लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पचरतन में डस्टबिन और ई रिक्शा तथा पैडल रिक्शा दिया गया
गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचायत पंचरतन की मुखिया चमेली देवी के द्वारा सोमवार के दिन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत तरल और ठोस अवशिष्ट क्रियान्वयन समारोह का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत पचरतन की मुखिया चमेली देवी ने पंचायत सचिव प्रकाश कुमार एवं ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्य समेत अन्य ने पंचायत भवन के परिसर में हरी झंडी दिखाकर वार्ड से कचरा संग्रह करने वाले ठेला व ई रिक्शा वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान पंचायत सचिव प्रकाश कुमार ने कहा कि वार्डो से संग्रहित होकर कचरा निस्तारण स्थल पर जब पहुंचेगा तो ठोस कचरे से जैविक उर्वरक का निर्माण होगा। जबकि तरल व प्लास्टिक कचरो का निस्तारण उपकरण भी लगाया गया है।
जिससे हर तरह के कचरे की समस्या का समाधान किया जा सके तथा सरकार के स्वच्छ बिहार का सपना साकार किया जा सके। मुखिया चमेली देवी ने बताया कि गांव व समाज को स्वच्छ रखने में समाज में हरेक लोगों की भागीदारी अनिवार्य है। प्रत्येक दिन विसिल बजाकर अपने घर के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर जाएंगे और आपको रोज के डस्टबिन में जमा कचरा को ठेला में डालना है। इस मौके पर मुखिया चमेली देवी, मुखिया पति मुनरिक पासवान, पंचायत सचिव प्रकाश कुमार सभी वार्ड सदस्य एवं सफाई कर्मी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Sep 04 2023, 22:50