/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz *रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बच्चों ने लगाई राखी की प्रदर्शनी* Kanpur
*रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बच्चों ने लगाई राखी की प्रदर्शनी*

कानपुर।कंपोजिट विद्यालय मॉडल प्रेम नगर में विद्यालय के बच्चों ने स्वयं राखी बनाई तथा उसकी प्रदर्शनी लगाई प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर सुरजीत कुमार सिंह ने किया ।

इस अवसर पर जिला डीसी उषा दिवाकर बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम ने बच्चों से राखी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी बच्चों से राखी बनवाई तथा उनको उपहार दिए इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक संजय निगम रजनीश कुमार मनोरमा अलका त्रिपाठी मरियम जमीला तथा तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं ने भी बच्चों द्वारा तैयार की गई।

राखी लेकर उनका संवर्धन किया

*बरसात के मौसम में मधुमक्खियों का प्रबंधन आवश्यक: जगदीश किशोर*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देश के क्रम में आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को विश्वविद्यालय के थरियांव स्थिति कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ जगदीश किशोर ने बताया कि बरसात के मौसम में मधुमक्खियों के शत्रु एवं उनका प्रबंधन करना नितांत आवश्यक होता है।

उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के प्रमुख शत्रु ततैया,चीटियां,छिपकली, मेंढक,गिरगिट एवं चीटियां इत्यादि हैं। डॉक्टर जगदीश ने बताया कि वर्षा ऋतु में पतंगा कीड़ा मधुमक्खियों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इन के प्रकोप से ग्रसित मौन वंश कमजोर पड़ जाते हैं। छत्तों में जाले लग जाने से रानी मक्खी अंडे देना बंद कर देती है।

इसके नियंत्रण के लिए सल्फर या एथिलीन डाई ब्रोमाइड से धूमन कर दें। इसी प्रकार डॉ जगदीश किशोर ने बताया कि बरसात के मौसम में चीटियों की रोकथाम के लिए मौन ग्रह के पायों को पानी भरी प्यालियों में रखें तथा बक्सों के आसपास जगह को साफ सुथरा रखें यदि चीटियों ने कॉलोनी बना ली हो तो उसे नष्ट करने दें।

डॉक्टर जगदीश ने बताया कि मधुमक्खियों को बरसात के समय हरी चिड़िया भी नुकसान पहुंचाती है उन्होंने बताया कि बक्से जहां रखे हो वहां पर पेड़ पर चिड़ियों को न बैठने दें।

उन्होंने कहा कि बरसात में बर्र मौन ग्रहों से बाहर आ जाती मधुमक्खियों को अपना शिकार बनाती हैं इसके लिए बर्र के छत्तो का पता कर नष्ट कर देना चाहिए। डॉक्टर जगदीश किशोर ने कहा कि बरसात में इन बातों का ध्यान रखने पर मौन पालक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं।

*आईसीएआर (अटारी) की वैज्ञानिक ने किया कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर प्रक्षेत्र व गांव का किया भ्रमण*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर आज आई सी ए आर अटारी की नव नियुक्त पशु पालन वैज्ञानिक डॉ सीमा यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम संबंधित गांव औरँगाबाद पर भी भ्रमण कर कृषको से कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर उनका प्रभाव जाना।

डॉ सीमा ने कृषको से पशुपालन संबंधी जानकारी ली। इसके साथ ही डॉ सीमा ने पशुपालको से पशुओं के फीडिंग प्रक्टिसेस की संपूर्ण जानकारी ली ।

डॉ सीमा ने कृषि विज्ञान की गतिविधियां देख कर व कृषको के बीच कृषि विज्ञान केंद्र का इतना प्रभाव देख कर संतोष व्यक्त किया। डॉ सीमा ने केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने सभी प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण कराया।

साथ में केंद्र के समस्त वैज्ञानिक डॉ खलील खान, डॉ राजेश राय, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शशि कांत व डॉ निमिषा अवस्थी इत्यादि रहे।

*कानपुर न्यायालयों में रक्षाबंधन अवकाश 31 अगस्त को:-प.रवीन्द्र शर्मा, अध्यक्ष द लायर्स एसोसिएशन*

कानपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर पूर्व में अवकाश 30 अगस्त को घोषित हुआ था किंतु मूहुर्त के अनुसार रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जायेगा । 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर अवकाश के लिए लायर्स एसोसिएशन तथा बार एसोसिएशन द्वारा रक्षाबंधन अवकाश 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त की जाए जिसपर जनपद न्यायाधीश ने हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए रक्षाबंधन अवकाश 31 अगस्त को घोषित कर दिया है।अब कानपुर नगर न्यायालयो में 31अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश रहेगा।

