है, जिसमें अब पानी लबालब रहता है. इससे पिंडदानियों को काफी सुविधा होती है. सीएम नीतीश ने गया जी धर्मशाला बनाने की योजना का भी शिलान्यास किया गया. गया जी धर्मशाला 120 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी. यह देश के बड़े धर्मशालाओं में से एक होगा. इसे आधुनिक तकनीक से लैस बनाया जा रहा है, जिसमें 1100 से भी ज्यादा बेड होंगे. पिंडदानियों तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर इस धर्मशाला को बनाए जाने की योजना तैयार की गई है, जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट दबाकर शिलान्यास किया.

वहीं, मुख्यमंत्री बीटीएमसी कार्यालय को भी पहुंचे. यह कार्यालय नया बना है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर किया. गौरतलब हो, कि यह बीटीएमसी कार्यालय हाईटेक तरीके से बनाया गया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से लैस कराया गया है. 10 करोड़ की योजना से बीटीएमसी का कार्यालय बना है. गया में सीएम के कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा कई मंत्री की मौजूदगी रही. इस मौके पर उपस्थित होने वाले में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, अमित योगी आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

वन विभाग की घोर लापरवाही: चांदपुर पहाड़ के जंगल में पेड़ों की कटाई अंधाधुंध

गया/बांकेबाजार। जिले के बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर पहाड़ के जंगलों में वन विभाग के घोर लापरवाही से पेड़ों की कटाई अंधाधुन हो रही है। जिस पर वन विभाग अधिकारी एवं वन समिति को कोई ध्यान नहीं है। जिसके कारण अब तक कई हजार पेड़ कट चुके है।  

स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोगों ने पेड़ की कटाई को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना देने के बावजूद। उसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। क्योंकि वन विभाग के समिति एवं अधिकारीयो द्वारा अभी तक स्थलीय निरीक्षण करने एवं देखभाल के लिए यहां कोई नहीं आते है। देख-रेख के अभाव में पेड़ की कटाई धड़ल्ले से हो रही है

जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में लगभग 55 हजार पौधे और वर्ष 2010 में लगभग 50 हजार पौधे लगाए गए थे। कुल मिलाकर लगभग 1 लाख पाच हजार पौधे लगाए गया थे। जिसमें कुछ पौधे नष्ट हो गए लगभग 18 वर्षों बाद पहाड़ों में जंगल की हरियाली दिखाई दिया पर देख-रेख के अभाव में पेड़ की कटाई से पहाड़ों की हरियाली खत्म होने के पगार पर है। 

वही वन विभाग का नारा है कि पेड़ लगाओ स्वच्छ जीवन पाओ। लेकिन यहा उसका उल्टा हो रहा है। सरकार का स्लोगन केवल मोटे-मोटे अक्षरों में दीवारों पर शोभा बनते दिखाई दे रहा है।

रिपोर्ट: रंजीत कुमार

कृषि मंत्री के निर्देश पर पचरतन पंचायत में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पचरतन पंचायत मुख्यालय में कृषि मंत्री के निर्देशानुसार किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के किसानों को आकस्मिक फसल में तोरिया वितरण, डीजल अनुदान, किसान फसल सहायता योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, यांत्रीकरण योजना, धान में बीमारी की पहचान और निराकरण एवं उद्यान संबंधी जानकारी दी गई।

यह कार्यक्रम जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में की गई। यह कार्यक्रम कृषि मंत्री सर्वजीत के पचरतन पंचायत भ्रमण के दौरान कृषि संबंधी जानकारी को लेकर किसानों को जागरूक करने का निर्देश विगत दिनों पूर्व दिया गया था। इस कार्यक्रम में मौके पर पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक अनिल कुमार, उद्यान के सहायक निदेशक तबस्सुम परवीन, सहायक निदेशक रसायन के सुमित कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेरघाटी के विकास कुमार, बथानी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी भूषण प्रसाद सहित पंचायत के मुखिया चमेली देवी, मुखिया प्रतिनिधि मुनारिक पासवान सहित अन्य कृषि कर्मी एवम ग्रामीण मौके पर मौजूद दिखे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 2 हत्या व लूट मामले में आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी को किया गिरफ्तार

गया। गया पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग थाना में बीते दिनों हुई हत्या मामले में खुलासा किया है. साथ ही हत्या करने वाले अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ा है.

