/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz नवपदस्थापित रामगढ़ उपयुक्त से मिलें सांसद जयंत सिन्हा,विकास कार्यों को गति देने पर हुई चर्चा। Ramgarh
नवपदस्थापित रामगढ़ उपयुक्त से मिलें सांसद जयंत सिन्हा,विकास कार्यों को गति देने पर हुई चर्चा।

रामगढ़:-दिल्ली दौरे से अपने लोकसभा क्षेत्र लौटे सांसद जयंत सिन्हा ने रांची से हजारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अगुआई में शामिल सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्र,नारायण चंद्र भौमिक,रंजीत पांडे,रविंद्र शर्मा,सुमन सिंह, योगेश दांगी एवं जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी पदाधिकारियों के साथ नवपदस्थापित उपयुक्त से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी साथ हीं रामगढ़ जिले में सांसद फंड एवं डीएमएफटी फंड से करवाए जा रहे विकास कार्यों में देरी पर चिंता जाहिर किया।

सांसद मद में भेजे गए राशि का जल्द हो उपयोग।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया की उपायुक्त से मिलकर सांसद ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा की रामगढ़ जिले में सीधे जनता से जुड़े छोटे छोटे विकास कार्यों हेतु सांसद मद से करीब ढाई करोड़ रुपए जारी किए जाने के बाद भी अनुसंशित मद में न पहुंचना चिंता का विषय है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

गोला डीवीसी चौक पर डीएमएफटी फंड से लगे मास्ट लाइट,हो गोलंबर का निर्माण।

सांसद ने गोला डीवीसी चौक पर बराबर जाम की समस्या के निराकरण का सुझाव देते हुए कहा की वहां गोलंबर बनाकर सड़कों का चौड़ीकरण करते हुए मास्ट लाइट लगाए जाने की जरूरत है जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोज होने वाली जाम से निजात मिले।

डीएमएफटी फंड से जल्द हो सामुदायिक भवन का निर्माण।

जिले भर में आमजनों के सामाजिक कार्यों एवं शादी विवाह की जरूरतों को पूरा करने वाले सामुदायिक भवनों के निर्माण और इसके लिए जमीन अधिग्रहण पर तेजी लाने साथ हीं सामुदायिक भवनों पर झारखंड की स्थानीय कलाओं को उकेर कर उसे झारखंडी पहचान देने को प्राथमिकता में रखने पर जोर देते हुए सांसद ने कहा की जब हमारे पर डीएमएफटी फंड में सरप्लस राशि उपलब्ध है तो विकास कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए।

ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य सामुदायिक केंद्रों में मेडिकल स्टाफ भर्ती।

जयंत सिन्हा ने कहा की आए दिन घाटी में हो रही दुर्घटना में त्वरित इलाज न मिलने की वजह से होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाने के लिए हमने पटेल चौक पर डीएमएफटी फंड से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करवाया। साथ हीं स्थानीय जनता की जरूरतों का ख्याल रखते हुए मैने सीटी स्कैन सहित अन्य आधुनिक उपकरणों से सुज्जाजित सदर अस्पताल का निर्माण करवाया था। पर आज ये भी मेडिकल स्टाफ की भर्ती में सरकार की उदासीन प्रक्रिया का भेट चढ़ चुकी है जो दुखद है। यहां के स्टाफ न्युक्ति में आने वाली अड़चनों को भी समाप्त करने में स्वस्थ मंत्रालय का सारा सहयोग मिल रहा है तो अब इसकी न्युक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है जिससे आम जनों के पैसे का उन्हे समय पर उचित लाभ मिल सके।

बड़काचुम्बा में मशीन चोरी और प्रशासनिक लापरवाही से बढ़ी पानी की समस्या।

केंद्र सरकार की मूलभूत सुविधाओं से जुडी योजना हर घर नल हर घर जल की धीमी रफ्तार पर असंतोष व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा की बड़कचुंबा जैसे क्षेत्रों से पानी की समस्याओं की बार बार शिकायत मिल रही है,साथ हीं सुनने में आया है की वहां असामाजिक तत्वों द्वारा पानी सप्लाई हेतु बोरिंग में लगी मशीन चुरा ली जाती है जो चिंता का विषय है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

पर्यटन की दृष्टि से हो पटेल चौक पर तारा मंडल,ईको पार्क का निर्माण।

रघुवर सरकार के कार्यकाल में पर्यटन को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार की नीति को अपनाते हुए पतरातु वैली में हुए आकर्षक निर्माण का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा की आज वहां जी20 जैसे बड़े समिट और फिल्मों का निर्माण हो रहा है जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है ।

तो क्यों न इसी तर्ज पर पटेल चौक के आस पास सरकारी जमीन को अधिग्रहित कर वहां तारा मंडल अथवा इक्को पार्क की तर्ज पर एक पार्क का निर्माण हो ? जिससे वहां भी पतरातु वैली पर्यटन का केंद्र स्थापित हो सके ।

सेवटा रेलवे क्रासिंग जारी रखने सहित टोकी सूद में स्टेशन निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण पर जोर।

जिले में आम लोगों के आने जाने की समस्या को देखते हुए

प्रतिनिधि मंडल में शामिल सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने सांसद की उपस्थित में सेवटा रेलवे क्रासिंग और रामगढ़ में जमीनों की रजिस्ट्री बंद होने सहित आमजनों के द्वारा खरीदे गए बॉन्ड की समय सीमा समाप्त होने पर पैसे डूबने जैसे अहम मुद्दों से उपायुक्त को अवगत करवाया।

क्या कहा उपायुक्त ने।

सांसद सहित प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद अपना सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उपायुक्त चंदन कुमार ने क्रमबद्ध रूप से बताया की सांसद से मेरी वार्ता के बाद मैने डीआरएम से बात किया और स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा की जबतक वहां के पच्चीस पंचायतों के निवासियों हेतु रास्ते का कोई दूसरा विकल्प नहीं मिलता तब तक उस क्रासिंग को बंद नही किया जाएगा । साथ हीं उन्होंने बताया की जिस जमीन पर भवन बना है उसकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और जिस जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण नही है उसके रजिस्ट्री हेतु उचित मापदंडों के निर्धारण हेतु राज्य सरकार का निर्देश इंतजार किया जा रहा है और बॉन्ड पेपर का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की इसको वापस करने की प्रक्रिया को अपनाते हुए सभी लोग अपना रिफंड प्राप्त कर सकते है इसमें कोई समस्या नही है।

बाकी के सभी मांगों पर उपयुक्त ने सहमति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया कहा की डीवीसी चौक पर जल्द ही गोलंबर का निर्माण होगा साथ हीं सामुदायिक भवनों की उपयोगिता के हिसाब से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और इसपर मेरी भी सहमति है की स्थानीय कला एवं आकृतियां उस भवन पर अंकित रहे। बल्कि उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडलों को रजरप्पा मंदिर,महामाया टुंगरी, टोटी झरना जैसे धार्मिक स्थलों को भी पर्यटन स्थल में बदलने हेतु उनका पंजीयन करवाने का सुझाव दिया जिसके बाद राज्य सरकार के अनुदान से वहां भवन निर्माण करवाकर मंदिर कमिटी को सौंपा जा सके जिसपर सभी प्रतिनिधि मंडलो के सदस्यों ने सहमति जताई।

अंत में उपायुक्त को उनके उज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने कहा की PVUNL में उपजी समस्या और स्थानीय विस्थपीतों की समस्याओं के निराकरण हेतु हमारी केंद्र सरकार और मैं अति संवेदनशील हूं अतः इसको प्राथमिकता देते हुए अगले महीने के प्रथम सप्ताह में हीं अधिकारियों के साथ वार्ता कर निदान निकालने पर जोर देते हुए कहा की जरूरत पड़ी तो मुझे भी बुलाइए मैं भी उपलब्ध रहूंगा।

रामगढ जिला स्तरीय युवा उत्सव 02 सितंबर को।


युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र रामगढ़ द्वारा आगामी 2 सितंबर 2023 को हुहुवा रामगढ़ स्थित महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के सेमिनार हॉल में अमृत काल इंडिया के लिए पंच प्रण पर आधारित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होना तय हुआ है।

 नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रुद्रशेखर ने बताया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ सदर विधायक सुनीता चौधरी होंगी। कार्यक्रम में पांच स्पर्धाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिनमें भाषण , सामूहिक नृत्य, काव्य लेखन , मोबाइल फोटोग्राफी, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है। 

सामूहिक नृत्य में शास्त्रीय व लोक नृत्य विधावों के प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। वहीं अन्य सभी प्रतियोगिता अमृत काल इंडिया के लिए पंच प्रण विषय पर आधारित होगा। सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय 

विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल व नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। 

साथ ही शीर्ष पर रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा जिससे रामगढ़ जिला के प्रतिभागी अपने साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रौशन कर सकेंगे।

 ज्ञात हो नेहरू युवा केंद्र देशभर में संस्कृत साहित्यिक व खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताओं के माध्यम से मेधावी युवाओं को जोड़ने का प्रयास करता है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विकास कुमार 7004688969 व महेश कुमार महतो 98011 21528 से संपर्क किया जा सकता है।

रामगढ़:पीवीयूएन पतरातू ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस



रामगढ़:- पीवीयूएन, पतरातू ने 29 अगस्त 2023 को उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। इस अवसर पर, फिट इंडिया प्रतिज्ञा का संचालन श्री एस.के. पांडा, जीएम (प्रोजेक्ट) और देवदीप बोस, जीएम (सी एंड टी & सुरक्षा) द्वारा प्रशासन भवन के सम्मेलन कक्ष मे किया गया। प्रतिज्ञा में सभी विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। 

यह प्रतिज्ञा खेल के क्षेत्र में निष्पक्ष खेल, अखंडता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के रूप में कार्य करती है। पीवीयूएन खेल कौशल, फिटनेस और समग्र कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 

राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह एक गतिशील और संतुलित कार्य वातावरण के पोषण के लिए संगठन की अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण था।

रजरप्पा में मुकेश की 47वीं पुण्यतिथि पर एक शाम मुकेश जी के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने कई मनमोहक गीतों से बांधा समां

रजरप्पा-चितरपुर महाविद्यालय परिसर में रविवार की रात पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महान गायक स्व. मुकेश चंद माथुर की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक शाम मुकेश जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रुप के संस्थापक एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक पवन कुमार ने जाने कहां गए वो दिन, जीना यहां मरना यहां, एक दिन बिक जाएगा माटी का मोल, सावन का महीना पवन करे शोर, क्या खूब लगती हो, जाने चले जाते है कहां सहित कई मनमोहक गीत गाकर मुकेश जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

गायक पवन कुमार के साथ वसीम राजा गायिका रूबी एवं संगीता ने अपनी सुरमई गीतों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया और लोग तालियों की गड़गडाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे। 

जबकि राजू हलचल एंड ग्रुप ने भी आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से सबों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को चार चांद लगाने में म्यूजिशियन कमल, गौतम बैध, छोटन मुखर्जी, बापी, पंचम कुमार आदि की अहम भूमिका रही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, विशिष्ट अतिथि रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह एवं समाजसेवी साहिल शफीक अनवर ने सरस्वती माता व स्व. मुकेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

अतिथियों ने ग्रुप के संस्थापक पवन कुमार की काफी प्रशंसा करते हुए ऐसे बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और इसी तरह आगे बढ़ने की कामना की। कार्यक्रम में कथारा पीओ बीके साहू, पार्षद प्रीति दीवान, एलआईसी के विकास अधिकारी सोनू कुमार, समाजसेवी विजय मेवाड़, राजेंद्रनाथ चौधरी, हाजी अख्तर आजाद, चंद्रशेखर चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, मेहरू राम दांगी, मुकेश कुमार दांगी, प्रदीप कुमार दांगी, संजय कुमार दांगी, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, मुखिया किरण कुमारी, निर्मल महतो, गिरीश चौधरी, रंजीत चटर्जी, दीपक कुमार, मो. जफर, पंचम दांगी, कंचन दांगी, रेवालाल महतो, निकहत परवीन, विजय ठाकुर, शिवनंदन राव, राकेश कुमार, रितेश पंडा, कुसुम देवी, पूजा, सोमा चटर्जी, डोली देवी, प्रियंका कुमारी, विवेक कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शहरी क्षेत्र के जमीन की रजिस्ट्री की समस्या को लेकर निबंधन पदाधिकारी से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी मनोजित कुमार से मिलकर शहरी क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से व्यापारियों एवं आम जनों को हो रही परेशानी के बारे में वार्ता की।

 उन्होंने अनुरोध किया कि इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए उचित रास्ता निकालकर निबंध की प्रक्रिया को आरंभ कराया जाए।

 इस पर जिला अवर निंबंधन पदाधिकारी ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में राज्य सरकार एवं अन्य सभी संबंधित विभागों को पत्राचार कर शहरी क्षेत्र की जमीन का निबंध नहीं होने के बारे में अवगत करा दिया है । 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जैसे ही निर्देश प्राप्त होगा वह शहरी क्षेत्र की जमीन का निबंध प्रारंभ कर देंगे। इस संबंध में चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह शीघ्र ही राजस्व विभाग के सचिव ,मुख्य सचिव एवं आवश्यकता पड़ने पर माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे । 

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी उर्फ पाले एवं आजीवन सदस्य झलक देव महतो (अधिवक्ता) उपस्थित थे।

रामगढ़: समाज से तमस को नाश करता है शिव साधना -सुनिता चौधरी‌।

रामग़ढ़: पावन श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र कैथा स्थित प्राचीन शिव मंदिर कैथा पहुंची रामगढ़ विधानसभा विधायक सुनिता चौधरी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा -अर्चना कर कैथा प्राचीन शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित भक्तिमय जागरण में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। 

गौरतलब हो कि श्रावन मास की अंतिम सोमवारी के विशेष अवसर पर अहले सुबह सुबह से ही प्राचीन शिव मंदिर कैथा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि शिव व्यक्ति के अंदर की यात्रा है।

 भगवान शिव के साधना से मानसिक विकार दूर होते हैं व्यक्ति स्वयं को परमार्थ की भावना से जोड़ता है। भगवान शिव समाज से असत्य और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए जैसे कंठ में विष धारण करते हैं ठीक उसी प्रकार भगवान शिव की साधना समाज से तमस को नाश करता है और सात्विक शक्तियों का सृजन करता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना फलदाई होती है, व्यक्ति के मनोरथ पूर्ण होते हैं। 

उन्होंने भगवान शिव से क्षेत्र की मगंलकामना की‌आयोजन समिति द्वारा आयोजित भक्तिमय जागरण और झांकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया। उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति द्वारा खीर महाभोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैथा प्राचीन शिव मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष देवधारी महतो, उपाध्यक्ष रतन राम,डीया महतो,रतनलाल महतो,संदीप महतो,मनोज कु महतो,अमित कुमार दास,नीतीश निराला,अजय आस्था, पंचम महतो,मिंटू पंडित,मीकू मालाकार मिथुन कुमार इत्यादि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

सांसद जयंत सिन्हा ने भारत के वित्तीय भविष्य पर आयोजित डिबेट में की चर्चा

भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं का चमकता सितारा, 2047 तक होगा वैश्विक सुपर पॉवर: सांसद जयंत सिन्हा

हम सभी अवगत हैं कि सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा देश के जानेमाने अर्थशास्त्रियों में से एक हैं। उन्हें देश भर के मीडिया चैनल्स और अन्य संस्थान भारत व वैश्विक अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित करते रहते हैं। 

सांसद जयंत सिन्हा को नई दिल्ली में इंडिया टुडे द्वारा "भारत के वित्तीय भविष्य पर" आयोजित डिबेट में चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के साथ उनकी चर्चा हुई। इस डिबेट का मंच संचालन देश के वरिष्ठ पत्रकार राहुक कँवल ने किया।

कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को कमज़ोर बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही थी, लेकिन एनडीए सरकार में इसकी गति धीमी पड़ गयी है।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत ने पिछले 9 वर्षों में अर्थव्यवस्था की दृष्टि से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। हम आज विश्व की सबसे मुख्य व मज़बूत अर्थव्यवस्थाओं में हैं। 2013 -14 में यूपीए सरकार में भारत विश्व की 5 सबसे नाजुक व कमज़ोर अर्थव्यवस्थाओं में आता था। आज विश्व का मानना है कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का चमकता सितारा है। 2014 में यूपीए सरकार में भारत 4% की गति से आगे बढ़ रहा था और देश में महंगाई दर 10 से 12% थी। वहीं आज हमारा देश 7% की गति से आगे बढ़ रहा है। हम अन्य अर्थव्यवस्थाओं से बेहतर स्थिति में हैं। यह मोदी सरकार की कुशल नीतियों से संभव हुआ है। हमारी सरकार विदेशी व घरेलू निवेश को बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत की जो मज़बूत छवि बनी है, उससे देश में विनिर्माण निवेश भी बढ़ रहा है।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत अमृत काल की ओर बढ़ रहा है। अगले 25 वर्षों में भारत एक विकसित देश कहलायेगा। हम 7 से 9% की गति से आगे बढ़ेंगे। मुझे विश्वास है कि 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था $25 ट्रिलियन की होगी और हमारा देश वैश्विक सुपर पावर होगा। यूपीए सरकार को एक मज़बूत अर्थव्यवस्था मिली थी, जिसे उन्होंने अपनी गलत नीतियों से जर्जर बना दिया। 2014 में हमें कमज़ोर अर्थव्यवस्था मिली, जिसे हम कुशल व जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर मज़बूत बना रहे हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश को सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना का सामना करना पड़ा। हमारी सरकार ने बड़ी ही कुशलता से लोगों के जीवन की रक्षा करते हुए इस परिस्थिति को संभाला। 

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार का मूलमंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' है। मोदी सरकार द्वारा लायी गयीं नीतियों से लोगों का जीवन बदल रहा है। आज देश में गरीबी लगातार कम होती जा रही है। हम पीएम गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। आयुष्मान भारत से लाखों परिवारों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। जनधन योजना से 50 करोड़ लोगों का बैंक खाता खोला गया है, जिससे सरकारी लाभ सीधा उनके बैंक खाते में पहुँच रहे हैं। यह सब मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, निर्णायक नेतृत्व व जनसेवा के संकल्प से हो रहा है।

सांसद जयंत सिन्हा ने कुछ दिन पूर्व मुम्बई में कांग्रेस सांसद डॉ शशि थरूर के साथ भी 2047 के भारत को लेकर डिबेट में चर्चा की थी। वे लगातार देश भर में मोदी सरकार के कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य के विज़न को लेकर संवाद कर रहे हैं। यह हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए बेहद ख़ुशी और गर्व की बात है कि हमें ऐसे दूरदर्शी, पढ़े-लिखे और कर्मठ सांसद मिले हैं।

सत्संग समागम से सात्विक होता है जीवन -सुनिता चौधरी‌


रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा में आयोजित संत निरंकारी समागम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा विधायक सुनिता चौधरी शामिल हुईं।

इस अवसर अवसर पर शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक  सुनिता चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में लोग तामसिक प्रवृत्ति की ओर जल्द आकर्षित होते हैं। मानव जीवन हमें एक दूसरे के परोपकार और आपसी सद्भावना से जीने के लिए है। 

सत्संग समागम से जीवन सात्विक होता है।मानव जीवन जीवन का उद्देश्य पूर्ण होता है। आयोजन को लेकर उन्होंने संत निरंकारी समागम की समिति के सोनी कुमारी झुमरी तिलैया चंपा भाटिया रांची राजकुमार किरार रांची धन्यवाद देते हुए उपस्थित लोगों से सत्संग समागम में भाग लेने और श्रवण कर सत्संग से मिले उपदेश को जीवन में उतारने का आग्रह किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ नगर परिषद कमिटी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,वार्ड पार्षद 26 देवधारी महतो, प्रभात कुमार, संजीत शाह, दयानंद प्रसाद, मुखी रजरप्पा प्रोजेक्ट,अशोक चौहान मुखी, सतनारायण शाह, परमेश्वर करमाली,सहित रामगढ़ जिला एवं रांची जॉन के संत महापुरुष एवं बहनों के हजारों की संख्या में उपस्थित है।

हजारीबाग को वंदे भारत के बाद मिलने जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात

रामगढ़:- हज़ारीबाग लोकसभा के रेल कार्यों में एक और उपलब्धि जुड़ रही है। वंदे भारत के बाद क्षेत्र को अब इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। 12 सितम्बर को रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया जायेगा। इसका संचालन वाया जमुआ, धनवार, महेशपुर हाल्ट, कोडरमा, हज़ारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिलवे से होकर होगा।

सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हज़ारीबाग से इसकी शुरुआत को लेकर काफी समय से प्रयासरत थे। उनके प्रयासों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। 

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से लाखों यात्रियों को अत्यंत सुविधा होने वाली है। यात्री अब बस से भी कम किराये में यात्रा कर सकेंगे, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने की खबर से क्षेत्रवासियों में अपार ख़ुशी व उत्साह है। जनता इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री जी व अपने लोकप्रिय सांसद को कोटि-कोटि धन्यवाद दे रही है।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि संसदीय क्षेत्रवासियों की रेल संबंधी एक और मांग अब पूरी होने जा रही है। 12 सितम्बर को एक और ऐतिहासिक दिन हज़ारीबाग के इतिहास में दर्ज़ हो जायेगा। हमारा प्रयास यात्रियों के लिए सदैव हर बेहतर सुविधा सुनिश्चित करवाना रहा है। 

क्षेत्र में रेल संबंधी विभिन्न विकास कार्य जारी हैं। अमृत स्टेशन योजना से बरकाकाना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में रेल सेवाओं का परिदृश्य बदलेगा।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से लगातार मुलाकात कर क्षेत्र में रेल संबंधी कार्यों पर चर्चा कर रहा हूँ। इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत होना इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। मैं इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देता हूँ। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी का अनंत आभार व्यक्त किया।

मां भारती को परम वैभव पर पहुंचना है : रंजन फौजी

रामगढ़: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को जिला महामंत्री रंजन फौजी के नेतृत्व में बूथ संख्या 44 पर बूथ अध्यक्ष रवि सिंह, रामगढ़ कैंट मंत्री अजीत गुप्ता, जवाहर राय, तपन चक्रवर्ती, फनिंदर सिंह, सुमित दास, राजू गुप्ता, आकाश गुप्ता, नीरज सिंह, शैलेंद्र राय, पंकज दांगी, उपेंद्र साव, प्रमोद कुमार इत्यादि कार्यकर्ताओं के साथ सभी ने सुना।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रंजन फौजी ने कहा कि जिस तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान का चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करा इतिहास रच विकसित भारत का शंखनाद किया है, उसी तरह भारत के नागरिक अपने सनातन ज्ञान का उपयोग कर मां भारती को परम वैभव पर पहुंचने के लिए कृत संकल्पित हो। 

इस अवसर पर बूथ संख्या 44 के पन्ना प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं की भी बैठक हुई जिसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई।