गया जिले के डोभी में नए ओपी का एसएसपी आशीष भारती ने किया उद्घाटन, पूर्व में की गई थी ओपी की मांग
गया : जिले के डोभी एवं बाराचट्टी थाने से अलग कर बहेरा ओपी थाना शुरू किया गया है। नए ओपी थाने का शुभारंभ बिहार के एसएसपी आशीष भारती सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बहेरा ओपी बहेरा गांव के पास डाक बंगला भवन में शुरू किया गया है।
हालांकि इस ओपी के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही भवन बनने के बाद बहेरा ओपी नया भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उद्घाटन के बाद एसएसपी ने छायादार पीपल का पौधा का वृक्षारोपण भी किया। इसके बाद स्टेशन डायरी इस ओपी के लिए प्रारंभ किया गया।
आशीष भारती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नए ओपी की स्थापना से अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी तथा नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ बहेरा ओपी के बगल में सोलर प्लांट को सुरक्षा की दृष्टि कोन से मदद मिलेगी।
वही एसएसपी ने बताया कि नए ओपी में डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली तीन पंचायत पचरतन, घोड़ाघाट एवं खराटी पंचायत से जुड़े गांवों को शामिल किया गया है। इस नए ओपी थाने में तीन पंचायत जिसमे ग्राम पंचायत पचरतन के पचरतन, बहेरा, कोठवारा, अमारुत, जमुनैया, छीनादोहर, बाडीकेवाल, इंदरपुर, बेलड़ीह, केवाल, शंकर बीघा, मोहन डीह, सोहन डीह, गणेश चक, पिपरहिया, सुल्तानपुर, बरवाडीह, सतमलिया एवं घोड़ाघाट पंचायत के घोड़ाघाट, हरदवन, पाठक बीघा, धरमपुर, गाड़ी जाम, केंदुआडीह, कोसमा, खरियात, रानी चक, पिड़रा, कोनिया, गोबरडीहा, तथा खराटी पंचायत के खराटी, बरिया, मुंशी चक, गाजी चक, सुगा सोत, लेम्बोगड़ा, गम्हरिया, गांगी, करण बीघा, किसौरीया, इनबोरवा, गोइठा मीठा, मसौधा, बनवासी, नावाडीह गांव को शामिल किया गया है।
पवन कुमार को इस ओपी थाने के प्रथम ओपी अध्यक्ष बनाया गया है। बहेरा ओपी को एक पुलिस वाहन व अन्य उपकरण उपलब्ध कराया गया है। एसएसपी ने कहा कि लोगों को हर संभव सुविधा, सुरक्षा प्रदान की जाएगी। डोभी एवं बाराचट्टी थाने से अलग कर एरिया की लगभग 40 हजार जनसंख्या को इस थाने में शामिल किया गया है। बतादें कि इस ओपी के माध्यम से डोभी चतरा सड़क मार्ग एनएच 99 बिहार एवं झारखंड राज्य को जोड़ती है, प्रतिबंधित शराब एवं अवैध बालू, चिप्स लदे ओवरलोड वाहन तथा नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी।
गया से महेंद्र कुमार
Aug 31 2023, 16:30