इसके अलावा डेल्हा थाना क्षेत्र में बीते साल करीब 7 लाख रुपए की हुई लूट मामले का भी उद्वेदन किया है और इसमें शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. लूट के आरोप में पकड़े गए अपराधी का पहले से भी आपराधिक रिकार्ड रहा है, इसकी जानकारी सिटी एसपी हिमांशु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है। सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि 5 सितंबर को टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले जैनेंद्र ठाकुर की हत्या कर दी गई थी।

उसकी लाश बोधगया थाना क्षेत्र में मिला था, इस मामले में पुलिस ने एफएसएल की मदद से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जबकि अतरी थाना क्षेत्र में पीट-पीट कर कन्हैया यादव की हत्या मामले में भी पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि 2020 में डेल्हा थाना क्षेत्र में 7 लाख रुपए महिला से लूट कर फरार हो गए थे इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बबलू कालोदिया को गिरफ्तार किया है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मुस्कान फाउंडेशन ने एक दर्जन गरीब व अनाथ बच्चों के पढाई का उठाया बीड़ा, बच्चों का निजी स्कूल में करवाया नामांकन, बांटी पाठ्य समाग्री

गया - अनाथ बच्चों के समग्र उत्थान के लिए कार्य कर रही है सामाजिक संस्था मुस्कान फाउंडेशन ने एक दर्जन गरीब व अनाथ बच्चों के पढ़ाई का बीड़ा उठाया है। इसे लेकर गुरुवार को प्रखंड के बैदा स्थित किड्डीज कॉर्नर स्कूल के प्रांगण एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य और मुखिया किशोर मांझी बतौर अतिथि शामिल हुए। जिन्हें स्कूल के निदेशक साजिद अंसारी और हिफज़ूर रहमान ने बुके व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ ने संस्था के कार्यों की जमकर सराहना किया और कहा की मुस्कान फाउंडर के संस्थापक इमरोज़ अली और उनकी टीम द्वारा ग़रीब गुरबे व अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने ने संस्था को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया। इस दौरान अतिथियों के हाथों चिन्हित बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

अभिभावकों ने गरीबी का कारण गिनाया तो निजी स्कूल में कराया नामांकन

सक्रिय सदस्य जावेद कलामी, मिन्हाज अहमद, प्रमोद कुमार और सुजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बच्चे स्कूल से वंचित थे। जिन्हें संस्था ने उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों ने गरीबी का कारण गिनाया। जिसपर संस्थान ने किड्डीज कॉर्नर स्कूल के निदेशक साजिद अंसारी से बच्चों को पढ़ाने का सहयोग मांगा। निदेशक सहर्ष स्वीकार करते जारी सेशन तक निःशुल्क पढ़ाने का वादा किया। तभी संस्था के सदस्यों ने मिलकर एक साल का पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दिया। जिसमें स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबर कटर आदि शामिल है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

कल गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे, विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिला प्रशासन ने तैयारी का लिये जायजा

गया। बिहार के गया में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर कल गया आएंगे। जिला प्रशासन के द्वारा आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा और सिटी एसपी हिमांशु कुमार सीता कुंड पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिए।

बता दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचेंगे, जहां सीताकुंड पथ का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद कॉलरा अस्पताल में पिंडानियों और तीर्थ यात्रियों को ठहरने के लिए 1180 बेड का गयाजी धाम धर्मशाला निर्माण का शिलान्यास करेंगे। धर्मशाला निर्माण का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री बोधगया के लिए रवाना होंगे, उसके बाद बीटीएमसी भवन का शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सीता कुंड के निरीक्षण के दौरान पैदल घूम-घूम कर देखें और जो कमियां मिलीं, उसे तुरंत दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि मुख्यमंत्री का कल गया में आगमन है. जिसकी तैयारी को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं। गया में मुख्यमंत्री का विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम है.