*सपा ने पुलिस उत्पीड़न के कारण जान गंवाने वाले दिनेश भदौरिया के परिवार के लिए एक करोड़ का मुआवजा मांगा*

कानपुर।आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पुलिस उत्पीड़न में जान गंवाने वाले कानपुर के लालुपुर ग्राम थाना सचेंडी निवासी आढ़त व्यापारी दिनेश भदौरिया के निवास पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल भेजा जिसने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।

थाना सचेंडी निवासी दिनेश भदौरिया की माता सुशीला देवी,पत्नी,बेटे शिबू और भाई सौरभ ने आज बताया की अराजक तत्वों द्वारा जमीन कब्जे की साजिश में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की हनुमंतविहार थाने की पुलिस शमिल रही और इस ही कड़ी में 16 अगस्त को आढ़त व्यापारी दिनेश भदौरिया को थाना हनुमंतविहार में बुलाया गया और अंदर कमरे में ले जाकर उनको पुलिस द्वारा मारा पीटा गया और धमकाया भी गया जिसके बाद दिनेश भदौरिया की जान चली गई।

तड़पते वक्त मौजूद पुलिस कर्मी ने दिनेश को कहा की नौटंकी कर रहे हो।चौकी प्रभारी अशोक कुमार समेत 7 लोग पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ पर अभी तक चौकी प्रभारी गिरफ्तार नहीं हुआ।

परिजनों ने बताया की भाजपा के नेता और प्रशासन के अधिकारी कई आश्वासन दे गए पर एक भी पूरा नहीं किया।अभी तक दरोगा गिरफ्तार नहीं हुआ।माता सुशीला देवी ने बताया की फर्जी मुकदमे लादे गए और एक मुकदमे

में तो एक मृतक राम गोपाल परिहार का नाम डाल दिया गया जिनकी मृत्यु 1 साल पहले हो चुकी है।

आप इस ही समझ सकते हैं की पुलिस कैसे काम कर रही है और किस हद तक भू माफियाओं की मदद के लिए निर्दोष लोगों का उत्पीड़न कर रही है।प्रतिनिधि मंडल में मौजूद सपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यूपी विशेषकर कानपुर पुलिस उत्पीड़न के कारण व्यापारियों की हत्या के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है।

मनीष गुप्ता,बलवंत सिंह,दिनेश भदौरिया की पुलिस उत्पीड़न के कारण मौत से स्पष्ट है की व्यापारी इस सरकार में आतंक और भय में जी रहा है।सपा के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव लाखन सिंह यादव,पूर्व विधायक राम प्रकाश कुशवाहा,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला,कानपुर महानगर अध्यक्ष फजल महमूद,कानपुर देहात अध्यक्ष अरुण कुमार राजा,व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर ग्रामीण व्यापार सभा अध्यक्ष रवि सिंह,विनय कुमार, आदि मौजूद रहे।

प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मुलाकात कर उनको आश्वासन दिया की समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव उनके साथ हैं।प्रतिनिधि मंडल ने परिवार के लिए 1 करोड़ मुआवजे,पत्नी के लिए नौकरी,सभी आरोपितों की गिरफ्तारी,फास्ट ट्रैक सुनवाई और बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग से व्यवस्था की मांग करी।प्रतिनिधि मंडल ने कहा की बहुत जल्द कानपुर के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।

*एससी एसपी योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय गोभी वर्गीय सब्जियों की उत्पादन तकनीकी एवं विपणन पर कृषक प्रशिक्षण का समापन*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर द्वारा ग्राम अरशदपुर विकासखंड मैथा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने किसानों को गोभी वर्गी सब्जियों के उत्पादन तकनीक एवं उसका विपणन विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि गोभी वर्गीय सब्जी में विशेष कर फूलगोभी एवं पत्ता गोभी का विशिष्ट स्थान है।

शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आवश्यक पोषक तत्व जैसे विटामिन ए एवं सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट एवं अन्य खनिज पदार्थ की पूर्ति फूलगोभी एवं पत्ता गोभी से हो जाती है।जो संतुलित आहार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि किसान भाई इस फसल की उत्पादन तकनीक को अपनाकर अपनी आमदनी कम लागत में बढ़ा सकते हैं।

