ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में सम्मान समारोह आयोजित: समाज में बेहतर कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित
गया। शेरघाटी शहर के शुमाली मुहल्ला में रंगलाल इंटर स्कूल के समीप स्थित ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोग सम्मानित हुए. उक्त सेंटर के डायरेक्टर वसीम खान ने बताया कि गारजियन एन्जल्स के नाम से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, डॉ विद्या ज्योति, क्रेन स्कूल की प्राचार्य प्रतिभा सिन्हा, इनर व्हील क्लब की पूर्व प्रेसिडेंट रंजीता अग्रवाल, समाजसेवी इमरान अली एवं असिस्टेंट प्रोफेसर श्रवण कुमार, रंजीता अग्रवाल आदि शामिल हुए.
सर्वप्रथम इस सेंटर की छात्रा सय्यद सानिया हासमी, अंजलि शर्मा, सपना कुमारी, अंजलि गुप्ता, जुली और साधना ने स्वागत गान प्रस्तुत कर समारोह का शुभारम्भ किया। उसके बाद सभी अतिथियों को माला पहना कर अभिनंदन किया गया.इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने ग्लोबल इंग्लिश सेंटर की जमकर तारीफ करते हुए कहा की काफ़ी कम समय में ग्लोबल ने छात्र छात्राओं को बेहतर अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग दी है. वसीम खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के साथ साथ सभी को एक बेहतर इंसान बनाने का भी प्रयास किया है. मंच का संचालन तबरेज आलम ने किया. निदेशक ने बताया कि उक्त अतिथियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को अंगवस्त्र, सर्टिफिकेट और बुके देकर सम्मानित किया गया।
जिनमे समाजसेवी अविनाश सिंह, एनसीसी ऑफिसर शबाब खान, यूनिसेफ़ के शाहिद इक़बाल, इमरान खान, पत्रकार सूबेदार यादव, अमिताभ अकादमी के निदेशक अमिताभ भारद्वाज, गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा के संस्थापक मो अली, रक्तवीर आबिद ईमाम आदि शामिल हैं. इसके अलावा पत्रकार तैयब अंसारी, सय्यद आबिद हुसैन, एहसान हैदर, मो ग़ालिब, जितेंद्र कुमार,अबु शहमा खान, समसुल वारसी और रज़ा सिद्दीकी आदि को भी सम्मानित किया गया. समारोह में स्पेन की दो विदेशी छात्रा मारिया व सेंटो के अलावा पाकीजा, अंजलि, सपना, शाहीन, जकिया खालदा, नूरी नाजरा, साधना, इरम, मज़हर, अरमान, अमृता, स्वाति,कन्हैया कुमार सिंह और अरशद आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Sep 05 2023, 21:41