/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz डोभी में दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट: जमीन विवाद को लेकर महिला को पीटा, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत Gaya City News
डोभी में दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट: जमीन विवाद को लेकर महिला को पीटा, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुशा वीजा के टोला जयरामपुर की रहने वाली दो सगी बहनों के साथ जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी दबंगों ने पहले तो गाली गलौज की फिर मारपीट कर घायल कर दिया।

महिला की लिखित शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। बता दें कि डोभी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रहने वाले बिगन मांझी की पत्नी सीता देवी बीते दिनों रक्षाबंधन के पर्व पर अपने माईके डोभी थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव अपने चचेरे भाई को राखी बांधने आई थी। सीता देवी एवं इसकी बहन पूनम देवी के माता-पिता का देहांत पूर्व में हो चुका है। दोनों बहने अपने चचेरे भाई के घर जयरामपुर राखी बांधने आई तो देखा कि घर के बगल के पारित जमीन पर पड़ोस के रहने वाले भोला चौधरी, मनोज चौधरी, अनुज चौधरी के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था।

मना करने पर यह जमीन मेरे पिता स्वर्गीय मुन्नी मांझी के नाम से है और थाना अस्तर से इस जमीन पर आप लोग को काम करने के लिए मना भी किया गया है। इसी बीच उक्त सभी दबंगों ने दोनों सगी बहनों के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद मंगलवार के दिन लिखित आवेदन देकर पीड़ित महिला के द्वारा शिकायत की गई गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी प्रखंड मुख्यालय में पंच सरपंच संघ 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

गया/डोभी। 11 सूत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच संघ की डोभी प्रखंड इकाई द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। प्रखंड मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे से धरना दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए पंच सरपंच संघ के गया जिला के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को ग्राम कचहरी के सदस्यों तथा पंच सरपंच के 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार वही मंच संचालन मोहम्मद मुर्शीद खान के द्वारा किया गया। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी अमितेश कुमार को ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार तक पहुंचाने हेतु दिया गया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सरपंच, उप सरपंच, पंच शामिल हुए।

सरपंच जयराम यादव, कमला देवी, गिरजा पासवान, दिनेश प्रसाद, दुलारचंद दास, मीरा देवी, बसंती देवी, सोहगिया देवी, कमलेश पासवान, न्याय मित्र शिवरानी देवी, ग्राम कचहरी सचिव राधा कुमारी, उप सरपंच जितेंद्र सिंह, संजय प्रसाद राव, विजय यादव, चिंतामणि यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा छात्रों को छात्रवृत्ति पर रोक लगाने के विरोध में जदयू ने निकाला मसाल जुलूस

गया। केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा छात्रों को छात्रवृत्ति रोकने के मामले को लेकर जदयु पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार की संध्या को गया के नागमतिया रोड स्थित जदयु कार्यालय से मसाल जुलूस निकाला।

मसाल जुलूस बाटा मोड़, टिकारी रोड होते हुए टावर चौक पर पहुंचा। इस मसाल जुलूस में जदयु पार्टी के नेताओं अपने हाथों में केंद्र सरकार के विरोध में लिखे तकती लेकर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। इस मौके पर जदयु जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति पर रोक लगाया गया है जो पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के विरोध में लागू किया गया है।

जदयू पार्टी द्वारा विरोध करते हुए मसाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम कर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है इसलिए बार-बार पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज के लोगों के आरक्षण में कटौती करती है तो कभी छात्र-छात्राओं को मिलने वाले छात्रवृत्ति पर रोक लगती है जिनको जदयु पार्टी के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मसाल जुलूस में गया सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव ,पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, पूर्व विधायक कृषनंदन प्रसाद यादव, अजय पासवान, महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अलंकजेंडर खान ,मानपुर प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, सोनम दास के अलावे भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

गया/शेरघाटी। मंगलवार को शेरघाटी प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन "बिहार महादलित विकास मिशान" के तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल इलाके के सभी प्रखंडो सारे विकास मित्र शरीक हुए। 

बैठक दो पालियो में आयोजित की गई। जिन्हें जिले से आये अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिये। जिसके तहत महादलितो के कल्याणर्थ सुबे की सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओ की विस्तृत तौर पर जानकारी दी गई। साथ विकास योजनाओं को अमल करने में होने वाली कठिनाई को दूर करने के उपाय से अवगत कराया गया। बैठक के दरमयान प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी के अलावा अन्य कर्मी भी उपस्थित रहें। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार एवं अपनी संस्कृति की जानकारी देना ही हमारा उद्देश्य है : पूनम सिन्हा