इस मौके पर पशुपालन वैज्ञानिक डॉक्टर शशिकांत ने किसानों को संबोधित किया कि फूलगोभी के फूल को काटकर बेचने के बाद बचा हुआ पत्ता एवं डंठल पशुओं के लिए सस्ता एवं पौष्टिक चारा के रूप में प्रयोग कर सकते है।

जिसमें विटामिन एवं मिनरल भरपूर मात्रा में पाया जाता है।जिससे दुधारू पशुओं का दूध बढ़ जाता है।

कार्यक्रम में मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने बताया कि किसान फूल गोभी फसलों की खेती के लिए खेत में दो माह पहले फलीदार हरी खाद वाली फसलें उगाए।इसके बाद 30 टन गोबर की खाद और वर्मी कंपोस्ट, नीम की खाली के साथ प्रयोग किया जाए तो गोभी वर्गी फसलों की खेती की पैदावार भरपूर मात्रा में होती है।यदि गोभी की फसल को किसान भाई अगेती फसल के रूप में लें तो अधिक मुनाफा होगा।

यह बात डॉ राजेश राय ने प्रशिक्षण के दौरान कहीं।गृह वैज्ञानिक डॉ निमिषा अवस्थी ने किसानों को बताया कि गोभी के विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किया जाते है। यदि समूह की महिलाएं अचार को तैयार कर बाजार में समूह के माध्यम से विक्रय करें तो महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान लगभग 40 किसानों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। गांव के प्रगतिशील किसान देशराज भारती और राजेश कुमार कठेरिया ने और किसानों को प्रशिक्षण लेने के लिए आग्रह किया

*किशोरी से दोस्ती कर धर्मांतरण का बनाया दबाव, गिरफ्तार*

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में साथ काम करने वाले युवक ने अपना नाम बदलकर किशोरी से दोस्ती कर इसके बाद प्रेम जाल में फंसकर दुष्कर्म किया। सच्चाई सामने आने पर किशोरी ने जब विरोध किया तो युवक ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पनकी क्षेत्र निवासी किशोरी डेढ़ वर्ष पहले एक फैक्ट्री में काम करती थी। यहीं काम करने वाले युवक से दोस्ती हुई। उसने अपना नाम राहुल बताया था। राहुल उसे दबौली स्थित अपने किराये के कमरे पर ले गया और उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।विरोध करने पर राहुल ने शादी का झांसा देकर उसे शांत कर दिया।

कुछ माह बाद उसके मोबाइल पर रुखसार नाम की महिला ने फोन कर राहुल को अपना पति जहीर खान बताया। किशोरी ने विरोध किया तो धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

*मण्डलायुक्त ने शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों का कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यो की समीक्षा बैठक*

कानपुर | मण्डलायुक्त अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी की उपस्थिति में कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से कानपुर शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों का कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों को समीक्षा आयुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर के मुख्य प्रवेश मार्गो के सौन्दर्यीकरण के संबंध में बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिये गये लखनऊ-जाजमऊ तथा झांसी-इटावा मार्ग से कानपुर नगर की ओर आने वाले प्रवेश मार्ग पर समुचित साइनेज बोर्ड निर्धारित मानकों एवं कलर कोड के अनुरूप लगाये जाने हेतु एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को निर्देशित किया।

आयुक्त द्वारा लखनऊ-जाजमऊ प्रवेश मार्ग पर नमूने के रूप में कराई गई फसाड पेंटिंग की समीक्षा करते हुए स्टेक होल्डर्स द्वारा चयनित सैंड स्टोन कलर को समस्त प्रवेश मार्ग में कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जाजमऊ प्रवेश द्वार से पुरानी चुंगी तक के मार्ग का प्रस्तावित लेआउट नगर निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़कों के चौड़ीकरण कराए जाने तथा पाथवे आदि के रूप में विकसित करने हेतु मार्ग का सीमानिर्धारण यथाशीघ्र करा दिया जाए।

कुछ प्रमुख टेनरीज एवं उद्योगों को चिन्हित कर उनको अपने फ्रंट साइड में डिजाइनर फसाट पेटिंग कराए जाने हेतु प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए गए। इस हेतु आर्किटेक्ट द्वारा तैयार की गई विभिन्न डिजाइन एवं विकल्पों का अवलोकन किया गया।

कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा द्वार के ट्रैफिक आइलैंड एवं क्षैतिज उद्यान पर वृक्षारोपण एवं लैंडस्केपिंग कराते हुए सुव्यवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य अभियंता, केस्को को निर्देशित किया गया कि विद्युत तारों को भूमिगत एवं सुव्यवस्थित कराने जाने के लिए यूटिलिटी सिफ्टिंग हेतु केस्को द्वारा आगणन तैयार कर शीघ्र नगर निगम को प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिये गये कि प्रवेश-निकास प्वाइन्ट पर समुचित होनी चाहिए एवं चौराहें पर अनावश्यक लगे हुये होर्डिंग्स बैनर को हटाते हुये इसे ट्रैफिक आई-लैण्ड की तरह विकसित करें।

स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया के वाहनों को वेयर हाउस गेट से एंट्री कराकर वाहनों की पार्किंग परिसर के अंदर कराई जाए। साथ ही भौती से पनकी मोड तक सड़क का चौड़ीकरण मीडियन के निर्माण हेतु आवेदन तैयार कर शासन को भेजने हेतु अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

उपरोक्त कार्यो हेतु नगर निगम, के0डी0ए0, एन0एच0ए0आई0, केस्को, पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों की बनाई गई संयुक्त टीम द्वारा सौन्दर्यीकरण हेतु कार्य योजना तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0, सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व महिलाओं को दिया गया राखी बनाने का प्रशिक्षण*

कानपुर।रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं।

बहनें बाजार से राखी खरीद कर बांधती हैं जो 10 रुपये से शुरू होकर 200-500 रुपये तक की होती हैं। अगर एक घर में 2 राखी भी खरीदा जाए तो कम से कम 25-30 रुपये का खर्च होता है जबकि अगर हम 25-30 रुपये का समान लगाएं तो कम से कम 20 राखी घर पर ही बना लेंगे।

इसी विचार पर गांव का पैसा गांव में और घर का पैसा घर में को सार्थक करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर, कानपुर देहात द्वारा ग्राम रुदापुर विकासखंड मैथा में गृह वैज्ञानिक डॉ तीन दिवसीय निमिषा अवस्थी ने राखी बनाने का प्रशिक्षण का आयोजन किया डॉ अवस्थी ने रेशम, कलावा मैक्रम के धागो से राखी बनाना सिखाया।

डॉ अवस्थी ने राखी में मोती मूंगा लगाने के साथ सब्जी के बीजो का प्रयोग कर राखी बनवाई। डॉ निमिषा ने कहा की राखी सिर्फ एक दिन बंधती है और फिर इधर उधर पड़ जाती है जिससे उसमें लगे प्लास्टिक के मूंगा मोती नालियों में जाकर प्रदूषण बढ़ाते है, और सब्जियों के बीज भी रंगीन और सुंदर होते है तो अगर हम मूंगा मोती की जगह बीजों का प्रयोग करते हैं तो यह हरियाली बढ़ाने का कार्य करेंगे।

प्रशिक्षण में चन्द्रकांती, उषा, शिवकन्या समेत कुल 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र में संचालित निकरा परियोजना के शोध सहायक श्री शुभम यादव भी उपस्थित रहे ।

*सीएसए कृषि अभियंत्रण कॉलेज के पूर्व छात्र शिवी पटेल चंद्रयान 3 की ऑपरेशन टीम की रहे सदस्य*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा संचालित

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा के अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा ने बताया कि कॉलेज के पूर्व छात्र शिवी पटेल चंद्रयान 3 के सक्रिय सदस्य रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिक्षकों और विद्यार्थियों ने चंद्रयान –3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखा।

चंद्रयान टीम के ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व मिशन की सफलता पर अधिष्ठाता महोदय ने अवगत कराया कि इस अभियान में महाविद्यालय का पूर्व छात्र कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के 2011 में पासआउट इंजीनियर शिवि पटेल पुत्र श्री श्याम लाल सिंह, दिनांक 15 मई 2017 से इसरो में साइंटिस्ट एस डी के पद पर कार्यरत है इंजीनियर पटेल चंद्रयान–3 के लैंडिंग टीम में लेडर वन सॉफ्टवेयर सिमुलेशन टीम के हिस्सा रहे हैं यान को चंद्रमा पर उतारने हेतु इस भाग की मुख्य भूमिका होती है।

भारत की इस उपलब्धि में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर इटावा के छात्र द्वारा दिए गए योगदान के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करते हुए यहां के छात्रों में एक असीम ऊर्जा का संचार हुआ है।

इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह जी ने छात्र को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

तथा अधिष्ठाता से वार्ता करके इस महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुके इस मेधावी छात्र इंजीनियर शिवि पटेल को बुलाकर सम्मानित करते हुए अध्यनरत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं।