शेरघाटी में 11 सूत्री मांगों को लेकर सभी पंचायत के सरपंच, पंच एवं उप-सरपंच ने एक दिवसीय धरना दिया
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतो के सरपंचों, पंचो एवं उप-सरपंचो ने शेरघाटी प्रखंड कार्यालय पर मगंलवार को एक दिवसीय धरना दिया।
साथ ही धरना पर बैठे का एक शिष्ठमंण्डल प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौपे। दिए गए ज्ञापन पत्र में जिक्र किया है कि सरपंचो को मजिस्ट्रेट के समकक्ष पॉवर देने, इसके अलावा प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, चौकिदार, प्रहरी एवं हथकड़ी उपलब्ध कराने, सरपंचो को पंचायत की आवादी के अनुरूप वेतनमान का निर्धारण करने, भत्ता, स्वास्थ संबंधी सुविधा, हाईटेक कार्यालय की स्थापना, एमएलसी की चुनाव में सरपंचो, पंचो एवं उप-सरपंचो की भागीदारी सुनिश्चित कराने, ग्राम कचहरियों में अविलम्ब सचिव एवं न्यायमित्र की बहाली कराने,
ग्राम-कचहरी संचालन नियमावली-2007 का शत-प्रतिशत लागू कराने, धारा 90 से 122 का अनुपालन के साथ पुलिस प्रशासन की हस्तक्षेप पर रोक, कचहरी न्यायपीठ को पंचायत की विकास कार्यो की निगरानी व एनओसी जारी करने का अधिकार प्रदान कराने एवं इच्छुक सरंपचों एवं पंचो के नाम अग्नेयास्त्र की अनुज्ञप्ति जारी कराने की गई है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Sep 06 2023, 09:20