गया। नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह एवं शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जहां बच्चे भगवान श्री कृष्णा एवं राधा रानी की वेशभूषा विद्यालय पहुंचे। राधारानी एवं श्री कृष्ण बने बच्चों ने नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

वहीं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौके पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर प्राचार्य पूनम सिन्हा ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की। उसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने तस्वीर पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्राचार्य पूनम सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद सभी ने सामुहिक रूप से केक काटकर डॉ राधाकृष्णण के जन्म दिवस को मनाया। वही बच्चों ने कई तरह के गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोहा।

उसके बाद विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच कई तरह के खेलों का आयोजन भी किया। म्यूजिकल चेयर खेल के तीन विजेताओं आस्था सिन्हा, पूनम शर्मा एवं राखी कुमारी को गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर के संस्थापक सचिव नीरज कुमार ने पुरुस्कार दिया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति सिन्हा ने शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों को गिफ्ट एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्या पूनम सिन्हा को एस4 शिक्षा डिस्ट्रीब्यूटर के प्रोपराइटर श्याम किशोर ने अंग वस्त्र, बुके एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूनम कुमारी ने प्राचार्या पूनम सिन्हा के बेहतर कार्य कुशलता एवं अच्छी शिक्षण व्यवस्था के लिए बुके, अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्या पूनम सिन्हा ने कहा कि हमारे विद्यालय श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में आज भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। हमारा शुरू से ही प्रयास रहा है कि विद्यालय में हम बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार एवं अपने परंपराओं की भी जानकारी उन्हें दें। प्राचार्य श्रीमती सिन्हा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला साथ ही भगवान श्री कृष्णा की बाल लीलाओं के साथ उनके द्वारा काहे भागवत गीता की भी जानकारी दी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर प्रशासन अलर्ट, नगर निगम और नगर परिषद् द्वारा किया जा रहा फॉगिंग

गया - जिले में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग तथा छिड़कावा किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम तथा नगर परिषद द्वारा छिड़काव की व्यवस्था की गयी है. 

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू तथा चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरूकता लाने के साथ फॉगिंग भी कराया जा रहा है. मच्छरों के पनपने से रोकने तथा डेंगू बुखार के लक्षणों की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्यकर्मी वार्ड पाषर्दों के साथ बैठक कर रहे हैं. 

डेंगू के लक्षणों की रखें जानकारी

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने बताया कि जिन जगहों पर एक सप्ताह से अधिक समय से पानी जमा है उन जगहों पर मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए टेनेफॉस रसायन का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके अलावा शाम के समय फॉगिंग कराया जा रहा है. जिन जगहों से डेंगू के मामले आ रहे हैं उन क्षेत्रों में फॉगिंग करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर तक डेंगू का प्रकोप रहता है. नवंबर माह से इसका असर घटने लगता है. इस समय तक डेंगू को लेकर सर्तक रहने की बहुत अधिक जरूरत है.  

सिर और जोड़ों में तेज दर्द है लक्षण

डॉ एमई हक ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर साफ पानी में पनपता है. डेंगू होने पर तेज बुखार के साथ बदन, सर और जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द होना, त्वचा पर लाल धब्बे तथा चकते के निशान होना, नाक एवं मसूढ़ों से या उल्टी के साथ खून बहना और काला पैखाना होना रोग के लक्षण हैं. डेंगू से बचाव के लिए पारासिटामोल ही सुरक्षित दवा है. 

मच्छरों से बचाव की एकमात्र उपाय

डॉ एमई हक ने बताया कि डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल आवश्यक है. घर के सभी कमरों को साफ सुथरा और हवादार बनायें. टूटे—फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज के पानी निकासी ट्रे, पानी की टंकी एंव घर के अंदर एवं अगल बगल में अन्य जगहों पर पानी नहीं जमा होने दें.

गया से मनीष कुमार

गुरुआ के गुलनी गांव में मां-बेटी की संदेहास्पद मौत, मायके वाले ने इसे हत्या बताया, पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में सोमवार की शाम में मां-बेटी की संदेहास्पद मौत हो गई। हालांकि मृतिका के मायके वालो ने इसे हत्या बताई है। वही दूसरी ओर इस घटना को लेकर सूचना मिली थी कि माँ ने अपनी मासूम तीन बेटियो में दो बेटियों को गला दबा दी जिसमें बड़ी बेटी की मौत हो गई।

वही, छोटी बच्ची बच गई। घटना को अंजाम देने के बाद स्वयं फांसी लगा कर जान दे दी। इसी सूचना के आधार पर गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतिका के पिता औरंगाबाद जिले के गोह थाना के जमुआइन गांव के महेंद्र चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 में वह अपनी बेटी सुनीता कुमारी की शादी गुरुआ थाने के गुलनी गांव के सिधु चौधरी के एकलौता पुत्र धर्मेंद्र चौधरी के साथ किए थे। शादी करने के बाद उनकी पुत्री ने तीन बेटियो को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री के साथ ससुराल वाले हमेशा मारपीट किया करते थे। उनका दामाद को उनकी पुत्री पसंद नही थी। उन्होंने बताया कि गत 31 अगस्त को उनकी पुत्री के साथ मारपीट हुई थी। जिसकी सूचना गुरुआ थाने को दी गई थी। पुलिस ने उनके दामाद व उसके परिजनों को समझा बुझाकर उनकी पुत्री के साथ घर भेज दिया था। उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने मिलकर उनकी 28 वर्षीय पुत्री सुनीता देवी और उसकी बड़ी बेटी 9 वर्षीय लाजो की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि 1 वर्षीय सबसे छोटी बेटी को भी मारने का प्रयास किया गया लेकिन वह बच गई। घटना को लेकर मृतिका के परिजनों में गहरा आक्रोश है।

घटना की सूचना मिलते ही पहुचे डीएसपी

घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी के डीएसपी गुरुआ थाने पहुचे और घटना की जानकारी लिए। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और रोते बिलखते दर्जनों की संख्या में मृतिका के परिजन और गांव के लोग थाने पहुँच गए।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई जा रही है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पचरतन में डस्टबिन और ई रिक्शा तथा पैडल रिक्शा दिया गया

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचायत पंचरतन की मुखिया चमेली देवी के द्वारा सोमवार के दिन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत तरल और ठोस अवशिष्ट क्रियान्वयन समारोह का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत पचरतन की मुखिया चमेली देवी ने पंचायत सचिव प्रकाश कुमार एवं ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्य समेत अन्य ने पंचायत भवन के परिसर में हरी झंडी दिखाकर वार्ड से कचरा संग्रह करने वाले ठेला व ई रिक्शा वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान पंचायत सचिव प्रकाश कुमार ने कहा कि वार्डो से संग्रहित होकर कचरा निस्तारण स्थल पर जब पहुंचेगा तो ठोस कचरे से जैविक उर्वरक का निर्माण होगा। जबकि तरल व प्लास्टिक कचरो का निस्तारण उपकरण भी लगाया गया है।

जिससे हर तरह के कचरे की समस्या का समाधान किया जा सके तथा सरकार के स्वच्छ बिहार का सपना साकार किया जा सके। मुखिया चमेली देवी ने बताया कि गांव व समाज को स्वच्छ रखने में समाज में हरेक लोगों की भागीदारी अनिवार्य है। प्रत्येक दिन विसिल बजाकर अपने घर के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर जाएंगे और आपको रोज के डस्टबिन में जमा कचरा को ठेला में डालना है। इस मौके पर मुखिया चमेली देवी, मुखिया पति मुनरिक पासवान, पंचायत सचिव प्रकाश कुमार सभी वार्ड सदस्य एवं सफाई कर्मी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, आवासविहीन समुदाय के लाभुकों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत


गया शहर के समाहरणालय सभागार में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभु कुमार सुमन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ अनुसूचित जनजाति के लोगों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक की। उक्त महत्त्वपूर्ण बैठक में जनजातिय मामलों के विशेषज्ञ प्रमोद कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

      

आयोग के अध्यक्ष शंभु कुमार सुमन ने कहा कि आवासविहीन समुदाय के लाभुकों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मनरेगा के जॉब कार्डधारियों को काम देने के मामले में विशेष प्रोत्साहन देने की जरूरत है। अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए संचालित आवासीय विद्यालयों में निर्धारित सीट नहीं भरने की बात पर आयोग ने निर्देश दिया कि इन आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीट को अनुसूचित जनजाति के बच्चों से न्यूनतम 10 प्रतिशत सीट को आधार बनाकर नामांकन लिए जाएँ, ताकि वंचित अनुसूचित जनजाति के बच्चों को भी गुणात्मक शिक्षा का लाभ मिल सके।

आयोग की टीम ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र गया जिला में एकलब्य मोकल आवासीय विद्यालय की स्थापना सिर्फ जमीन की अनुपलब्धता के कारण रूका हुआ है।

इसलिए जिला प्रशासन बाँके बाजार प्रखण्ड में 5 एकड़ जमीन शीघ्रातिशीघ्र चिन्हित करें, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने अपनी सहमति जताई। जिलाधिकारी ने अनुसूचित जनजाति/विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विकास के लिए उनकी बसावट को चिन्हित करने एवं योजनाबद्ध प्रक्रिया अपनाने के लिए जल्द ही जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश देंगे। एक प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 19 पी० डी० एस० डीलर बनाने पर सहमति जताई गई।

