गया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार: गया जी डैम में पानी देख मुस्कुराए, 120 करोड़ की लागत से बनेगा गया जी धर्मशाला, रिमोट दबाकर सीएम ने किया शिलान्यास
गया। बिहार के गया में 120 करोड़ की लागत से गया जी धर्मशाला बनेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया पहुंचकर शिलान्यास किया. सीएम ने रिमोट दबाकर गया जी धर्मशाला की योजना का शिलान्यास किया. गया में शुक्रवार को कई कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. गया पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री सीताकुंड के पास सीतापथ एवं नदी तट के विकास कार्यों का रिमोट दबाकर लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सीता कुंड पहुंचे और माता सीता का दर्शन पूजन किया। वही, गया जी डैम को पानी से लबालब देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी हर्षित हुए और मुस्कुराते दिखे.
इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुपद मंदिर को पहुंचे. विष्णुपद मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. गौरतलब हो कि सूखी रहने वाली फल्गु नदी में गया जी डैम बनाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही हुआ है. करीब चार अरब की लागत से गया जी डैम बनाया गया है, जिसमें अब पानी लबालब रहता है. इससे पिंडदानियों को काफी सुविधा होती है. सीएम नीतीश ने गया जी धर्मशाला बनाने की योजना का भी शिलान्यास किया गया. गया जी धर्मशाला 120 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी. यह देश के बड़े धर्मशालाओं में से एक होगा. इसे आधुनिक तकनीक से लैस बनाया जा रहा है, जिसमें 1100 से भी ज्यादा बेड होंगे. पिंडदानियों तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर इस धर्मशाला को बनाए जाने की योजना तैयार की गई है, जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट दबाकर शिलान्यास किया.
वहीं, मुख्यमंत्री बीटीएमसी कार्यालय को भी पहुंचे. यह कार्यालय नया बना है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर किया. गौरतलब हो, कि यह बीटीएमसी कार्यालय हाईटेक तरीके से बनाया गया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से लैस कराया गया है. 10 करोड़ की योजना से बीटीएमसी का कार्यालय बना है. गया में सीएम के कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा कई मंत्री की मौजूदगी रही. इस मौके पर उपस्थित होने वाले में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, अमित योगी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 09 2023, 19:16