कल का दिन ऐतिहासिक दिन रहेगा. चुकी फल्गु नदी के तट पर सीता पथ का निर्माण कराया गया है जिसका मुख्यमंत्री के हाथों से उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद कॉलरा अस्पताल में 1180 बेड का गयाजी धाम धर्मशाला का निर्माण होना प्रस्तावित है। जिसका मुख्यमंत्री कल शिलान्यास करेंगे, उसके बाद बोधगया के बीटीएमसी भवन का भी उद्घाटन करेंगे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस पुलिस ने विभिन्न मामले में 3 को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने बुधवार को विभिन्न मामले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की शराब पीकर गालीगलोज एवं मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान ग्राम आमस निवासी रामप्रसाद मांझी के पुत्र अवधेश मांझी एवं आमस थाने क्षेत्र के पोखरपुर गांव निवासी कारू मांझी के पुत्र श्रीचन मांझी बताया गया हैं। साथ ही शराब के पूर्व मामले पहाड़पुर गांव निवासी विलास भुईयां के पुत्र राजेश भुईयां बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

कवायद: 102 स्वास्थ्य शिविरों की मदद से रखी जायेगी पिंडदानियों के स्वास्थ्य पर नजर, पितृपक्ष मेला की तैयारियों की जिलाधिकारी लगातार कर रहे समीक्ष

गया। जिला में पितृपक्ष मेला की तैयारियां शुरु हो चुकी है. जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष मेला की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा विभिन्न राज्यों से आने वाले पिंडदानियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक टीम तैयार रखने तथा अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाओं के उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया है.

सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह द्वारा शहरी क्षेत्र सहित सड़क मार्ग में आने के वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों तथा दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये हैं. उन्होंने बताया पितृपक्ष के मद्देनजर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव भी किया गया है. इसके अलावा फॉगिंग भी करायी जा रही है. सभी दुकानदारों को अपने दुकान व आसपास सफाई बरतने का निर्देश दिया गया है. 

102 स्वास्थ्य शिविर किये गये तैयार

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि पितृपक्ष मेला के दौरान सभी आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्यारह बजे से सात बजे तक काम करेंगे. पितृपक्ष मेला के दौरान 102 स्वास्थ्य कैंप तैयार किये गये हैं. इनमें पांच स्वास्थ्य कैंप 24 घंटे काम करेंगे. 18 स्वास्थ्य कैंप 12 घंटे काम करेंगे तथा 66 स्वास्थ्य कैंप आठ घंटे संचालित किये जायेंगे. पांच मोबाइल रिस्पांस टीम बनाई गयी है. इन स्वास्थ्य शिविरों में 132 चिकित्सक, 213 पैरामेडिकल स्टाफ तथा 53 अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी होगी. पितृपक्ष के दौरान आठ एडवांस तथा चार बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. 66 जगहों पर पिंडदानियों के आवासन​ शिविर बनाये गये हैं जहां पर चिकित्सकों का दल मौजूद रहेगा.

बताया कि जेपीएन अस्पताल में हेल्थ कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहाँ 24*7 पदाधिकारी एवं कर्मी उपलब्ध रहेंगे। एम्बुलेंस चालको का नंबर हर स्वास्थ्य शिविर में प्रदर्शित रहेगा। 

 जिला अस्पताल में 70 बेड विशेष रूप से पिंडदानियों के इलाज के लिए लगाए गए हैं. पिंडदानियों के लिए मिलावटी खानपान तथा इससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों को रोकने के लिए पांच फूड इंस्पेक्टर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण करेंगे.  

24 घंटे काम करने वाले स्वास्थ्य शिविर

निगमा बोधगया

खेल परिसर, गया कॉलेज

विष्णुपद मंदिर

रेलवे स्टेशन

टेंट सिटी गांधी मैदान

आईडीएच हॉस्पिटल

6:00 सुबह से 10:00 रात तक संचालित हेल्थ कैंप

संवाद सदन समिति

प्रेतशिला

टिल्हा धर्माशाला

महाबोधी मंदिर

ब्रह्मयोनि

देवघाट

घुघरीटांड

रामशीला

प्रेतशीला पहाड़

केंदुई बस अड्डा

अक्षयवट

सिकरिया मोड़ 

आईटीआई परिसर