आयोग ने निर्देश दिया कि विशेष कमजोर जनजाति समूह के गाँव / टोला में सामुदायिक शौचालय एवं सामुदायिक के गाँव / टोला में सामुदायिक शौचालय एवं सामुदायिक भवन -सह- वर्कशेड के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए।

शौकत की कहानी झुग्गियों से शुरू हुई: होप फाउंडेशन के जरिए शिक्षा की जगा रहे हैं अलख

गया। जब हम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं, तो हमें उन अनगिनत व्यक्तियों की याद आती है, जिन्होंने अपना जीवन युवा दिमागों को आकार देने, जिज्ञासा की चिंगारी जलाने और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए समर्पित कर दिया। ऐसे लोगों में शौकत अली भी शामिल हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में आशा की किरण बने हुए हैं। शौकत अली न सिर्फ आशा की किरण बने हुए हैं, बल्कि लगातार अपने होप फाउंडेशन के जरिए शिक्षा की अलख भी जगाए हुए हैं।

शिक्षण की दुनिया में शौकत अली की यात्रा, शिक्षा की शक्ति और एक व्यक्ति कई लोगों के जीवन पर कितना गहरा प्रभाव डाल सकता है, इसका प्रमाण है, उनकी कहानी। शौकत की कहानी झुग्गियों से शुरू हुई, जहां उन्होंने आर्थिक और संसाधन से वंचित बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। अपने दोस्तों के साथ, उन्होंने इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मिशन के साथ होप फाउंडेशन की स्थापना की। शौकत बताते हैं कि शिक्षा उनके लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि आजीवन प्रतिबद्धता है। उन्होंने शुरुआत में ही शिक्षा के महत्व को महसूस किया और अपने छात्र जीवन के दौरान बच्चों को मुफ्त पढ़ाना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे वे उच्च शिक्षा की ओर बढ़ते गए, शिक्षण के प्रति उनका जुनून और भी मजबूत होता गया।

शौकत ने अपने दोस्तों के अटूट समर्थन से न सिर्फ अपने सपने को आकार दिया, बल्कि सैंकड़ों बच्चों के भविष्य के लिए होप फाउंडेशन की स्थापना की। उन्होंने बताया कि संगठन का प्राथमिक ध्यान सुदूर और वंचित क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाना, जागरूकता पैदा करना, ज्ञान और विकास की मशाल जलाना है। इस उद्देश्य के प्रति समर्पित शौकत के दोस्तों की भागीदारी ने होप फाउंडेशन की नींव को मजबूती प्रदान की। आज, होप फाउंडेशन आत्मनिर्भरता का एक चमकदार उदाहरण बनकर खड़ा है, जिसमें प्रत्येक सदस्य अपनी आय से योगदान दे रहा है। संगठन की पहुंच उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत चार भारतीय राज्यों में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों तक फैली हुई है। होप फाउंडेशन पारंपरिक शिक्षा से अलग छात्रों के लिए आशा और महत्वाकांक्षा का संदेश फैलाते हुए कैरियर परामर्श कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में तकनीक और विज्ञान की आपार संभावनाओं को देखते हुए होप फाउंडेशन कंप्यूटर शिक्षा पेश करने के लिए योजना बना रहा है। 

होप फाउंडेशन की ग्रामीण क्षेत्रों में युवा लड़कियों के लिए कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने, उन्हें आवश्यक डिजिटल कौशल से लैस करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अलावा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक लाइब्रेरी की योजना भी पाइपलाइन में है। बता दें कि होप फाउंडेशन का प्रभाव केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों, वनीकरण और आपदा राहत प्रयासों में महत्वपूर्ण कार्य किया है।

कोविड-19 महामारी के दौरान, संगठन ने समाज के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश करते हुए विभिन्न जिलों में लोगों को आवश्यक आपूर्ति वितरित की। शौकत अली की यात्रा शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति और शिक्षकों की ओर से अपने छात्रों और समुदायों पर पड़ने वाले अविश्वसनीय प्रभाव की याद दिलाती है। उनके समर्पण और अथक प्रयासों ने अनगिनत युवा मनों में आशा और अवसर लाया है। शिक्षकों के इस उत्सव में, आइए हम शौकत अली जैसे व्यक्तियों को पहचानें और उनका सम्मान करें, जो शिक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से हम सभी को सितारों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते हैं, चाहे हम कहीं से भी आएं। शिक्षक दिवस की मुबारकबाद।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।