बेगूसराय में व्यक्ति की गोली मार कर हत्या:पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गया था दोस्त, परिजन बोले हत्या के कारण का पता नहीं
बेगूसराय में पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के चखब्बी गांव की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के विथान के रहने वाले रामचंद्र महतो के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रामचंद्र महतो पंजाब में रहकर ईंट भट्टे पर मुंशी का काम करते थे। लेकिन पिछले 1 वर्ष से बीमारी की वजह से वह अपने गांव में ही रह रहे थे।
10 वर्ष से थी दोस्ती
रामचंद्र महतो का बखरी थाना क्षेत्र के चखब्बी के रहने वाले सिबन महतो से तकरीबन 10 वर्षों से दोस्ती चली आ रही थी। परिजनों ने बताया कि 28 अगस्त को रामचंद्र महतो को सिबन महतो की पत्नी ने फोन कर बताया कि उनके तथा उनके पति के बीच कुछ विवाद हो गया है उसे सुलझाने के लिए आपकी आवश्यकता है। सूचना के बाद रामचंद्र महतो अपने दोस्त के विवाद को सुलझाने के लिए उसके घर पर पहुंच गए।
परिजन बोले गोली किसने और क्यों मारी पता नहीं
परिजनों के अनुसार गोली किसने और क्यों मेरी इस बारे में परिजनों को कुछ पता नहीं है। घटना के बाद रामचंद्र महतो को प्राथमिक इलाज के लिए विथान ले जाया गया था वहीं से परिजनों को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली । इसके बाद परिजन विधान पहुंचे एवं बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में रामचंद्र महतो की मौत हो गई। फिलहाल बखरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
बखरी थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षिक डीएसपी चांदनी कुमारी ने बताया कि पति-पत्नी के मामूली विवाद सुलझाने के लिए रामचंद्र महतो आए थे। तभी उसको गोली लग गई। गोली लगने से घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज क्रम में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 29 2023, 20:30