महंगाई पर कांग्रेस ने कहा गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कटौती - एक चुनावी स्टंट
(रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट)
रांची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश ठाकुर ने कहा कि लूट एन0डी0ए0 के डीएनए में मौजूद है, केंद्र की मोदी सरकार अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है।
यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है, कि प्रधानमंत्री मोदी जी, आज से पहले एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में अत्यधिक वृद्धि के कारण आमजनों की पीड़ा की कभी परवाह नहीं की परंतु अब चुनाव के नजदीक आने पर उन्हें जनता की दर्द का अहसास हुआ और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 200/- रूपये कम कर दी। रसोई गैस की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले 09 वर्षाे में दोगुनी से ज्यादा हो गई है और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देनी भी बंद कर दिया।
पिछले साढ़े 9 वर्षों में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है, उन्होंने जनता की जेब से आठ लाख तैंतीस हजार, छः सौ चालीस करोड़ रूपये की लूट की। सिर्फ हमारे उज्जवला बहनों से ही 2017 से अब तक मोदी जी, ने अड़सठ हजार सात सौ, दो करोड़ रूपये से अधिक की लूट किए।
एलपीजी सिलेंडर में 200 रु0 की कटौती आगामी 5 राज्यों के साथ लोकचुनाव में मतदाताओं को लुभाने का एक राजनीतिक स्टंट है। मगर भाजपा के द्वारा यह माहौल बनाया गया की रक्षाबंधन में बहनों को तोहफा दी गई है। इस पर कांग्रेस पूछना चाहती है की मणिपुर की बहनों को क्या तोहफा दिया आपने,, पहलवान बहनों को क्या तोहफा दिया आपने,,
वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा जनता की हालत ऐसी कर दी गई है कि ‘‘प्यास से गला सूख जाए फिर दो बूंद पानी पिला कर कहो कि सबको पानी मिल गया है, प्यास से राहत मिल गई है’’ । पिछले साढ़े 09 वर्षों में ईंधन में टैक्स द्वारा मोदी सरकार ने 30 लाख करोड़ की मुनाफाखोरी की है। 2014 से अब तक मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में 185 प्रतिशत की वृद्धि की गई, और अभी घटाया कितना गया मात्र 17.5 प्रतिशत। देश की जनता भाजपा की मोदी सरकार के रग-रग से वाकिफ हो चुकी है, अब इनके कोई भी झांसे में नहीं फँसने वाली है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि 04 सितंबर को मोदी सरकार के इस राजनीतिक स्टंट को आमजनता के बीच पर्दाफाश करने के लिए जिला मुख्यालयों में धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Sep 04 2023, 14:49