झारखंड अधिविध परिषद का स्थापना दिवस : मैट्रिक, इंटर, मध्यमा व मदरसा 2023 के टॉप थ्री छात्रों को पुरस्कृत
रांची:- आज 2 अगस्त को झारखंड अधिविध परिषद का स्थापना दिवस है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा मैट्रिक, इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य), मदरसा एवं वोकेशनल परीक्षा- 2023 के टॉपर छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
यह सम्मान समारोह जैक सभागार में किया गया। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उदघाटन दीप जलाकर किया। मौके पर खिजरी विधायक राजेश कछप, महागामा विधायक दीपिका पांडे भी उपस्थित हुए। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनिल कुमार, डॉ. नेहा अरोड़ा प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक कुरण कुमारी पासी हैं।
जैक के स्थापना दिवस समारोह में वर्ष 2023 परीक्षा के टॉपरों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। झारखंड से मैट्रिक और इंटर के तीनों स्ट्रीम में पुरस्कृत होने वाले टॉपर छात्रों की कुल संख्या 26 है। टॉपर को 21 , सेकंड टॉपर 15 और थर्ड टॉपर्स को 11 हजार का नगद पुरस्कार का इनाम दिया गया।
इस अवसर पर स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि पहले और अब में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। पर आज भी शिक्षा के जिस मुकाम पर हमें रहना चाहिए वहां तक नहीं पहुंच पाए हैं। इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा। तभी हम उन ऊंचाइयों को प्राप्त कर पाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर सभी छात्रों को ढेर सारी बधाइयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
Sep 02 2023, 17:45