/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz राँची: ईडी ने एसीबी से मांगी मनरेगा घोटाले में रिपोर्ट Ranchi
राँची: ईडी ने एसीबी से मांगी मनरेगा घोटाले में रिपोर्ट

राँची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चाईबासा में हुए 28 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से रिपोर्ट मांगी है. 

इसके लिए इडी के अधिकारियों ने एसीबी को पत्र लिखा है. इसमें मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, केस में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में दर्ज चार्जशीट और केस के अनुसंधान से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. 

उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट ने मंगलवार को मनरेगा घोटाले में इडी से जांच कराने का निर्देश दिया था.

रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनो ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बांधा रक्षा सूत्र

भाई बहन के अटूट प्यार, स्नेह और विश्वास का पावन त्योहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इस पावन पर्व पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की चचेरी बहन आशा सोरेन, संचला सोरेन एवं रेखा सोरेन ने भी मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधा तथा उनके स्वस्थ एवं लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपनी सभी बहनों को सहृदय आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री के पिता राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं माता रूपी सोरेन सहित अन्य परिजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

ओवैसी की सभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, ओवैसी को कहा क्या आप देश भक्त नही है: संजय सेठ

गिरिडीह के डुमरी में हो रहे हैं विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोबिन रिजवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद असदउद्दीन ओवैसी डुमरी पहुंचे थे। इस दौरान सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। इस मुद्दा को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले शख्स को बैठाया क्यों, क्या उनका कर्तव्य नहीं था कि उसे शख्स के खिलाफ एफआईआर करवाए। क्या वो एक देश भक्त नही है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे नारे लगाने वाले युवकों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहिए।

संजय सेठ ने मौजूदा हेमंत सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।सरकार भी ऐसे लोगों से मिली है। संजय सेठ ने कहा कि पिछले वर्ष 10 जून को हुए दंगे में शामिल लोगों को सरकार के द्वारा क्लीन चिट दे दी गई। ये झारखंड की सरकार सैयद का कानून लागू करना चाहती है। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं करती। यहां की सरकार पशु तस्कर करने वालो पर भी कोई कार्रवाई नहीं करती।

रांची के ओरमांझी में फिर तीन लोगो की आपसी विवाद की वजह से हुई हत्या

झारखंड की राजधानी रांची में आज गुरुवार को तीन लोगो की हत्या कर दी गई। यह घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

यह घटना रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद की वजह से 2 महिला और एक पुरुष की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार ओरमांझी थाना क्षेत्र में सूअर चराने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद तीन लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।

ओरमांझी के थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है, अब तक जो भी जांच में सामने आया है, उसके अनुसार सूअर चराने को लेकर ही गांव के दो परिवारों में विवाद चल रहा था। मृतकों में जनेश्वर बेड़िया, सरिता देवी और संजू देवी, के नाम की पुष्टि हुई है। मौके पर कई वरीय अधिकारी पहुंचे हुए हैं।

वही रांची के सांसद संजय सेठ ने इस घटना की दुख वक्त किया कहा राखी के दिन ऐसी घटना पीड़ा दायक है। साथ ही राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यहां पहले दिन से ही कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन हत्या नहीं हुई।

डुमरी उपचुनाव: बाबू लाल मरांडी आज करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित


डुमरी उपचुनाव नजदीक है. इसे लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ने ताकत झोंक दी है. इसी के तहत आज बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 

ये कार्यक्रम अपराह्न 12बजे आयोजित होगा. जबकि उससे पहले सुबह 11.30 बजे नवाडीह में भानु प्रताप शाही बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के स्थापना दिवस नौ दिसंबर को उत्कृष्ट मुखिया को किया जाएगा सम्मानित

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के स्थापना दिवस नौ दिसंबर को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के क्रियान्वयन और निगरानी में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. 

राज्य के सभी मुखिया को अपने दायित्वों के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से ही खाद्य आयोग ने राज्य के सभी जिलों के मुखिया को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. सभी जिलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने मंगलवार को आयोग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुखिया के चयन का मापदंड निर्धारित करने के लिए 23 अगस्त को आयोग कार्यालय बैठक हुई थी. इसमें कई संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थें. उन्होंने बताया कि विस्तृत विचार विमर्श के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया के चयन के लिए आठ मापदंड तय किये गये हैं.

पश्चिमी सिंहभूम: पति ने सिर पर मारा डंडा से, पत्नी की मौत,घटना सिंहभूम के आनंदपुर थाना क्षेत्र की

पश्चिमी सिंहभूम:  पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ना गांव के दाउद कंडुलना ने अपनी पत्नी सुगंती कंडुलना (35 वर्ष) की डंडे से मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर शाम की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी मंगलवार को आनंदपुर साप्ताहिक हाट गए थे. शाम को घर पहुंचने के बाद दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया. 

गुस्से में आकर पति ने घर का दरवाजा बंद करने वाली लकड़ी से सुगंती के सिर पर वार कर दिया. सुगंती बुरी तरह घायल हो गई. घटना की सूचना पर आनंदपुर पुलिस कुड़ना पहुंची और सुगंती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर ले गई. जांच के बाद चिकित्सकों ने सुगंती को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवयश्यक कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी पति दाउद कंडुलना को गिरफ्तार कर लिया गया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

  

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लाए. आप सभी स्वस्थ रहें, सुखी रहें और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं.

डुमरी उप चुनाव : मंगलवार 5 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, मतगणना 8 सितंबर को

राँची:- झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि 33 डुमरी विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निर्भीक मतदान कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी आवश्यक उपाय किये जा रहें है। साथ ही कहा कि इस दिशा में राजनीतिक दलों की भी सकारात्मक भूमिका अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष मतदान हेतु आधुनिक तकनीकों की मदद से पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है।  

सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्र, राज्य एवं जिला स्तर पर निगरानी रखी जायेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर बाहर की ओर भी एक कैमरा अधिष्ठापित किया जाएगा, जिससे मतदान परिसर में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके। वे आज धुर्वा स्थित अपने कार्यालय में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को 33 डुमरी विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान एवं मतगणना हेतु डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं । बताया कि 5 सितम्बर मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान के लिए समय निर्धारित है। मतगणना 8 सितंबर को गिरिडीह के पचम्भा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह 8 बजे से निर्धारित है। मतगणना हेतु 16 काउंटिंग टेबल पर कुल 24 राउण्ड की मतगणना की जानी है।

बैठक में श्री के. रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं द्वारा मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए पासबुक, श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ इन्सुरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्र/राज्य/पीएसयू/पब्लिक लिमिटिड कंपनी के सर्विस आईडी कार्ड, एमपी/एमएलए/एमएलसी द्वारा जारी किए गए ऑफिसियल आईडी कार्ड, यूडीआईडी कार्ड का वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस उपनिर्वाचन के सम्पूर्ण मतदान क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा । 

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के ऐसे पदाधिकारी जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता न हों वे इस दौरान उस क्षेत्र में न रहें। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को गिरिडीह एवं बोकारो जिला में ड्राई डे के रूप में घोषित किया गया है।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दिया



मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. मुख्यमंत्री ने कहा- आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर भी मैं सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जोहार करता हूं. 

वर्षों से सीमित संसाधनों के बावजूद खेल के क्षेत्र में झारखंड के हमारे मेहनती युवाओं ने पहचान बनायी है. जब से आपकी सरकार बनी है, खेल संरचनाओं को सुदृढ़ कर युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान कर रही है. आज खेल के विभिन्न क्षेत्रों में बेटे-बेटियां आगे बढ़ रहे हैं.

 मुझे खुशी है कि देश में पहली बार आयोजित होने वाली एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का ऐतिहासिक आयोजन भी जल्द ही रांची में होगा। इस अवसर पर सभी को पुनः हार्दिक बधाई और जोहार.