मुस्कान फाउंडेशन ने एक दर्जन गरीब व अनाथ बच्चों के पढाई का उठाया बीड़ा, बच्चों का निजी स्कूल में करवाया नामांकन, बांटी पाठ्य समाग्री
गया - अनाथ बच्चों के समग्र उत्थान के लिए कार्य कर रही है सामाजिक संस्था मुस्कान फाउंडेशन ने एक दर्जन गरीब व अनाथ बच्चों के पढ़ाई का बीड़ा उठाया है। इसे लेकर गुरुवार को प्रखंड के बैदा स्थित किड्डीज कॉर्नर स्कूल के प्रांगण एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य और मुखिया किशोर मांझी बतौर अतिथि शामिल हुए। जिन्हें स्कूल के निदेशक साजिद अंसारी और हिफज़ूर रहमान ने बुके व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ ने संस्था के कार्यों की जमकर सराहना किया और कहा की मुस्कान फाउंडर के संस्थापक इमरोज़ अली और उनकी टीम द्वारा ग़रीब गुरबे व अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने ने संस्था को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया। इस दौरान अतिथियों के हाथों चिन्हित बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
अभिभावकों ने गरीबी का कारण गिनाया तो निजी स्कूल में कराया नामांकन
सक्रिय सदस्य जावेद कलामी, मिन्हाज अहमद, प्रमोद कुमार और सुजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बच्चे स्कूल से वंचित थे। जिन्हें संस्था ने उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों ने गरीबी का कारण गिनाया। जिसपर संस्थान ने किड्डीज कॉर्नर स्कूल के निदेशक साजिद अंसारी से बच्चों को पढ़ाने का सहयोग मांगा। निदेशक सहर्ष स्वीकार करते जारी सेशन तक निःशुल्क पढ़ाने का वादा किया। तभी संस्था के सदस्यों ने मिलकर एक साल का पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दिया। जिसमें स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबर कटर आदि शामिल है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Sep 07 2023, 21:54