केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा छात्रों को छात्रवृत्ति पर रोक लगाने के विरोध में जदयू ने निकाला मसाल जुलूस
गया। केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा छात्रों को छात्रवृत्ति रोकने के मामले को लेकर जदयु पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार की संध्या को गया के नागमतिया रोड स्थित जदयु कार्यालय से मसाल जुलूस निकाला।
मसाल जुलूस बाटा मोड़, टिकारी रोड होते हुए टावर चौक पर पहुंचा। इस मसाल जुलूस में जदयु पार्टी के नेताओं अपने हाथों में केंद्र सरकार के विरोध में लिखे तकती लेकर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। इस मौके पर जदयु जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति पर रोक लगाया गया है जो पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के विरोध में लागू किया गया है।
जदयू पार्टी द्वारा विरोध करते हुए मसाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम कर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है इसलिए बार-बार पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज के लोगों के आरक्षण में कटौती करती है तो कभी छात्र-छात्राओं को मिलने वाले छात्रवृत्ति पर रोक लगती है जिनको जदयु पार्टी के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मसाल जुलूस में गया सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव ,पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, पूर्व विधायक कृषनंदन प्रसाद यादव, अजय पासवान, महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अलंकजेंडर खान ,मानपुर प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, सोनम दास के अलावे भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 06 2023, 08:43