/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया Gaya City News
अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया

गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में चलाए जा रहे आठवें आंदोलन आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी के तहत सृजन सेनानियों को तैयार करने के लिए गया उपजोन द्वारा बिहार के पांच ज़िला के प्रभारी डॉ• शैलेंद्र कुमार के सौजन्य से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया और चलाए जा रहे गतिविधियों से अवगत करवाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 शैलेंद्र कुमार ने कहा की आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम विश्व स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें हमलोग भावी संतान आए वह योग्य हो , कुशल हो , प्रतिभाशाली हो और आज्ञाकारी हो । वह शारीरिक , मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से उन्नत हो। वह विकास की ओर अग्रसर हो और समाज राष्ट्रहित में सोचे। वह अपने निजी स्वार्थ के नहीं बल्कि समाज के लिए देश लिए और राष्ट्र के लिए समर्पित हो।

ऐसा महामानव हमलोग अपने पीढ़ी को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं इसके लिए आध्यात्मिक कृत्य के माध्यम से व संस्कार के माध्यम से हमलोग माताओं को यह संदेश देते हैं की माता अपने गर्भ में जो आपका बच्चा आया है वो उसी के अंदर आकर 80% विकास और आपका जैसा विचार रहेगा , जैसा चिंतन रहेगा , जैसा आपकी भावना रहेगी , जैसा आपका घर का वातावरण होगा उसी के अनुरूप वो बच्चा ढलता चला जाता है। वो आपकी बातों को सुनता है। माता खुश होती है तो उनका गर्व में पल रहे बच्चा भी खुश होता है। उस स्थिति में मां अगर तनाव में रहती हैं तो उनका बच्चा भी तनाव में रहता है।

इसलिए बचपन से ही हमलोग माताओं को अच्छे दिनचर्या व आदर्श दिनचर्या करने के लिए बताते हैं । स्वच्छ आहार , संतुलित आहार और सुसंस्कारी आहार लेने के लिए बताते हैं। माताएं अपने गर्व में पल रहे बच्चे से बात करें , उन्हें अच्छी - अच्छी संदेश सुनाएं , कहानियां सुनाएं , संगीत आदि सुनाएं। उसी से अच्छा संस्कार आता है। उक्त कार्यक्रम में पांच जिला के लगभग 350 कार्यकर्तागण की उपस्थिति रही।

कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा मिशन की शुरुआत

गया/शेरघाटी। जिले के कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा मिशन के अंतर्गत आज जदयू के कई वरिष्ठ नेता डुमरिया जाने के क्रम में हमज़ापुर रुके। जदयू के प्रदेश महासचिव वारिस अली खान ने कहा कि कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा मुहिम से समाज मे परिवर्तन आएगा।

तमाम लोगों की ये ज़िम्मेदारी है कि समाज मे इत्तेहाद व भाईचारा बनाकर रखे। उन्होंने कहा कि तमाम लोगों को नीतीश कुमार के हाथों को मज़बूत करना चाहिए क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार के नेत्तृत्व में कई सराहनीय कार्य किये गए हैं। कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा मिशन के अंतर्गत जदयू एमएलसी अफ़ाक़ अहमद खान, जदयू एमएलसी ख़ालिद अनवर, अल्पसंख्यक मंत्री ज़मां खान डुमरिया जाने के क्रम में हमज़ापुर में रुके जिनका स्वागत वारिस अली खान ने किया।

इमामगंज में समाजसेवी बब्बन खान द्वारा इन लोगों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नारायणपुर पंचायत के उप मुखिया अमजद खान, समाजसेवी मुन्नन खान, शानदार खान, आसिफ एवं सैकड़ो लोगों ने नारायणपुर मैंगरा में अतिथियों का स्वागत किया। हमज़ापुर में जदयू गया जिला महासचिव तबरेज़ आलम, सैय्यद जसीमउद्दीन, शफ़ीक़ खान, सन्नू खान, पप्पू खान समेत सैकड़ो लोगों ने स्वागत किया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

जीबीएम कॉलेज में जिला स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव 2023 का हुआ आयोजन

गया शहर के सिविल लाइन थाना के समीप जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता एवं एनएसएस पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के समन्वयन में जिला स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें जिला स्तर पर रेड रिबन मैराथन, रेड रिबन रील्स मेकिंग प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

गया जिले के छः शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता रही। एड्स से सुरक्षा विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में जीबीएम कॉलेज प्रथम, एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी द्वितीय, एएम कॉलेज, गया तृतीय तथा गया कॉलेज गया चौथे स्थान पर रहा। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित जीबीएम कॉलेज की छात्रा प्रगति, मुस्कान, नेहा, मनु, अंजली एवं अवनि राज; 5 किलोमीटर के रेड रिबन मैराथन (छात्र) वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित जगजीवन कॉलेज के राजू कुमार व विवेकानंद कुमार तथा एसएमएसजी कॉलेज के विकास कुमार, रेड रिबन मैराथन (छात्रा) वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित जीबीएम कॉलेज की शिल्पी कुमारी एवं आरती कुमारी तथा एसएमएसजी कॉलेज की आरती कुमारी एवं रेड रिबन रील्स मेकिंग में सीयूएसबी के छात्र शिंजन चटर्जी अब राज्य स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 में भाग लेंगे।

