/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़ : खुले विद्युत तार की चपेट में आने से बेटे की मौत, जीवन और मौत से संघर्ष कर रही माँ* Azamgarh
*आजमगढ़ : खुले विद्युत तार की चपेट में आने से बेटे की मौत, जीवन और मौत से संघर्ष कर रही माँ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के भेड़िया गांव में धान के खेत में निरायी करते समय बेटे को करेंट से बचाने के चक्कर में माँ भी गंभीर रूप से झुलस गयी।

इलाज के दौरान बेटे की मौत तो हो गयी वहीं माँ जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। दुखद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भेड़िया बाजार में जाम लगा दिया। पुलिस ने शव को जबरन शव को कब्जे में लेकर कोतवाली चली गयी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया।

फूलपुर कोतवाली के भेड़िया गांव निवासी अखिलेश कुमार गौतम(30) पुत्र स्व फुलचन्द एवं उसकी माँ चनौता (60) शुक्रवार की सुबह 7 बजे धान की निरायी कर रहे थे। उसी समय निजी नलकूप से गये के तार की चपेट में अखिलेश आ गया।

उसे बचाने के चक्कर में माता चनौता भी गम्भीर रूप झुलस गयी। दोनों मां बेटे को फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गयी। चनौता अस्पताल में मौत से लड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि संजीव मौर्य पुत्र राम आसरे मौर्य का निजी नलकूप है।

जिसका केबिल तार बहुत नीचे से गया है और कई जगह केबिल तार जोड़ होने के कारण बांधे गए बेड़े के चपेट में युवक की अखिलेश आ गया। आक्रोशित लोगों ने संजीव मौर्य के ऊपर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग के साथ ही आर्थिक मदद की मांग करने लगे ।

एक घण्टे से ऊपर अंबारी-दीदारगंज मार्ग जाम रहा। जिससे वाहनों का लम्बी लाइन लग गयी। परिजनों को फूलपुर कोतवाल गजानन्द चौबे समझाते बुझाते रहे लेकिन परिजन नही माने।

पुलिस ने पिकअप लेकर जबरस्ती शव को लाद लिया और शव लेकर पुलिस कोतवाली फूलपुर चली गयी। उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को जाम की सूचना मिली तो उपजिलाधिकारी ने तत्काल फूलपुर तहसीलदार नूपुर सिंह को भेजा ।

तहसीलदार नूपुर सिंह ने आक्रोशित परिजनों के समझाया और कहा आप लोग कोतवाली में तहरीर दीजिए मुकदमा दर्ज करवाइए जो भी शासन प्रशासन के द्वारा सहयोग होगा दिया जाएगा। हमारे तहसील स्तर जो भी आर्थिक मदद होगी 15 दिन के अंदर राजस्व टीम से रिपोर्ट मंगवा कर दे दी जाएगी।

तहसील के समझाने पर आक्रोशित परिजन शांत हुए। चन्द्रवता की हालत गम्भीर बनी हुई है ।

मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक के पास पुत्र प्रांजल(3) एवं पुत्री आकृति डेढ़ वर्ष की है ।

मृतक की पत्नी पुष्पा इस समय गर्भवती हैं । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अखिलेश की पत्नी पुष्पा ने संजीव मौर्य के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है।

*आजमगढ़ : जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दीदारगंज थाने में हुआ मुकदमा*

डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ़ )।दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहकैथौली गांव में जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई थी।जिसमें एक पक्ष के अजय पुत्र ज्ञानेन्द्र यादव व सीमा यादव 28पत्नी अजय यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

मारपीट के दौरान अचेतावस्था मे अजय यादव एवं सीमा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को घायल अजय ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों शिवम पुत्र राजेंद्र यादव,शशिबाला व मधुबाला पुत्री राजेंद्र यादव शारदा देवी पत्नी राजेंद्र यादव तथा राजेंद्र यादव पुत्र स्व0 हरखू के विरुद्ध दीदारगंज थाना में तहरीर दी।

तहरीर मिलने पर थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने घटना की जाँच कर सम्बंधित धारा 323 ,308,504,506, 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।

*आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*

डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव

मार्टीनगंज (आजमगढ )।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी- दरियापुर निवासी अमन गौतम पुत्र घनश्याम गौतम उम्र 19 वर्ष की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर (पल्थी ) गांव निवासी अमन गौतम पुत्र घनश्याम गुरुवार को मोटरसाइकिल से अपने बुआ के घर निकसीपुर गया हुआ था।

वहाँ से आते समय गुरुवार को ही दिन में 3 बजे भादो मोड़ के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी। जिसमे अमन बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको परिजन शाहगंज जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे।

शुक्रवार को दोपहर में इलाज के दौरान अमन की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तथा जानकारी मिलते ही दीदारगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया।

मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। जो पल्थी के शीतल दुबे मेमोरियल स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र था। माता रीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

*आजमगढ़ : 10हजार नगदी समेत कीमती सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ ,कप्तानगंज थाना के बासी गांव की घटना*

संतोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) थाना कप्तानगंज के बासी जफ्ती माफी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों दो घरों का ताला तोड़कर लाखो रुपए का सामान व नगदी चुरा ले गए।

इस बात की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कप्तान गंज विजय प्रकाश मौर्य, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह मय हमराह पहुंचे। जानकारी के अनुसार शिव कुमारी पत्नी दिनेश कुमार, के घर से अज्ञात चोरों ने कान की बाली पायल, मंगल सूत्र 10 हजार रूपए नगद चुरा ले गए।

वही बगल के रीता पत्नी बैजनाथ के घर से कान का झुमका पायल, सोने की सीकड़ सोने की बिंदी आदि गहने चुरा ले गए। इस संबध में थानाध्यक्ष कपतानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि पीड़ित लोगो के तरफ़ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है।

अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

*दो समुदायों के बीच जमीनी विवाद में छिड़ी गोरिल्ला युद्ध एक पक्ष दूसरे पक्ष के जमीन पर कर रहा कब्जा*

सन्तोष मिश्रा

 बुढ़नपुर तहसील के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी शमसुद्दीन पुत्र मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि वह अपने जमीन में निर्माण कार्य कर रहा है। इस संबंध में विपक्षी के अर्जुन , सूर्यभान , झिनकू, आदि द्वारा निर्माण को को रोका जा रहा है। यहा तक जो निर्माण कार्य हुआ उसको समूह बनाकर गिरा दिया गया। जिसका वीडियो पीड़ित द्वारा बनाया गया है।पीड़ित ने एसडीएम बूढ़नपुर को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। 

एसडीएम के आदेश से हल्का लेखपाल ने रिपोर्ट लगाई है कि समसुद्दीन अपने ही जमीन में निर्माण कर रहा है विपक्षी अर्जुन सूर्यभान सिंह रमाकांत आदि द्वारा रोका जा रहा है वहीं विपक्षी द्वारा आज निर्माण कार्य जो हुआ है ।उसको गिरा दिया गया इस संबंध में पीड़ित का कहना है। कि हमने कप्तानगंज थाने पर फोन किया कप्तानगंज पुलिस आई कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी कप्तानगंज पुलिस ने कहा के निर्माण कार्य रुकना नहीं चाहिए ।उसके बाद भी निर्माण कार्य को विपक्षियों द्वारा रोका जा रहा है ।यहां पर कहा जा रहा है कि हम लोग हिंदू हैं तुम लोग मुसलमान हो मुसलमान आरसीसी पर कोई दरवाजा नहीं खोल सकता।

 लेकिन आर सीसी हमारे मकान के सामने है तो हम उसे पर आ नहीं सकते हैं इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि पीड़ित के तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

वहीं पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है ।अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

*आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी से मिलने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । कैफी आजमी चिकन कारी सेंटर में बुधवार को शाम मिजवा सोसायटी के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इसमें। इसमें कैफी आजमी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने विगत दिनो मथुरा में ओपन नेशनल चैंपियन शिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इस दौरान जूरो कराते में सात छात्रों को स्वर्ण पदक और चार छात्रों को रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी, नम्रता गोयल और क्लौडिया ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

शबाना ने कहा कि कैफी आजमी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ी विभिन्न स्तरों पर प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे मिजवा के साथ पूरे जिले का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने प्रशिक्षक कोच योधा सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शबाना आजमी ने सभी खिलाड़ियों से खेल से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। उधर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य फतेह मंजिल शबाना आजमी ने मुलाकात करने पहुंचे इस दौरान कैफी आजमी द्वारा किए गए साहसिक कार्यो की चर्चा की गई।

शबाना आजमी ने एसपी अनुराग आर्य को उर्दू के मशहूर शायर कैफी आजमी द्वारा लिखी कई संकलन को भेट किया। इस मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, सीताराम, मोहमद नोमान, गोपाल , अनिल मेहरा,एसपी पीआरओ ,अंशुमान जैसल कोतवाल गजानंद चौबे, अहमद शेख, एखलाख , संयोगिता, रामफेर, संतोष, अनिरुद्ध, सुनीता, मनोज, लल्लन आदि लोग थे।

*आजमगढ़ : भू-राजस्व एवं लेखपालों की टीम की जांच, रिपोर्ट उच्चधिकारियों को प्रेषित*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के तिघरा गांव में तहसीलदार फूलपुर नूपुर सिंह द्वारा भू-राजस्व निरीक्षक तथा 4 मण्डल लेखपालों की एक टीम गठित कर गांव की पोखरी की पैमाइस कर अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया था। गठित टीम ने मंगलवार को तिघरा गांव में पहुंच कर पोखरी की पैमाइस कर रिपोर्ट प्रेषित की।

फूलपुर तहसील के तिघरा गांव निवासी ओमप्रकाश ने उपजिलाधिकारी फूलपुर, जिलाधिकारी आजमगढ़ एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर बार बार शिकायत कर आरोप लगाता था कि गांव में गाटा संख्या 146 जो खतौनी में पोखरी के नाम से दर्ज है, उसको गांव के सत्येन्द्र कुमार यादव एवं वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्रगण मिठाई लाल तथा कुछ अन्य लोगों ने अवैध कब्जा कर पोखरी में मकान बनवा लिए हैं। बार बार शिकायत करने के बाद भी लेखपाल और अबैध कब्जाधारियों की मिलीभगत से पोखरी से कब्जा नही हटवाया जा रहा है।

जिसको जिलाधिकारी आजमगढ़ ने संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार फूलपुर को टीम गठित कर पैमाइस कराने का आदेश दिया गया। आदेश के अनुपालन में तहसीलदार फुलपुए नूपुर सिंह ने एक भू- राजस्व निरीक्षक एवं 4 लेखपालों का टीम गठित कर पैमाइस करने एवं पोखरी को खाली कराने का निर्देश दिया ।

जिसके अनुपालन में मंगलवार को गठित टीम तिघरा गांव पहुंच कर ग्राम प्रधान, शिकायतकर्ता एवं गांव के दर्जनों सम्भ्रांत लोगों की उपस्थिति में विवादित पोखरी की पैमाइस की गई। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा आरोपित अवैध कब्जाधारी का किसी तरह का कोई कब्जा नही पाया गया। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश का आरोप पूरी तरह से गलत एवं निराधार थी।

राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार यादव का कहना है कि तहसीलदार द्वारा गठित टीम ने पोखरी का सीमांकन कर दिया है। रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। शिकायतकर्ता संतुष्ट है।

इस मौके पर कानूनगो अशोक कुमार यादव, लेखपाल राम प्रवेश, लेखपाल चन्द्रभान यादव, ग्राम प्रधान विनीता यादव, रमेश यादव, जयराम, राजेश यादव, शोभायमान यादव, राम चन्द्र यादव, संदीप आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन , एसडीएम को सौपा ज्ञापन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । हापुड़ में महिला अधिवक्ता के साथ हुई घटना को लेकर बार एसोसिएशन फूलपुर के अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद एसडीएम श्याम प्रताप सिंह को ज्ञापन सौपा है । अधिवक्ताओं ने महिला वकील और उनके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज होने के विरोध में न्यायिक कार्य नहीं किया। मुकदमा वापस न लेने पर बुधवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया।इसे लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम को को ज्ञापन भी दिया है।

संघ के अध्यक्ष लालचंद यादव ने कहा कि हापुड़ में महिला अधिवक्ता एवं सिपाही के बीच तीन दिन पहले हुआ विवाद काफी बढ़ गया है।जिसके चलते अब अधिवक्ता पुलिस महकमे के खिलाफ लामबंद हो गए है।इतना ही नहीं अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें स्पष्ट कहा गया कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अधिवक्ता बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं रहेंगे। पूर्व अध्यक्ष रामनारायन यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा।

संचालन मंत्री फूलचंद यादव ने किया। इस मौके पर इश्तियक अहमद,राम नरायन,विजय सिंह,रमेश चंद शुक्ला,महेंद्र यादव, घनश्याम तिवारी,नीरज पांडेय, लालचन्द गौड़,नीतिन सिंह,श्रीराम यादव,सैयेद शमीम काजिम, रामशांकर,ओम प्रकाश,देशराज, सुभाष,अतुल राय,पीसी लाल,उपेंद्र नारायण, ,हृदय शंकर मिश्रा ,कमलेश,भगवती प्रसाद, एलबी सिंह थे।

*फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने मेजवा में संचालित संस्थानों का किया निरीक्षण*

  


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी अपने पैतृक गांव मेजवां मे तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को कैफी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज निरीक्षण करने पहुंची।

 इस दौरान बालिकाओं ने शबाना का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज में विकास यादव, सैनी सैपू द्वारा दिए जा रहे बालिकाओं को लाइफ स्किल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लिया। 

इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राएं किस प्रकार से जीवन कौशल का विकास कर सकते है इस पर कार्य किया जा रहा है।

कैफ़ी आज़मी कंप्यूटर सेंटर में सेंटर इंचार्ज मनोज कुमार से कोर्स के बारे में जानकारी हासिल किया।

 उन्होंने कहा कि इंचार्ज अधिक से अधिक स्कूल की लड़कियों को मोटीवेट कर यू ट्यूब के माध्यम से इंग्लिश स्पीकिंग, खाना बनाना और विज्ञान का ज्ञान दे। इस दौरान फूलपुर कोतवाल गजानंद चौबे भी मुलाकात करने पहुंचे , उन्होंने शबाना आजमी के साथ फोटो खिंचवाया और उनकी फिल्मों की तारीफ भी किया। फूलपुर कोतवाल गजानन्द चौबे ने कहा कि पहले में शबाना जी को फिल्मों में देखा करता था ,आज नजदीक से उनके पैतृक आवास मेजवा में एक साथ मिल रहा हूं । 

 फतेह मंजिल में शाम को फूलपुर चेयर मैन राम आशीष बरनवाल ने शबाना आजमी को महात्मा गांधी जी का चरखा भेट कर सम्मानित किया। फूलपुर और मेजवा गांव में विकास की चर्चा हुई। चेयर मैन ने कैफ़ी आज़मी पार्क को पुनः अपने वजूद में लाने का आश्वासन दिया। कैफ़ी आज़मी रोड और शबाना आजमी मार्ग पर सुंदरी करण कराने की बात कही। 

चेयर मैन ने कहा कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में सुंदरी करण का का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर गोपाल , विकास यादव, सैनी, आशुतोष त्रिपाठी, संजय, शीतला प्रसाद , शिवम थे।

*अघोषित विद्युत कटौती, जर्जर तार आदि को बदले जाने की मांग को स्वीकार कर लेने पर आमरण अनशन किया स्थगित*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । मार्टीनगंज तहसील/ब्लाक मुख्यालय पर स्थित विद्युत सबस्टेशन 33/11 के अधीनस्थ क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती एवं विभिन्न फीडरों पर जर्जर,तार, पोल व आवश्यक उपकरण को त्वरित बदले जाने एवं कटौती समाप्त कर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग संबंधी जनकठिनाइयों को लेकर उ प्रशासन तथा विभागीय स्तर पर लोकहित में अविलम्ब निराकरण किये हेतु आगामी 30 अगस्त 2023 को मार्टीनगंज हाइड्रिल पर सोशल एक्टिविष्ट डॉ पंचम राजभर द्वारा सुनिश्चित आमरण अनशन को विजली विभाग द्वारा मांग मान लिए जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए डॉ पंचम राजभर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मार्टीनगंज विद्युत उपकेंद्र से संचालित सभी फीडरों पर लगभग 30 वर्षों से लगे पुराने जर्जर तार,पोल आदि बदले जाने के लिए वर्ष 2019 से ही लिखित रूप से शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा था जिसपर शासन ने आर डी एस एस योजना के तहत वांछित धनराशि स्वीकृत किया था परंतु लगभग 4 महीने से कार्य कराने में कार्यदायी संस्था द्वारा मामला प्रलंबित किया जा रहा था ।

जिससे आये दिन जनता को परेशानी हो रही थी इतना ही नही इधर लगभग 20 दिनों से लगातार अघोषित विद्युत कटौती भी हो रही थी जिससे जनता काफी त्रस्त थी ! इन्ही सब जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर माननीय ऊर्जामंत्री व विभागीय उच्चाधिकारियों से त्वरित समस्या के निराकरण हेतु अन्य लोगों के अलावा मेरे द्वारा मांग की गयी तथा यह भी निर्णय लिया गया कि समाधान न होने पर दिनांक 30 अगस्त 2023 को मार्टीनगंज विद्युत मुख्यालय पर मेरे द्वारा साथियों सहित आमरण अनशन किया जाएगा ।

उस क्रम में शासन के निर्देश पर एम डी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के पत्र 22 अगस्त 2023 द्वारा मार्टीनगंज सबस्टेशन जो उपखंड तृतीय बड़गहन से संचालित है उसे पूरी तरह कटौती से मुक्त किया गया ! साथ ही साथ अधिशासी अभियंता चतुर्थ खंड के पत्र दिनांक 28 अगस्त द्वारा जनहित में सभी मांगे पूरी किये जाने के लिखित आश्वासन के बाद आमरण अनशन का कार्यक्रम लोकहित में स्थगित किया जाता है।]