बेगूसराय में तीन छात्रों पर जानलेवा हमला, रंगदारी नहीं देने पर लाठी-डंडे से जमकर पीटा
बेगूसराय : जिले में गुरुवार रात तीन छात्रों पर जानलेवा हमला किया है। इस घटना में एक छात्र बुरी तरह घायल है। वहीं, दो अन्य छात्रों को हल्की चोट आई है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया एनएच- 31 की है।
पीड़ित छात्रों ने बताया कि आरोपी मोहल्ले के ही लड़के है। उनके द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रों की पहचान पोखरिया निवासी प्रेम कुमार एवं राजकुमार के रूप में की गई है।
पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ले के सुजीत कुमार, कुंदन कुमार और छोटू कुमार अपने लगभग एक दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और तीनों छात्रों का अपहरण कर लिया। फिर उन्हें एक सुनसान इलाके में ले जाकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से जमकर पिटाई की। बाद में उसे गंभीर हालात में बाइपास के किनारे फेंक दिया
पीड़ित छात्रों का आरोप है कि आरोपियों द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी। जिसका विरोध करने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। साथ ही साथ अपराधियों ने दो छात्रों का मोबाइल भी छीन लिया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी छात्रों को इलाज के लिए भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है
वहीं नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि तीन छात्रों को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस तीनों छात्रों को इलाज के लिए सदस ताल में भर्ती कराया है और उसे फर्ज अभियान लेकर कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 02 2023, 16:16