प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ एवं मंचासीन अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के 3 दलों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। रेड रिबन युवा महोत्सव -2023 के लिए महाविद्यालय स्तर की ब्रांड एंबेसडर रिया कुमारी एवं ईशा शेखर तथा जिला स्तर की ब्रांड एंबेसडर प्रगति कुमारी तथा दिव्या मिश्रा को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. अशरफ ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे घर, परिवार तथा समाज के लोगों को भी, निःसंकोच, एड्स बीमारी के बारे में सविस्तार जानकारी देकर जागरूकता फैलायें।

प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आये राहुल कुमार सिंह, अभिषेक कुमार एवं गया जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह, रहे। कार्यक्रम में बतौर नोडल अधिकारी एसएमएसजी कॉलेज के डॉ लखभद्र सिंह नारुका, एएम कॉलेज के डॉ उमाशंकर सिंह, गया कॉलेज के डॉ राजेश कुमार मिश्रा, जीबीएम कॉलेज की नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे माँझी, जन संपर्क अधिकारी-सह- मीडिया प्रभारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर की उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति से रेड रिबन प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्राप्त निर्देशानुसार, जिला स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता के दस विजेताओं को एवं रील्स मेकिंग के तीन विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक वर्ष तक प्रतियोगिता दर्पण का निःशुल्क मासिक सब्सक्रिप्शन दिया जायेगा। महोत्सव में डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

आमस बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता कार्यो को लेकर किया समीक्षा बैठक

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत चल रहें स्वच्छता कार्यों को लेकर शुक्रवार को आमस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीडीओ ड्रॉ अवतूल्य कुमार आर्य के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बीडीओ ने बताया की प्रखंड क्षेत्र के महुआवां, बड़की चिलमी, अकौना पंचायत में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

जिसमे इन पंचायतों में चल रहे स्वच्छता कार्यों को लेकर चर्चा किया गया।साथ ही जनप्रतिनिधियों ने उपयोगिता शुल्क जमा किया गया। उन्होंने कहा लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत प्रत्येक परिवार को हरा और नीला दो डस्टबिन गीला और सुखा कचरा जमा करने के लिए दिया गया हैं। प्रत्येक वार्ड में पेंडल रिक्शा से घर घर जाकर गीला और सूखे कचरे का उठाव किया जाता हैं। जिसे पंचायत में बन रहे WPU के पास लाकर रख दिया जाता है। प्रत्येक घर से उपयोगिता शुल्क के रूप में ₹30 प्रत्येक माह प्राप्त करने का प्रावधान रखा गया है। जिसे प्रत्येक माह प्रथक से लेकर पांचवीं तारीख तक प्राप्त कर लिया जाना हैं और इस बैठक में उक्त पंचायतों में अवस्थित विद्यालयों के सभी शिक्षकों के द्वारा भी उपयोगिता शुल्क जमा किया गया।

जनता दरबार स्थगित रहने के बाद भी फरियाद लेकर आये लगभग 100 लोगों की डीएम ने सुनी

गया। जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्तियों को आए देखते हुए जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना। आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 100 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए।

उन सभी आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये। जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले। पैक्स में नाम जोड़ने संबंधित मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी को अग्रेतर जांच करने को कहा।

भारतीय जीवन बीमा निगम की 67वीं स्थापना वर्षगाँठ: कार्यक्रम का विधिवत हुआ शुभारम्भ

गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थापना की 67वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर शाखा- 1 परिसर में "बीमा सप्ताह" का उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्वलन एवं निगम गीत से कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

सर्वप्रथम वरीय शाखा प्रबंधक प्रदीप खरवाल ने समस्त उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया एवं 67वीं वर्षगाँठ के अवसर पर सभी को बधाई दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में भारतीय जीवन बीमा निगम की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं नए पुराने सारे लोगों के योगदान को भी याद किया जिसके बदौलत आज निगम भारत में ही नहीं बल्कि विश्व की वित्तीय संस्थानों में एक विशेष पहचान रखता है।  

आज के इस शुभ समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी सच्चिदानन्द सिंह, विनोद कुमार, वरिष्ठ कर्मचारी रामाधार, वरिष्ठ अभिकर्ता बाल कृष्ण एवं सम्मानित ग्राहक चितरंजन सिंह के साथ उत्कृष्ट नव व्यवसाय प्रदर्शन के लिए अभिकर्ता ऋतुरंजन, बबन पांडेय, संजीत कुमार को वरीय शाखा प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। 1 सितम्बर से 7 सितम्बर 2023 तक आयोजित "बीमा सप्ताह" की अवधि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

आज उद्घाटन समारोह के साथ मेदांता अस्पताल पटना के चिकित्सकों की टीम द्वारा निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की व्यवस्था की गयी। 3 सितम्बर को पौधरोपण, 4 सितम्बर को अभिकर्ता सम्मान दिवस, 5 सितम्बर को गुरु दिवस, 6 सितम्बर को बीमा जागरूकता रैली, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता । 7 सितम्बर को प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ "बीमा सप्ताह" का समापन किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार, बिपिन कुमार, मारुति नन्दन, विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह। अभिकर्ता राम नरेश, अवध किशोर, रामाश्रय, कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में पंकज कुमार, महिला प्रतिनिधि पम्मी कुमारी ने अपना उद्गार व्यक्त किया। उद्घाटन समारोह का सफल संचालन डॉ. तनवीर उस्मानी, विकास अधिकारी द्वारा किया गया एवं अमित कुमार गौरव, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

गया पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी "साधु" गिरफ्तार, अवैध बालू खनन पर पुलिस करने गई थी छापामारी

गया : जिले की डेल्हा थाना की पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी साधु उर्फ प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर किया। 

बीते 19 अगस्त को अवैध खनन की सूचना पर डेल्हा थाना की पुलिस कंडी नवादा के समीप छापामारी करने गई थी, इसी दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया था, जिस पर दो व्यक्ति सवार था। पकड़ाया व्यक्ति ने हल्ला कर अपने समर्थकों को बुला लिया और वो लोगों ने पुलिस टीम पर ईट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया था। 

इसके बाद डेल्हा थाना में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में कांड संख्या 223/23 दर्ज किया गया और आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की गई और आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी की गई। 

छापेमारी के दौरान साधु उर्फ प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो छोटकी नवादा का रहने वाला है। इससे पहले इस कांड में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गया से मनीष कुमार

गया के देवघाट में फल्गु सेवा समिति के द्वारा श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन: श्रद्धालुओं की उमड़ी रही भीड़

गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल धोकड़ी पाठक ने की। आज का यह फल्गु महाआरती पांच गयापाल निपुण ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया।

आरती कर्ता सागर अग्निवार, अनुराग टैया, रंगनाथ विठ्ठल, आशीष कटरियार, बाबू गुर्दा के द्वारा की गई। इस फल्गु महाआरती के उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया गया। साल 2019 कें बाद आज काफी संख्या में श्रद्धांलुओं की उपस्थिति रही। हिन्दू धर्म में धार्मिक दृष्टिकोण से श्रावण मास को विशेष स्थान प्राप्त है। पूरा श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है। इस समय पूरी प्रकृति हरी भरी होती है।

श्रावण पूर्णिमा दिन पवित्र नदी में स्नान का करने विशेष फल प्राप्त होती है। फल्गु नदी में स्नान पूजन, यजन-भजन, कीर्तन आरती करने से कोटि गौदान करने का फल प्राप्त होता है। आज के दिन पवित्र रक्षा बंधन भी मनाया जाता है। बहुत सारे कारणों से यह श्रावण महीना अति विशेष है। सम्पूर्ण भारतवर्ष का कल्याण हो इसी उद्देश्य से यह महाआरती निरंतर की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मुस्लिम भाई को हर वर्ष राखी बांधती है बहन सुशीला

गया/आमस। हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल रक्षाबंधन के मौके पर आमस प्रखंड क्षेत्र के हमज़ापुर गांव में साफ तौर पर देखने को मिलता है। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाले इस पर्व में हमज़ापुर की एक हिंदू बहन मुस्लिम भाई अनवर हुसैन सोनी को पिछले कई वर्षों से राखी बांध रही है। 

सुशीला कुमारी नामक हिंदू बहन हमज़ापुर की रहने वाली है और उसकी शादी टेकारी में हुई है। रक्षाबंधन के मौके पर वह टेकारी से चलकर हमज़ापुर आती है और अनवर हुसैन सोनी के कलाई पर राखी बांधकर उसकी आरती उतारती है 

और उसके उसके उज्जवल भविष्य की भगवान से कामना करती है। पूछे जाने पर अनवर हुसैन सोनी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह उसे अपना भाई मानते हुए हर वर्ष राखी बांधती है। उन्होंने कहा कि मैं भी सुशीला को अपने बहन की तरह मानता हूं।

पेट्रोल पंप लूटकांड का किया गया खुलासा: लूटकांड में शामिल 3 अपराधी को किया गया गिरफ्तार

गया। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के समीप हथियार बंद अज्ञात अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप के उद्घाटन के अगले दिन निशाना बनाकर पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए थे।

जिसके बाद घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के दिशा निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और उक्त टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों व टेक्निकल सेल की मदद से घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2000 रुपये, तीन देशी पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

वही, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान बताया कि पूर्व में बाराचट्टी थाना, डोभी थाना व वजीरगंज थाना क्षेत्र में भी पेट्रोल पंप से लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है। वही, गिरफ्तार अपराधियों के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है वही, पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुआ है और पेट्रोल पंप लूटकांड की घटना में अंकुश लगाने का भी कार्य किया गया है।