उधार न देने पर पान दुकानदार को पीटा, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
बेगूसराय : जिले में उधार ने देने पर नाराज अपराधियों नें पान दुकानदार को पीटा। उसके बाद युवक के गले में रस्सी फंसा कर जान से भी मारने की कोशिश की। जिसमें पान दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीड़ित की पहचान करण कुमार के रूप में की गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मामला नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप की है। जहां एक पान दुकानदार से सिंगरेट उधर में मांगने पर सिगरेट नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने पान दुकानदार को बेरहमी से हथियार के बल पर पिटाई कर दी। इसके बाद अपराधियों ने उसके गले में रस्सी डालकर जान से करने का प्रयास किया।
वहीं इस हमले में पान दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घायल पान दुकानदार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला के रहने वाले भोला महतो का पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है।
700 रुपए मांगी रंगदारी
पीड़ित दुकानदार करण कुमार ने बताया कि पावर हाउस चौक के समीप अपना पान दुकान चलाते हैं। दुकान पर दो अपराधी आए और उधर में सिगरेट मांगने लगे। सिगरेट उधार में देने से मना कर दिया तो इसी से नाराज होकर दोनों अपराधियों ने पहले जमकर पिटाई की और उसके बाद पिस्तौल निकाल कर तान दी।
दुकानदान ने बताया कि अपराधियों के द्वारा कहा गया कि अगर 700 रुपए का रंगदारी नहीं देंगे तो इस बार तो छोड़ दिए अगली बार जान से मार देंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि एक पान दुकानदार को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की गई है। और पान दुकानदार द्वारा आवेदन दी गई है। आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 03 2023, 19:29